WhatsApp Se Document Kaise Nikale | अपने निजी डॉक्यूमेंट्स 5 मिनट में व्हाट्सएप से निकाले ,ये रहा तरीका

RAJEXAMNEWS.COM पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏
WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Follow Now

WhatsApp Se Document Kaise Nikale | अपने निजी डॉक्यूमेंट्स 5 मिनट में व्हाट्सएप से निकाले ,ये रहा तरीका : वर्तमान समय में तकनीकी / टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ रही है कि हमारे सभी कार्य घर बैठे हो रहे हैं इसी बीच सरकार ने एक और नई सुविधा सभी देश के नागरिकों के लिए उपलब्ध करवा दी है जिससे हम घर बैठे सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन व्हाट्सएप से प्राप्त कर सकते हैं ।

इस सुविधा से हमारे काम और भी आसान हो जाते हैं और विभिन्न वेबसाइट की जरूरत भी नहीं पड़ती है और सभी डॉक्यूमेंट जैसे – जन्म प्रमाण पत्र,विवाह प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,स्कूल अंकतालिका,वाहन आरसी आदि डायरेक्ट व्हाट्सएप से डाउनलोड कर पाएंगे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर ऐसे कई पोर्टल जारी किए गए हैं जिन पर हम ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से अपने दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं ।

लेकिन अब सरकार ने व्हाट्सएप पर भी इस सेवा को शुरू कर दिया है जिसके तहत आम डायरेक्ट व्हाट्सएप से ऊपर दिए हुए डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर पाएंगे । WhatsApp Se Document Kaise Nikale,व्हाट्सएप से कैसे जरूरी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना है आइए देखते हैं ।

WhatsApp Se Document Kaise Nikale

MyGov ने व्हाट्सएप पर डीजी लॉकर के साथ एक ऐसी सुविधा शुरू की है जिसके तहत दम डीजी लॉकर से लिंक दस्तावेज डायरेक्ट व्हाट्सएप से डाउनलोड कर पाएंगे। इस सर्विस को भारत सरकार ने शुरू किया है । इस सर्विस के शुरू होने के बाद में नागरिकों को डॉक्यूमेंट से संबंधित काफी सहूलियत मिलेगी । इन सर्विसेज में उनके डिजिलॉकर अकाउंट को बनाना और प्रमाणित करना, और पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र जैसे अन्य डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने जैसी सेवाएं शामिल है। यानी अब आप व्हाट्सएप के माध्यम से डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेंगे। डीजी लॉकर व्हाट्सएप संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे बताई जा रही है उसको फॉलो करके आप अपने विभिन्न दस्तावेज डायरेक्ट व्हाट्सएप से डाउनलोड कर पाएंगे ।

WhatsApp Se Document Kaise Nikale
अपने निजी डॉक्यूमेंट्स 5 मिनट में व्हाट्सएप से निकाल ,ये रहा तरीका

WhatsApp Se Document Download Kaise Kare

केंद्र सरकार ने डिजी लॉकर और व्हाट्सएप के साथ जो नई सुविधा की शुरुआत की है उसके तहत हम कुछ डॉक्यूमेंट्स डायरेक्ट व्हाट्सएप से डाउनलोड कर पाएंगे । नीचे जिन डॉक्यूमेंट को हम व्हाट्सएप से डाउनलोड कर पाएंगे उसकी जानकारी दी जा रही है वह सभी डॉक्यूमेंट आप डायरेक्ट व्हाट्सएप से डाउनलोड कर पाएंगे ।

  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
  • वाहन पंजीकरण (आरसी)
  • दुपहिया गाड़ी का बिमा पालिसी
  • CBSE दसवीं पासिंग सर्टिफिकेट
  • बीमा पॉलिसी दस्तावेज (डिजीलॉकर पर उपलब्ध जीवन और गैर जीवन)

जैसा कि हमने ऊपर आपको जिन डॉक्यूमेंट की जानकारी दी है उनको आप डायरेक्ट व्हाट्सएप से कभी भी एक मैसेज द्वारा डाउनलोड कर पाएंगे कैसे डाउनलोड करना है इनकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

WhatsApp Se Pan Card Kaise Nikale

WhatsApp Se Document Kaise Nikale: MyGov हेल्पडेस्क का उपयोग करके, व्हाट्सएप यूजर्स अब पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।  केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप के साथ एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसके तहत आप पैन कार्ड को व्हाट्सएप से डाउनलोड कर पाएंगे । माय गवर्नमेंट व्हाट्सएप हेल्पडेस्क से पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करना है इसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है ।

WhatsApp Se Aadhar Card Kaise Nikale

WhatsApp Se Document Kaise Nikale : My Government Whatsapp Helpdesk Number से आप आधार कार्ड को भी निकल सकते हैं हालांकि वो यूज़र ही आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं जिनके डिजी लॉकर में पहले से दस्तावेज अपलोड हैं या डिजी लॉकर से आधार कार्ड लिंक हैं । माय गवर्नमेंट व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर से आधार कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे बताई हुई है उनको फॉलो करके यूजर व्हाट्सएप से डायरेक्ट आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

WhatsApp Se Marksheet Kaise Nikale

अब आप RBSE,CBSE और सभी बोर्ड की 10वी, 12वी की कक्षाओ की Marksheet को भी डिजी लॉकर व्हाट्सएप हेल्पडेस्क नंबर से डायरेक्ट डाउनलोड कर पाएंगे । भारत सरकार ने डिजिलॉकर एप के लिए हेल्प डेस्क व्हाट्सएप नंबर जारी किया है जिसके तहत आप विभिन्न बोर्ड एग्जाम की मार्कशीट को सीधे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करके डाउनलोड कर पाएंगे ।

Digilocker Whatsapp Helpdesk Number

WhatsApp Se Document Kaise Nikale : जैसा कि हमने आपको बताया कि डिजी लॉकर व्हाट्सएप हेल्पडेस्क नंबर से आप विभिन्न डॉक्यूमेंट को डायरेक्ट व्हाट्सएप से डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन कैसे डाउनलोड करना है और किस नंबर पर मैसेज करना है इसकी जानकारी यहां पर उपलब्ध है ।

  • डीजी लॉकर व्हाट्सएप मेल अपने नंबर से डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपका अकाउंट डिजी लॉकर में होना चाहिए । यदि नहीं है तो डीजी लॉकर व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर या डिजिलॉकर एप से अपनी आईडी को बना सकते हैं ।
  • आधार कार्ड किसी भी मोबाइल नंबर से रजिस्टर होना जरुरी है और जो आधार कार्ड से मोबाइल रजिस्टर है वह वर्तमान में चालू होना चाहिए ,यानी उस पर OTP आ सके ।
  • MyGov हेलडेस्क चैटबॉट नंबर +919013151515 मोबाइल नंबर को किसी भी नाम में सेव कर ले।

How to download government Documents from WhatsApp

केंद्र सरकार ने डिजी लॉकर हेल्प डेस्क के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है जिससे आप भी अपने डाक्यूमेंट्स को व्हाट्सएप से डाउनलोड कर पाएंगे यह डीजे लॉकर व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर BOT प्रतिक्रिया पर आधारित है इसकी संपूर्ण रिप्लाई BOT द्वारा दी जाती है इस सुविधा से विभिन्न डॉक्यूमेंट सुगमता डाउनलोड कर पाएंगे । डिजी लॉकर व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर से कैसे डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना है , इसके लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें ।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में इस नंबर को सेव कर ले  +919013151515
  2. फिर इस नंबर को जिस नाम से सेव किया है व्हाट्सएप में जाकर उस नंबर को सर्च करें ।
  3. यह नंबर MyGov हेलडेस्क नंबर है । इस नंबर पर आप कुछ भी मैसेज जैसे Hi लिख कर भेजें । जैसे ही आप आए मैसेज लिखेंगे आपके मैसेज का रिप्लाई BOT द्वारा किया जाएगा । फिर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे CoWin सर्विस या DigiLocker सर्विसेज, DigiLocker सर्विसेज ऑप्शन को चुने ।
  4. फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपके डीजी लॉकर में अकाउंट है या नहीं यदि आप के डीजी लॉकर में अकाउंट है तो Yes पर क्लिक करें और यदि अकाउंट नहीं है और बनाना कहते है तो No पर क्लिक करें ।
  5. जैसे ही आप Yes या No पर क्लिक करेंगे उसके बाद में आपसे 12 नंबर का आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा उसको आपको बिना किसी स्पेस लिख कर सेंड कर देना है ।
  6. जो आपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज किया है उस पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज कर सेंड करें ।
  7. चैटबॉट द्वारा एक मैसेज भेजा जायेगा जिसमे आपको 1 लिख कर सेंड करना होगा डिजिलॉकर के डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए।
  8. पैन कार्ड ऑटोमेटिकली ही डाउनलोड हो जायेगा । दूसरे डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड करने के लिए Other Document या Issue ऑप्शन को चुने ।
  9. जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे दो बार आपके पास मैसेज आएगा जिसमें पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए 1 टाइप करके सेंड करें और कक्षा 12 वी का मार्क शीट डाउनलोड करने के लिए 5 टाइप करें इसी तरह के और डॉक्यूमेंट अलग अलग नंबर टाइप करने पर डाउनलोड हो जायेगा।
  10. तो आप इस तरीके से डीजे लॉकर से व्हाट्सएप द्वारा विभिन्न स्वयं के डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर पाएंगे ।

बिना नंबर सेव किए यदि आप डीजी लॉकर व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर जाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें –

Download Document

WhatsApp Se Document Kaise Nikale – हमने आज की इस पोस्ट में आपको बताया कि कैसे आप व्हाट्सएप से विभिन्न डॉक्यूमेंट को डीजी लॉकर हेल्पलाइन नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो विभिन्न दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले!

Download Docs from WhatsApp Latest FaQs

Q.1 व्हाट्सएप डीजी लॉकर हेल्पलाइन से कौन – कौन से डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते है?

Ans. व्हाट्सएप डीजी लॉकर हेल्पलाइन से जन्म प्रमाण पत्र,विवाह प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,स्कूल अंकतालिका,वाहन आरसी आदि डायरेक्ट व्हाट्सएप से डाउनलोड कर पाएंगे ।

Q.2 whastapp se Documents Download karne wala number kya hai ?

Ans. व्हाट्सएप से डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने वाला नंबर +919013151515 है, इसको सेव करके आप मैसेज करके डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं  ।

Q.3 डिजिलॉकर व्हाट्सएप से डॉक्यूमेंट कैसे डाउनलोड करें?

Ans. DigiLocker Whatsapp Helpdesk नंबर से ने डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर बता रखी है जिसको फॉलो करके आप डीजी लॉकर हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर से डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं ।

4 thoughts on “WhatsApp Se Document Kaise Nikale | अपने निजी डॉक्यूमेंट्स 5 मिनट में व्हाट्सएप से निकाले ,ये रहा तरीका”

  1. Pretty component of content. I just stumbled upon your website and in accession capital to claim that I acquire actually loved account your blog posts. Anyway I’ll be subscribing for your feeds and even I fulfillment you get right of entry to consistently rapidly.

  2. Woah! I’m really loving the template/theme of this blog. It’s simple, yet effective. A lot of times it’s tough to get that “perfect balance” between usability and appearance. I must say that you’ve done a amazing job with this. In addition, the blog loads very quick for me on Safari. Superb Blog!

  3. you are really a good webmaster. The site loading speed is incredible. It seems that you are doing any unique trick. Moreover, The contents are masterwork. you’ve done a wonderful job on this topic!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top