RSMSSB New Exam Guideline 2023 विभिन्न परीक्षाओं के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड और महत्वपूर्ण निर्देश, परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एक बार अवश्य देखें – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी की है तथा परीक्षा में उपस्थित होने के लिए ड्रेस कोड भी जारी किया है जो अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी इस नोटिस को डाउनलोड करना चाहते हैं कि अभ्यर्थी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से इस नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं ।

RSMSSB New Exam Guideline 2023
- फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।
- ओ. एम.आर. उत्तर पत्रक की निर्धारित प्रविष्टियों को भरने और उत्तर को गोला करने के लिए परीक्षार्थी को नीले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन स्वयं को लाना होगा अन्य किसी प्रकार का पैन लाने की अनुमति नहीं है।
- असुविधा से बचने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के लिए नियत समय से 01 घण्टे 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर अवश्य उपस्थित हो जायें, ताकि सतर्कता दल द्वारा प्रतिबंधित सामग्री बाबत उनकी तलाशी समय पर पूरी हो जाए तलाशी के लिए पंक्तिबद्ध शांतिपूर्वक खड़े रहेंगे एवं केन्द्र परिसर में भी पूर्ण शान्ति बनाये रखेंगे। परीक्षा कक्ष में आपको परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व ही प्रवेश दिया जायेगा। इस दौरान आपका किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार दुराचरण की श्रेणी में माना जाकर आपके विरूद्ध कार्यवाही की जा सकेगी।
- परीक्षा प्रारम्भ करने के लिए नियत समय से लगभग 1 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जायेगा एवं इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
- ओ. एम. आर. शीट में अधूरे / गलत रोल नम्बर भरने वाले दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा एक ही रोल नम्बर भरे जाने पर गलत रोल नम्बर भरने वाले अथवा गलत स्थान पर बैठने वाले अभ्यर्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया से पृथक किया जा सकेगा।
- बोर्ड के निर्देशों का उल्लघन करने पर परीक्षार्थी के विरुद्ध उसकी परीक्षा रद्द करने और भविष्य में बोर्ड की किसी भी परीक्षा में बैठने से रोकने की दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
- विभागीय वेबसाइट पर ई-प्रवेश पत्र के साथ उपलब्ध निर्देशों का भी अध्ययन करें ।
ड्रेस कोड परीक्षार्थी के लिए निम्नानुसार ड्रेस कोड लागू किया गया है-
- कोट टाई, मफलर जाकेट जरकिन, ब्लेजर शॉल आदि पहन कर नहीं आयें परीक्षार्थी शर्ट बिना जेब वाली गर्म पास / स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो पहनकर आयें शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगा हो या ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो पहनकर नहीं आयें। महिलायें अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण किस्म की हैयरपिन लगा कर आ सकती है।
- समस्त परीक्षार्थी मास्क भी आवश्यक रूप से पहनकर आयें।
- परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना गर्ग स्वेटर, जर्सी उतार कर सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी।
- परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी शषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के बोच (जाक पिन) या बैग या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थी लाख / क की पीढ़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियाँ कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी सैण्डल मौजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैण्डबैग, हेयर पिन गar / ताबीज, कॅप / हैट, स्कार्फ स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
- यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में संदेह / विवाद हो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुणे हुऐ अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
- गृह विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक 4.27 (14) गृह- 1/2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगडी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जावे। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक चन्टा 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि इस स्क्रीनिंग दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई सन्देहास्पद उपकरण (SUSPECT DEVICE) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जावे।।
- उक्त ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। दिनांक 01 मार्च से 31 अक्टूबर तक की अवधि में आयोजित परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पेन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साडी आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज, हवाई अम्मल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रखड बैण्ड लगा कर आयेंगी। परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा
- बटन किसी प्रकार के बीच (जाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षार्थी लाख / कांच की पतली टूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की पुडिया कान की बाली (Earring) अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, सैण्डल मौजे धूप का चश्मा, बैल्ट हेण्डबैग, हेयर पिन, गण्डा / ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
- यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में संदेह / विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुऐ अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
- गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक 27 (14) गृह-1 / 2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा कृपाण एवं पगडी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घन्टा 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि इस स्क्रीनिंग दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई सन्देहारपद उपकरण (SUSPECT DEVICE) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जायें।
- उक्त ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जावेगा।
- परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने लिए निर्धारित सीट पर बैठे अन्य सीट पर बैठने पर आपकी अनुपस्थिति दर्ज की जा सकती है एवं आपको परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है।
- परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पश्चात् तक एवं समाप्त होने से आधा घंटा पूर्व तक की अवधि में शौचालय व पेशाब आदि कार्य से कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
- किसी परीक्षार्थी को ई-एडमिट कार्ड साथ लाए बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है।
- परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व और परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी की तलाशी ली जा सकेगी।
- परीक्षा समाप्त होने पर अभिजागर को ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक सौंपने के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति होगी।
- उत्तर लिखने से पूर्व परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र बुकलेट और ओ.एम.आर उत्तर पत्रक की भली-भांति जांच कर लेनी चाहिए कि दोनों का क्रमांक समान है, प्रश्न पत्र में प्रश्न सं. 1 से अन्तिम प्रश्न सं. तक सभी प्रश्न ग्रामवार मुदित है एवं पृष्ठ से से अन्त तक सभी पृष्ठ संलग्न हैं। यदि प्रश्नपत्र एवं उत्तर पत्रक के क्रमांको में कोई भिन्नता है या मुद्रण में कोई त्रुटि है तो परीक्षा प्रारम्भ होने के 5 मिनट की समयावधि में प्रश्न पत्र एवं उत्तर पत्रक का दूसरा सेंट अभिजागर से प्राप्त कर लें अन्यथा किसी भी त्रुटि के लिए स्वयं परीक्षार्थी की ही जिम्मेदारी होगी परीक्षार्थी प्रश्न पत्र के प्रथम पृष्ठ एवं ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक की मूल प्रति के प्रथम पृष्ठ और दूसरी प्रति (कार्बन प्रति) के पीछे के पृष्ठ पर उल्लेखित निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर ले। किसी प्रश्न के अंग्रेजी और हिन्दी अनुवाद मैं अन्तर होने की स्थिति में अंग्रेजी भाषा के प्रश्न को सही माना जायेगा।
- परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी प्रश्न पत्र बुकलेट का कोई भी पृष्ठ या उसका हिस्सा अलग नहीं करेंगे। ऐसा करने पर बोर्ड द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के अलावा दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा सकेगी।
- परीक्षार्थी को बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर परीक्षा से संबंधित उपलब्ध प्रेस विज्ञशियों एवं निर्देशों का पालन करना होगा ।
- परीक्षार्थी को परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् प्रश्न-पत्र बुकलेट और ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक की कार्बन प्रति साथ ले जाने की अनुमति है। मूल ओएमआर शीट को परीक्षार्थी द्वारा स्वयं फाड कर अलग नहीं करना चाहिए अन्यथा ओएमआर उत्तर पत्रक के क्षतिग्रस्त होने पर वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। इन्हें अभिजागर स्वयं सावधानी से अलग कर एकत्रित करेंगे। 18. परीक्षा में शामिल होने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड की पालना अनिवार्य है।
- विशेष योग्यजन जिन्हें नियमों के अन्तर्गत श्रुतलेखक की सुविधा देय है, वे परीक्षा की नियत तिथि से तीन कार्य दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक को सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किये गये प्रमाण-पत्र के साथ इस सुविधा के लिए आवश्यक रूप से आवेदन प्रस्तुत कर दें अन्यथा सुविधा उपलब्ध कराया जाना सम्भव नहीं होगा।
- ओ. एम.आर. उत्तर पत्रक में निर्धारित प्रविष्टियों / उत्तर के गोले गहरे करने के अलावा कोई भी निशान या संकेत या लिखावट लिखना दण्डनीय है। कृपया उत्तर पत्रक ( ओ.एम.आर.) भरने से पूर्व उसके कार्बन प्रति पर दिये निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही ओ.एम.आर शीट में प्रविष्टियां करें। ओ.एम.आर. शीट पर उत्तर में सही का निशान लगाना, आंशिक गोला भरना या गोले के अतिरिक्त पेन का छोटा या हल्का पाइन्ट भी लगाया जायेगा तो उस स्थिति में भी जवाब गलत माना जायेगा।
- परीक्षा आयोजन के बाद यथा समय बोर्ड द्वारा मास्टर प्रश्न पत्र एवं उसकी उत्तर कुजी बोर्ड की बेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे उत्तर कुंजी अपलोड होने के पश्चात् 72 घण्टे की अवधि में प्रश्न पत्र / उत्तर कुंजी पर आपत्तियाँ आमंत्रित की जायेगी। प्रत्येक आपत्ति के लिए शुल्क राशि रू 100/- जमा करानी होगी।
- परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। परीक्षार्थी द्वारा किसी अनुचित साधनो का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूप राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (मर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के संख्यांक 6 के धारा 10(1) के अन्तर्गत धारा 2 (च) (प) के अनुसार अनुचित साधनों में लिप्त पाये जाने पर 3 वर्ष तक का कारावास एवं न्यूनतम 1 लाख रूपये का दण्ड से दण्डित किया जायेगा। इसी प्रकार धारा 10(2) के अन्तर्गत परीक्षा षडयन्त्र में या अन्यथा धारा 2 (थ) (पप) में यथा परिभाषित अनुचित साधनों में लिप्त है या प्रयत्न करता है या इस अधिनियम के किन्हीं उपबंधो का उल्लंघन करने या इसके लिए दुश्प्रेरित करता है, तो वह दोनों में से किसी भांति कारावास से, जिसकी अवधि 5 वर्ष से 10 वर्ष की सजा तथा 10 लाख से 10 करोड़ रुपये के दण्ड का प्रावधान है। राजस्थान कर्मचारी सेवा चयन बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधनों की रोकथाम विनियम, 2016 के अन्तर्गत भी कार्यवाही की जा सकती हैएवं बोर्ड के नियमों के अनुसार दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जावेगी। परीक्षार्थियों के विस्तृत अनुदेश एवं ड्रेस कोड बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन कर पालना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
How to Download RSMSSB New Exam Guideline 2023
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए अभी हेतु महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है जिसे अभ्यर्थी नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं ।
- सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- फिर लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन में जाना है ।
- वहां पर Instructions for Examinee के लिंक को ढूंढकर उस पर क्लिक करना है ।
- जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
RSMSSB New Exam Guideline 2023 Important Links
RSMSSB New Exam Guideline 2023 Release Date | 19 January 2023 |
Download RSMSSB New Exam Guideline 2023 Pdf | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
RSMSSB New Exam Guideline 2023 क्या है?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
RSMSSB New Exam Guideline 2023 pdf कैसे डाउनलोड करे ?
RSMSSB New Exam Guideline 2023 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी और सीधा लिंक ऊपर दिया गया है।
Must Read>>>
- RPSC 2nd Grade Teacher Result 2023 राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का रिजल्ट जारी , यहां से चेक करें
- Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2023 यहां से करे ऑनलाइन आवेदन,घर बैठे मिलेगी नौकरी
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 का फाइनल रिज़ल्ट जारी
- RSMSSB News Notifications 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया एक महत्वपूर्ण नोटिस , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
- IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2023 Notification released for bumper posts of IDBI Junior Assistant Manager Bharti 2023