अब घर बैठे 5 मिनट में बनाएं जन आधार कार्ड, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस [ बिल्कल फ्री ]

RAJEXAMNEWS.COM पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏
WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Follow Now

अब घर बैठे 5 मिनट में बनाएं जन आधार कार्ड, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस [ बिल्कल फ्री ] : राजस्थान में जन आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज के रूप में माना जाता है । राजस्थान में सभी योजनाओं का लाभ जन आधार कार्ड के आधार पर लोगों को दिया जाता है । बहुत से लोगों ने अभी भी जन आधार कार्ड नहीं बनाया है और वे योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं , उनको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है वह घर बैठे बिना किसी दफ्तर जाए 5 मिनट में जन आधार कार्ड बना सकते हैं । जन आधार कार्ड बनवाना काफी सरल है नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी हुई है उसको फॉलो करके आप घर बैठे जन आधार कार्ड बनवा सकते हैं और तुरंत रसीद प्राप्त कर सकते हैं ।

अब घर बैठे 5 मिनट में बनाएं जन आधार कार्ड, यहां देखें स्टेप

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana Benefits

जन आधार कार्ड के अर्न्तगत आने वाली योजनाओं की जानकारी नीचे दी जा रही है यह सभी योजनाएं जन आधार कार्ड पर Based है ।

  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना
  • बेरोजगार भत्ता
  • राजस्थान राज्य गंगानगर चीनी मिल
  • ई-पीडीएस
  • देवनारायण बालिका विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना
  • देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
  • मुख्यमंत्री संबल विधवा/परित्यागता बी एड योजना
  • रोजगार सृजन योजना
  • श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाली सभी योजनाएं
  • अनुप्रति योजना
  • आयुष्मान भारत महात्मा गॉंधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
  • जननी सुरक्षा योजना (JSY)
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना (RSY)
  • आशा सहयोगिनी प्रोत्साहन योजना
  • सिलिकोसिस रोगी का अनुदान संवितरण
  • राजनीर योजना
  • विकेंद्रीकृत खरीद योजना
  • स्वच्छ भारत मिशन
  • पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति के बच्चों के लिए देय छात्रवृत्ति जो स्वास्थ्य से संबंधित व्यवसायों की सफाई से संबंधित हैं
  • कारगिल युद्ध में शहीद या स्थायी विकलांग सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना
  • भूतपूर्व सैनिकों की प्रतिभाशाली बेटियों के लिए छात्रवृत्ति योजना
  • प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • अनुसूचित जनजाति जाति के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • पालनहार योजना
  • सहयोग एवं उपहार योजना
  • विशेष योग्यजनों का पंजीकरण
  • विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • अंतर्जातीय विवाह प्रेरणा योजना
  • मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
  • सहरिया नर्सिंग छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना
  • सराहनीय छात्राओं को फ्री स्कूटी वितरण योजना
  • निशुल्क दाल, तेल, देसी घी योजना
  • महाविद्यालय स्तर के जनजाति छात्र/छात्राओं के लिए किराया योजना
  • प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति योजना
  • कक्षा 11 या 12 में अध्यनरत जनजाति छात्राओं को आर्थिक सहायता योजना
  • राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के लिए पुरस्कार योजना
  • BSTC के लिए सहरिया छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना

Jan Aadhar Card Eligibility:-(जन आधार कार्ड कि पात्रता)

जन आधार कार्ड में अप्लाई करने के लिए नागरिक राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। जन आधार कार्ड में मुख्या परिवार की महिला को बनाया जाता है।

  1. राजस्थान के मूल निवासी नागरिक हो जन आधार कार्ड बनाने के लिए पात्र होगे ।
  2. Jan Aadhar Card Rajasthan बनाने के लिए आवेदक मुखिया कि आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  3. `जन आधार कार्ड को आप अपने परिवार कि मुखिया महिला के नाम पर बना सकते है, अगर आपके परिवार में 18 वर्ष से अधिक आयु कि महिला नही है तो 18 वर्ष से अधिक आयु का पुरुष जन आधार कार्ड बनाने के लिए पात्र होगा ।
  4. जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करने वाली महिला का बैंक खाता होना चाहिए साथ में महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है ।
  5. इन सभी पात्रता से आप राजस्थान जन आधार कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है ।

Jan Aadhar Card Ke Liye Document

यदि आप ईमित्र से आवेदन कर रहे हैं तो आपको इन सभी दस्तावेजों को ई मित्र वाले के पास फोटो कॉपी करके जमा करवाने होते हैं । यदि आप यह आवेदन ऑनलाइन घर बैठे कर रहे हैं तो आपको इन सभी दस्तावेजों की अलग-अलग पीडीएफ बना लेनी है । परिवार के सभी सदस्यों के फोटो भी आपको मोबाइल में खींच लेने हैं और उनकी साइज 50kb होनी चाहिए।

  • आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हों)
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट
  • बैंक खाता पासबुक
  • श्रमिक कार्ड/ई श्रम कार्ड
  • बिजली बिल/गेंस कनेक्शन बिल (यदि उपलब्ध हो )
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक मुखिया कि पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि दस्तावेज से आप जन आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते

जन आधार कार्ड कैसे बनाये:-(Jan Aadhar Card Kaise Banaye 2022)

नए जन आधार कार्ड को आप ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीके से बना सकते हैं यदि आप ऑनलाइन नहीं बनाना चाहते हैं तो नजदीकी किसी मित्र पर जाकर ऑफलाइन भी बना सकते हैं । और आप चाहते हैं कि घर बैठे अपना जनाधार कार्ड बने तो आप मोबाइल से भी जनाधार कार्ड को आसानी से बना सकते हैं।

जन आधार कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन मोबाइल से

राजस्थान जन आधार कार्ड को बनाने के लिए सरकार ने लोगों की सुगमता के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया है वहां से लोग घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से जन आधार कार्ड को बना सकते हैं । मोबाइल या लैपटॉप से जन आधार कार्ड बनाने का प्रोसेस समान है इसे देख स्टेप को फॉलो करके जन आधार कार्ड को आसानी से बनाया जा सकता है।

  1. सबसे पहले नीचे दिए गए जन आधार योजना पोर्टल पर जाए –https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard
  2. “Citizen Registration” पर क्लिक करे।jan-aadhar-registration-number
  3. फैमिली के मुखिया का नाम लिखे अंग्रेजी में ।
  4. मुखिया का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, DOB भरे और लिंग चयन करे ।
  5. ऊपर दिए गए डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करे ।
  6. आप से पुच्छा जायेगा; ” क्या आप सेव करना चाहते है”, OK करे ।
  7. स्क्रीन पर रजिस्ट्रशन सँख्या प्रिंट होगा, इसे नोट कर ले।jan-aadhar-registration-number
  8. अब, इस लिंक पर विजिट करे: https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenEnrollment
  9. जन आधार रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करे और खोजे पर क्लिक करे।rajasthan-jan-aadhar-enrollment
  10. आपका जन आधार सिटीजन एनरोलमेंट फॉर्म खुल जायेगा ।
  11. “Choose file” पर क्लीक करे और अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे ।
  12. मुखिया का विवरण, आवासीय पता, मुखिया की व्यक्तिगत जानकारी, परिवार पहचान दस्तावेज सेक्शंस को अच्छी तरह से भरे ।
  13. ध्यान रहे लाल रंग की फील्ड को भरना अनिवार्य है, बाकि सारा खाली छोड़ सकते है।jan-aadhar-add-family-member-option
  14. सारा सेक्शन भर जाने के बाद अंतिम में “सदस्य जोड़े” पर क्लीक करे ।
  15. एक नया वेब पेज लोड होगा जिसमे मुखिया का सारा डिटेल्स प्रिंट होगा एक बॉक्स में ।
  16. अब, आपको अपने सारे फॅमिली मेंबर को भी ऐड करना है इसी प्रक्रिया से ।
  17. जब, परिवार का पूरा सदस्य जुड़ जाय तो इस ऑप्शन: ” क्या परिवार पूरा हो गया है?” को हाँ सेलेक्ट कर दे।jan-aadhar-card-add-all-family-members-online
  18. सेव करे बटन पर क्लिक करे और OK करे ।
  19. स्क्रीन पर मैसेज प्रिंट होगा: ” आपके द्वारा जन आधार का नामांकन का निवेदन स्वीकार कर लिया गया है” ।
  20. जन आधार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन मैसेज को हटाने के लिए ओके करे ।
  21. अब, इस दस्तावेज अपलोड लिंक को खोले: https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDocUpload
  22. मुखिया का आधार सँख्या टाइप करे और खोजे पर क्लिक करे.jan-aadhar-card-apply-document-upload
  23. जन आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी भेजा जायेगा ।
  24. सही OTP इंटर करे और खोजे बटन पर ऊँगली दबाय ।
  25. ओटीपी सबमिट हो जाने के बाद फॅमिली मेंबर्स के नाम दिखेंगे ।
  26. मुखिया के नाम के पिच्छे “Show List” पर क्लीक करे और आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट अपलोड करे।jan-aadhar-required-documents-uploaded-confirmation
  27. इसी प्रकार बाकि सब फॅमिली मेंबर के भी डाक्यूमेंट्स upload कर दे show list में क्लिक करके ।
  28. “क्या मुखिया सहित सभी सदस्यों के दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं?” ऑप्शन को हाँ सेलेक्ट करे ।
  29. अंतिम में हरे रंग के “दस्तावेज अपलोड करे” बटन पर क्लिक करे ।
  30. वेरिफिकेशन के लिए भेजे बटन पर क्लिक करे ।
  31. अब, स्क्रीन पर जन आधार रजिस्ट्रेशन Acknowledgement Receipt प्रिंट होगा ।
  32. जन आधार योजना Receipt को सेव करने के लिए Print पर क्लिक करे ।

Important Links

Citizen Registration Click
Citizen Enrollment Click
Document Upload Click
Income Certificate Click
Official Website Click

Jan Aadhar Card Kaise Banaye 2022 FAQ

जन आधार कार्ड कोन बना सकता है?

राज्य के जिन परिवार का भामाशाह कार्ड नही बना हुआ है उन परिवारों अपना जन आधार कार्ड बनाना होगा ।

Jan Aadhar Card Online Apply?

अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के मोबाइल फोन से ऑनलाइन अपना जन आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते है ।

7 thoughts on “अब घर बैठे 5 मिनट में बनाएं जन आधार कार्ड, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस [ बिल्कल फ्री ]”

  1. Pingback: Har Ghar Tiranga Abhiyan Certificate Download हर घर तिरंगा अभियान 2022 - Raj Exam News

  2. Pingback: Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare इन 5 तरीकों से करे घर बैठे वॉटर आईडी आधार से लिंक - Raj Exam News

  3. There are definitely plenty of details like that to take into consideration. That is a great level to deliver up. I supply the ideas above as basic inspiration however clearly there are questions just like the one you bring up where a very powerful factor will likely be working in honest good faith. I don?t know if greatest practices have emerged around things like that, however I am certain that your job is clearly recognized as a fair game. Each boys and girls really feel the affect of only a second’s pleasure, for the rest of their lives.

  4. Pingback: Rajasthan Free Mobile Scheme 2023 राजस्थान में 40 लाख महिलाओं को मिलेंगे इस दिन से फ्री स्माटफोन , फ्री मोबाइल वितरण की ड

  5. The next time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I mean, I know it was my choice to read, but I actually thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about something that you could fix if you werent too busy looking for attention.

  6. What’s Happening i’m new to this, I stumbled upon this I’ve found It absolutely useful and it has helped me out loads. I hope to contribute & help other users like its aided me. Great job.

  7. I really enjoy reading through on this website , it has wonderful articles. “For Brutus is an honourable man So are they all, all honourable men.” by William Shakespeare.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top