Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare इन 5 तरीकों से करे घर बैठे वॉटर आईडी आधार से लिंक : नमस्कार साथियों उम्मीद करता हूं आप अच्छे होंगे ! यदि आप भी मतदाता हुआ और आपके वोटर आइडी कार्ड बना हुआ है तो सरकार ने आपके लिए नया नोटिस जारी किया है । आपको बता दे कि सभी मतदाताओं को अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है। नीचे वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के विभिन्न प्रोसेस के बारे में संपूर्ण जानकारी दी हुई है , यदि आप भी अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते है तो नीचे दिए हुए किसी एक प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से घर बैठे वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करवा पाएंगे ।
Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare
आप घर बैठे वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हो । भारत सरकार सभी वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए अभियान चला रही है । इसका मुख्य उद्देश्य वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने पर इलेक्टोरल रोल में डुप्लीकेसी को रोका जा सकेगा। इससे चुनावों में होने वाली धांधली को कम किया जा सकेगा । हालांकि सरकार ने सभी को लिंक करवाने के लिए बाध्य नहीं किया है ना ही किसी पर कोई दबाव डाल रही है। वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करवाना स्वैच्छिक है। नीचे विभिन्न प्रोसेस बता रखे है , जिनमे से किसी एक को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे आधार कार्ड से वोटर आईडी को लिंक कर सकते है।
यह भी पढ़े :
अब घर बैठे 5 मिनट में बनाएं जन आधार कार्ड, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस [ बिल्कल फ्री ]
घर बैठे करिए वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक, जानिए प्रोसेस
नए कानून से साफ हो गया कि अब बाकी के दस्तावेजों की तरह हमारी वोटर आईडी भी आधार से लिंक होगी । ऐसे में हमें यह जरूर जानना चाहिए कि दोनों कागजात को लिंक करने का प्रोसेस क्या है । किन-किन तरीके से दोनों कागजातों को जोड़ा जा सकता है । हम यहां जानेंगे कि ऑनलाइन, एसएमएस, फोन और ऑफलाइन आधार-वोटर आईडी को कैसे लिंक कर सकते हैं । नीचे सभी प्रोसेस को विस्तार से समझाया हुआ है।

NVSP पोर्टल से वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रोसेस
आप सभी को जानकारी होगी की राष्ट्रीय मतदाता सेवा के लिए डिपार्टमेंट का खुद का ऑफिशियल वेबसाइट भी है यदि आपको मालूम नही है तो राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल – http://www.nvsp.in है जिस पर आप आवेदन या वोटर आईडी को संशोधन के साथ आधार से वोटर आईडी को लिंक भी कर सकते है। राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से वोटर आईडी को आधार से लिंक करने हेतु नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले http://www.nvsp.in पर विजिट करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- फिर इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करें।
- जैसे राज्य, जिला, व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम दर्ज करें ।
- एक बार जब आप इन सभी विवरणों को भर देते हैं, तो सर्च बटन पर क्लिक करें।
- यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सरकारी डेटाबेस से मेल खाती है, तो विवरण दिखाई देगा ।
- फ़ीड आधार नंबर पर क्लिक करें , यह विकल्प आपकी स्क्रीन के बाईं ओर होगा ।
- एक बार जब आप वहां क्लिक करते हैं, तो एक पॉप-अप पेज दिखाई देगा जहां आपको अपना नाम भरना होगा जैसा कि आधार कार्ड, आधार संख्या, मतदाता पहचान संख्या, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और / या रजिस्टर्ड ईमेल पते में दिया गया है ।
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें ।
स्क्रीन पर एक संदेश दिखाई देगा जिसमें कहा जाएगा कि आधार को वोटर आईडी से जोड़ने के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक रजिस्टर हो गया है ।
Aadhar Card ko Voter Card Link Kare Voter Helpline App Se
जैसा की हमने आपको ऊपर के पैराग्राफ में बताया कि राष्ट्रीय मतदाता सेवा के लिए डिपार्टमेंट का खुद का ऑफिशियल वेबसाइट है , उसके साथ ही एनवीएसपी का खुद का मोबाइल ऐप भी है जो प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हो। वोटर आईडी कार्ड को वोटर हेल्पलाइन एप की सहायता से भी लिंक किया जा सकता है । वोटर आईडी कार्ड को वोटर हेल्पलाइन एप से लिंक करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले Voter Helpline App को डाउनलोड करें (Google Pay Store से डाउनलोड कर सकते हैं) ।
- यहां पर (Language) भाषा > Get Start पर क्लिक करना है ।
- होम पेज पर Voter Registration पर क्लिक करना है ।
- अब आपको यहां पर Electoral Authentication Form (Form 6B) पर क्लिक करें ।
- इसके बाद यहां पर नीचे Let’s Start पर क्लिक करें ।
- यहां पर मोबाइल नंबर दर्ज करें और SEND OTP पर क्लिक करें ।
- प्राप्त OTP दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें ।
- यदि आपके पास वोटर कार्ड नंबर हां तो Yes Have Voter ID number को select करे अथवा No Don’t Have Voter ID Number को Select करें और Next पर Click करे ।
- यहां पर Voter Card Number दर्ज करें फिर अपने राज्य का नाम Select करें और Proceed पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपकी पूरी जानकारी दिखेगी नीचे Next पर क्लिक करना है ।
- यहां पर Aadhar Number, Mobile Number, Email Id और Place दर्ज करें फिर Done पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने Preview Page पेज ओपन होगा जिसमें दर्ज की गई सभी चेक कर ले और Confirm पर क्लिक करें ।
- अंत में आपको Reference number प्राप्त होगा जिसको कहीं नोट करके रख ले ।
SMS के जरिए वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे Quick Steps
केंद्र सरकार ने सभी को ध्यान में रखते गए एसएमएस सर्विस को भी शुरू किया है जिसके अंतर्गत कोई भी बिना एंड्रॉयड मोबाइल के भी अपनी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकता है । वोटर आइडी को एसएमएस के जरिए आधार कार्ड से लिंक करने हेतु नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले अपने फोन पर SMS टेक्स्ट मैसेज ओपन करें।
- इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें 👇
- <Voter Id Number> <Aadhar Number>
- 166 या 51969 नंबर पर एसएमएस भेजें ।
- उसके बाद आधार एवं वोटर आईडी को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
- जैसे जैसे विकल्प पूछता है उसकी जानकारी लेते और आगे बढ़े ।
- इस प्रकार आप मोबाइल sms से भी वोटर आइडी को आधार से लिंक कर पाएंगे ।
कॉल सेंटर से वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे
यदि आप वोटर आईडी को आधार से लिंक ऑनलाइन या एसएमएस से नहीं करना चाहते है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके भी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है । हेल्पलाइन 1950 नंबर पर फोन करने के बाद में क्लाइंट द्वारा पूछी गई जानकारी को क्लाइंट को सही से दे जिससे आप वोटर आईडी को आधार से लिंक कर पाए।
बूथ लेवल ऑफिसर या बीएलओ के माध्यम से ऐसे लिंक करें
वोटर आईडी को ऑफलाइन आधार कार्ड से यदि आप लिंक करवाना चाहते है तो आप ऑफलाइन फॉर्म जमा करवाकर भी करवा सकते है। हालांकि हमने ऊपर विभिन्न ऑनलाइन वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी आपको दी है ऑनलाइन भी करवा सकते है । यदि आप ऑफलाइन लिंक करवाना चाहते है तो आप अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर BLO से संपर्क कर सकते हैं और बीएलओ से आवेदन फॉर्म लेकर उसे भरकर, लिंक करवा सकते हैं।
- आधार कार्ड- वोटर ID अपने नजदीकी बूथ लेवल के ऑफिस से संपर्क करें और लिंकिंग के लिए आवेदन लें।
- आवेदन पत्र भरें और बूथ लेवल के अधिकारी या बीएलओ के पास में जमा करें।
- फार्म में भरी गई सारी जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा और फिर बूथ ऑफिसर एडिशनल वेरिफिकेशन के लिए आपके लोकेशन पर आएगा।
- एक बार वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आधार और Voter ID को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उम्मीद करता हूं की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी अच्छी लगी होगी । यदि आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला या आप वोटर आईडी को आधार से घर बैठे लिंक कर पाए है तो इस पोस्ट को सभी फ्रेंड्स सर्किल में अवश्य शेयर करे ।
Important Links
Voter ID ko Aadhar Card se Link | Click Here |
Voter Helpline App Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
क्या वोटर आईडी को आधार से घर बैठे लिंक किया जा सकता है ?
हां, वोटर आईडी को आप घर बैठे आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।
Voter ID Card ko Aadhar Card से लिंक कैसे करें?
वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की विभिन्न प्रक्रियाओं की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक पर दिया गया है।
Must Read>>>
- Kota University Time Table 2023 UOK BA, BSc, BCom Time Table 2023 कोटा यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम का टाइम टेबल जारी , यहां से डाउनलोड करें
- JNVU Admit Card 2023 जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम के एडमिट कार्ड जारी , यहां से डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
- SSC New Exam Calendar 2023 pdf download एसएससी ने जारी किया 2023 के लिए नया परीक्षा कैलेंडर यहां से डाउनलोड करें नोटिस
- Rajasthan SET Answer Key 2023 राजस्थान स्टेट एबिलिटी टेस्ट की आंसर की जारी , यहां से डाउनलोड करें
- RTE Rajasthan School Admission Form 2023 राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चो को फ्री में पढाएं, यहां से करे आवेदन
I have linked Voter ID and aadhar by using Voter helpline application,
I have reference no. Also…but it’s not yet showing status as accepted. I submitted on 2nd August so can you tell me how much time it will take to show it as verified or accepted?
Wait
Absolutely written articles, appreciate it for information .
Hi my loved one! I want to say that this article is awesome, great written and include approximately all vital infos. I would like to see extra posts like this .
Do you mind if I quote a couple of your articles as long asI provide credit and sources back to your website?My blog site is in the very same niche as yours and my users would certainly benefit from some of the information you present here.Please let me know if this okay with you. Thanks!
I am just commenting to make you understand of the superb experience my cousin’s daughter developed browsing your web site. She mastered so many issues, which include what it is like to have an amazing teaching spirit to make the mediocre ones clearly fully understand a variety of very confusing issues. You really surpassed our own expectations. Thank you for presenting such interesting, dependable, revealing not to mention cool guidance on your topic to Kate.
I think you have noted some very interesting details, thankyou for the post.
My spouse and I stumbled over here from a different web address and thought I might check things out. I like what I see so now i am following you. Look forward to looking at your web page yet again.