Raksha Bandhan Rajasthan Roadways Bus Free Travel 30 अगस्त और 31 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व पर राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं एवं बालिकाएं कर सकेंगी नि:शुल्क यात्रा : रक्षाबन्धन के पर्व पर महिलाएं-बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने निःशुल्क यात्रा के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। श्री गहलोत के इस निर्णय से महिलाओं एवं बालिकाओं को रक्षाबन्धन के दिन 30 अगस्त (बुधवार) और 31 अगस्त (गुरुवार) को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं दुरतगामी बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिल सकेंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को उक्त सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा।
रक्षाबंधन का मुहूर्त रात्रिकालीन होने के कारण हमारी बहन, बेटियां और माताएं आज के साथ कल भी यात्रा करेंगी। इसको ध्यान में रखकर इस वर्ष रक्षा बंधन के पर्व पर 30 अगस्त के साथ 31 अगस्त को भी बालिकाओं व महिलाओं हेतु राजस्थान राज्य परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में संपूर्ण राज्य में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। ~ CM Ashok Gehlot

Raksha Bandhan Ashok Gehlot Gift For Female
रक्षा बंधन देश भर में मनाया जाने वाला एक पारंपरिक हिंदू त्योहार है। यह भाइयों और बहनों के प्रेम का प्रतीक है। रक्षा बंधन, जिसे राखी पूर्णिमा या राखी के नाम से भी जाना जाता है, एक त्योहार है जहां बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी नामक एक पवित्र धागा बांधती हैं जो स्नेह और कल्याण का प्रतीक है। भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वादा करते हैं और उन्हें उपहार भी देते हैं। इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया जाएगा।राजस्थान में रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बालिकाओं एवं महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त और 31 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की समस्त बसों में फ्री यात्रा कर पाएगी ।
Raksha Bandhan Rajasthan Roadways Bus Free Travel
राजस्थान में रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशुल्क यात्रा के लिए प्रस्ताव को मंजूर किया है मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बालिकाओं एवं महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त और 31 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वॉल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में राजस्थान राज्य की सीमा में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।
30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन के पर्व पर राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं एवं बालिकाएं कर सकेंगी नि:शुल्क यात्रा – Download Press Note
Must Read>>>
- RPSC Latest News 2023 राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभी – अभी जारी किया नया नोटिस
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 का फाइनल रिज़ल्ट जारी
- Rajasthan BSTC Cut Off Marks 2023 राजस्थान बीएसटीसी में इतने नंबर आ रहे हैं तो कॉलेज पक्की
- Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 Online Form राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 sje.rajasthan.gov.in
- RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें आवेदन