LPG Gas Cylinder New Rate घरेलू गैस सिलेंडर ₹200 हुआ सस्ता , अब आपके शहर में इतने रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर: केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए रक्षा बंधन पर घरेलू गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को 200 रुपए की gas सब्सिडी दी जाएगी। प्रति गैस सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देगी। इससे माताओं-बहनों को बहुत मदद मिलेगी। इससे सरकार पर सालाना करीब 6100 करोड़ रुपये से अधिक का बोझ पड़ेगा। सरकार द्वारा गैस की सब्सिडी पुनः चालू की जाने के कारण बहुत से गरीब इसका फायदा उठाएंगे । ये सरकार का उचित कदम गरीबों के प्रति साबित होगा ।

LPG Gas Cylinder New Rate
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि सभी उपभोक्ताओं के लिये गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाएंगे। अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। बता दें कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
सिलेण्डर सस्ता हुआ फिर एक बार,
राखी पर बहनों को मोदी सरकार का उपहार।*देश के सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेण्डर ₹ 200 सस्ता* pic.twitter.com/JJ0lOLw6de
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 29, 2023
घरेलू गैस सिलेंडर ₹200 हुआ सस्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षा बंधन के मौके पर सरकार ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को 200 रुपये सस्ते में एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला लिया है ।
पीएम उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ता सिलेंडर
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। बता दें कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। लेकिन कैबिनेट के इस फैसले के बाद पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ते में अब एलपीजी सिलेंडर मिलेगा ।
Today’s LPG Price in Indian Metro Cities & State Capitals
CITY | DOMESTIC (14.2 KG) |
New Delhi | ₹ 903.00 |
Kolkata | ₹ 929.00 |
Mumbai | ₹ 902.50 |
Chennai | ₹ 918.50 |
Gurgaon | ₹ 911.50 |
Noida | ₹ 900.50 |
Bangalore | ₹ 905.50 |
Bhubaneswar | ₹ 929.00 |
Chandigarh | ₹ 912.50 |
Hyderabad | ₹ 955.00 |
Jaipur | ₹ 906.50 |
Lucknow | ₹ 940.50 |
Patna | ₹ 1,001.00 |
Trivandrum | ₹ 912.00 |
Must Read>>>
- RPSC Latest News 2023 राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभी – अभी जारी किया नया नोटिस
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 का फाइनल रिज़ल्ट जारी
- Rajasthan BSTC Cut Off Marks 2023 राजस्थान बीएसटीसी में इतने नंबर आ रहे हैं तो कॉलेज पक्की
- Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 Online Form राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 sje.rajasthan.gov.in
- RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें आवेदन