Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2022 खाद्य सुरक्षा योजना

RAJEXAMNEWS.COM पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏
WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Follow Now

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2022 खाद्य सुरक्षा योजना : राजस्थान सरकार मध्यवर्गीय और गरीब परिवार के लिए समय समय पर सरकारी योजनाएं लागू करती रहती है। इनमें से ही एक सरकारी योजना “Rajasthan Khadya Suraksha Yojana” के बारे में आज हम आपको बतायेंगे। राजस्थान सरकार ने इस योजना को कुछ समय पहले आवेदन लेना बंद कर दिया था। लेकिन सरकार ने 16 सितंबर को पोर्टल दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। गहलोत सरकार ने घोषणा कि है इस बार लगभग 10 लाख परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। बहुत सारे लोगों को इस योजना के बारे में पता नहीं होता है और वे योजना का लाभ भी सही प्रकार से नहीं ले पाते हैं।

राष्ट्रीय आवास सुरक्षा योजना में जोडने की तारीख न्यू तारीख नोटिस : Click Here
इसलिए आज हम बताने वाले हैं कि राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना क्या है, राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्रता, लाभ, और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Highlight

विभाग राजस्थान खाद्य विभाग
योजना खाद्य सुरक्षा योजना
वर्ष 2022
केटेगरी सरकारी योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in

खाद्य सुरक्षा योजना का उद्देश्य

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana को राजस्थान के गरीब नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। जो लोग अपने परिवार के लिए दो वक्त का खाने भी नहीं जुटा पाते हैं या जिनकी आय बहुत कम होती है ऐसे परिवारों के लिए इस योजना को आरंभ किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में गरीब खत्म करना है। और कोई भी परिवार भूखा न सोए। आइए आगे जानते हैं कि khadya suraksha Yojana के लिए पात्रता क्या हैं।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2022 खाद्य सुरक्षा योजना
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2022 खाद्य सुरक्षा योजना

यह भी देखे>>>

खाद्य सुरक्षा योजना पात्रता

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता मानदंड को पूरा करना होता है। जो निम्न प्रकार हैं

  • खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास नरेगा का कार्ड होना चाहिए।
  • यदि आपको पास श्रमिक कार्ड हैं तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।
  • या आप सरकारी का किसी भी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो आप खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र मानें जाएंगे।

खाद्य सुरक्षा विभाग का लाभ

rajasthan khadya suraksha yojana में आपके परिवार का चयन होने के बाद आपको बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लग जाता है। इसके अंतर्गत आपके परिवार को राशन वितरण केन्द्र से केवल 2 रुपए प्रति किलो गेहूं दिए जाएंगे। और इसके साथ ही राशन की सभी जरूरी चीजें भी आपको दी जाती है। इस योजना में परिवार के बालक बालिकाओं को छात्रवृत्ति का लाभ भी मिल सकता है।

खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जुड़वाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की भी जरूरत होती है। यह सभी जरूरी दस्तावेज कि लिस्ट हमने निचे दे रखी है।

  • राशनकार्ड
  • चालू मोबाइल नम्बर
  • मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार के आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मनरेगा कार्ड आदि
  • जन आधार कार्ड

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Registration

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करने का सबसे आसान तरीका हमने यहां चरण दर चरण बताया है। इसको दोहराकर आप भी आवेदन कर सकते हैं।

  • खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
    यहां आपको खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ा लिंक दिखाई देगा , इस लिंक पर क्लिक करके rajasthan khadya suraksha yojana Form को डाउनलोड कर लें ।
  • अब इस आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक भरना शुरू करने और इसमें पूछीं गई सभी जरूरी जानकारी भर दें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज की एक एक प्रतिलिपि भी इस आवेदन पत्र के साथ लगा दें।
  • अब आप किसी भी नजदीकी ई मित्र सेंटर पर जाकर इस आवेदन पत्र को आगे कि प्रक्रिया के लिए दे।
  • यह सब करने के कुछ समय बाद ही आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना कि लिस्ट में जुड़ जाएगा।

Rajasthan Khadya Suraksha List

यदि आपने भी खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन किया था और अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं। rajasthan khadya suraksha list में नाम देखने का सबसे आसान तरीका हमने निचे बताया है, इसका देखकर आप भी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

  • खाद्य सुरक्षा योजना कि लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां पर आपको लिस्ट डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करके के बाद आपके मोबाइल पर लिस्ट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
  • अब इस लिस्ट को खोले और सर्च बटन पर क्लिक करके अपना नाम टाइप करें।
  • और अंत में खाद्य सुरक्षा योजना की लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

खाद्य सुरक्षा योजना हेल्पलाइन नंबर

राजस्थान सरकार ने rajasthan khadya suraksha yojana 2022 दोबारा शुरू करने के साथ ही इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर बात करके आप जानकारी ले सकते हैं। यदि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो भी आप इस नम्बर पर बात करके समाधान पा सकते हैं। राजस्थान खाद्य सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 0141-2227352 हैं।

Important Links

NFSA Khadya Suraksha Yojana New Notice Click Here
NFSA Khadya Suraksha Yojana Apply online Click Here
NFSA Khadya Suraksha Yojana Status Check Click Here
Official Website Click

FAQ

Q. खाद्य सुरक्षा की साइट कब खुलेगी 2022?

Ans: खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट दोबारा आवेदन करने के लिए 19 सितंबर 2022 से खोल दी गई है।

Q. खाद्य सुरक्षा की पात्रता क्या है?
Ans: खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए और इसके साथ ही आप राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी होना भी जरूरी है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने बताया है कि खाद्य सुरक्षा योजना क्या है। इसका क्या उद्देश्य है। और rajasthan khadya suraksha yojana 2022 में आप किसी प्रकार से आवेदन कर सकते हैं, पात्रता और लाभ इस सभी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। यदि आपके पास इसके अलावा भी और सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमें आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी। और आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ ही शेयर कर सकते हैं।

30 thoughts on “Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2022 खाद्य सुरक्षा योजना”

  1. Thanks for the sensible critique. Me & my neighbor were just preparing to do some research about this. We got a grab a book from our area library but I think I learned more clear from this post. I am very glad to see such fantastic information being shared freely out there.

  2. With the whole thing that seems to be building inside this subject material, many of your points of view are relatively stimulating. However, I beg your pardon, but I do not give credence to your whole theory, all be it radical none the less. It appears to me that your comments are not entirely rationalized and in actuality you are generally your self not completely convinced of the point. In any case I did take pleasure in looking at it.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top