Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Training 2022 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण 2022 हेतु यहां से करे आवेदन

RAJEXAMNEWS.COM पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏
WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Follow Now

Mahila Swasthya karyakarta Pravesh, Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Pravesh, rajswasthya cho, rajswasthya gnm, Rajswasthya Important Letters 2022, rajswasthya nhm vacancy 2022 rajswasthya anm, rajswasthya official website, rajswasthya recruitment 2022,www.rajswasthya.nic.in vacancy 2022, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण 2022-23,निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें, राजस्थान जयपुर के अधीन संचालित 33 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में सत्र 2022-23 हेतु प्रारम्भ होने वाले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (2 वर्ष, जिसमें 6 माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है) में प्रवेश हेतु योग्य महिला अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र (Application form) आमंत्रित किये जाते है। आवेदन करने की तिथि 21 सितम्बर 2022 से अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 निर्धारित है। भर्ती संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता,आवेदन शुल्क आदि की जानकारी नीचे दी हुई है ।

Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Training 2022 Important Dates

राजकीय प्रशिक्षण केन्द्रों में सत्र 2022-23 हेतु महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन दिनांक 21 सितम्बर 2022 से दिनांक 20 अक्टूबर 2022 (साथ 6:00 बजे) तक किए जा सकते हैं । आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है।

Rajasthan ANM Admission Notification 2022-23 के लिए आवेदन कैसे करें?  महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण 2022 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है।  Rajasthan ANM Admission Notification 2022-23 आवेदन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन ?  महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण 2022 के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा ।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण 2022

Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Training 2022 Education Qualification

Rajasthan ANM Admission 2022,Rajasthan ANM Admission Date 2022,Rajasthan ANM Admission Notification 2022,ANM Rajasthan Bharti 2022, ANM Admission 2022,Women Health Worker Training 2022,Women Health WORKER bharti 2022

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर व अजमेर बोर्ड द्वारा जारी अनुदेशिका के अनुसार अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों की इसके समकक्ष सीनियर सैकेण्ड्री परीक्षा नई स्कीम (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर के आदेश क्रमांक मान्यता / ईक्यू / 1045 दिनांक 05.07.2011 एवं पत्रांक 2042 दिनांक 17.11.2011 के क्रम में राज्य सरकार की आई.डी. संख्या 586 दिनांक 18.07.2015 के अनुमोदनानुसार जामिया उर्दू अलीगढ़ बोर्ड से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इस प्रशिक्षण की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जावेगा।

Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Training 2022 Total selection of posts

इस प्रशिक्षण के लिए पुरे राजस्थान में कुल 1650 महिलाओ का चयन किया जायेगा जिसकी सूची आपको नीचे टेबल में दी गई है।

प्रशिक्षण हेतु कार्यालय का नाम जिला प्रवेश क्षमता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Ajmer 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bhilwara 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Tonk 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Nagaur 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bikaner 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Churu 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Ganganagar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Hanumangarh 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bharatpur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Karouli 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Swai Madhopur 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jaipur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Alwar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Dousa 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Sikar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jhujhunu 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Kota 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bundi 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Baran 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jhalawar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Udaipur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Banswara 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Chittorgarh 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, Rajsamand 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Dungarpur 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jodhpur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Barmer 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, Jaislmer 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Sirohi 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jalour 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Pali 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Pratapgarh 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Kekadi 45
Total 1650

Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Training 2022 Age Limit

भर्ती 2022 में आवेदन करते हैं तो न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए । आयु की गणना 31 दिसंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी  । यानी आयु दिनांक 31.12.2022 को 17 वर्ष से कम तथा 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की नियमानुसार छूट देय है।

Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Training 2022 Reservation Details

  • अन्य पिछडी जाति के उम्मीदवारों के लिये 21 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिये 16 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति के लिये 12 प्रतिशत अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 5 प्रतिशत एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण विस्तृत विज्ञप्ति के अनुसार देय होगा। राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग को ही नियमानुसार आरक्षण देय होगा। कार्मिक (क-2) विभाग के पत्र क्रमांक प 7 (1) कार्मिक / क–2/2017 दिनांक 23.06.2019 के अनुसार अति पिछड़ा वर्ग की पांच प्रतिशत एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडबल्यूएस) को दस प्रतिशत आरक्षण विस्तृत विज्ञप्ति के अनुसार देय होगा। (नवीनतम प्रमाण पत्र संलग्न किया गया हो) अनुसूचित खण्डों के स्थानीय अनुसूचित जनजातियों एवं अनुसूचित जातियों के अभ्यार्थियों को विस्तृत विज्ञप्ति के अनुसार आरक्षण देय होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगनियों, विधवाओं एवं तलाकशुदा तथा निःशक्तजन अभ्यर्थियों, विभागीय चतुर्थ श्रेणी महिला अन्यर्थियों को विस्तृत विज्ञप्ति के अनुसार आरक्षण देय होगा।
  • कार्मिक (क-2) के पत्र क्रमांक एक 7 (1) कार्मिक / क-2 /2017 दिनांक 23.06.2019 के अनुसार जारी अधिसूचना प.2 (12) विधि / 2 / 2019 दिनांक 13.02.2019 के अनुसार उति पिछड़े वर्गों के लिए राज्य की ऐसी शैक्षिक संस्थाओं और पाठ्यक्रमों में जो विहित किये काये प्रवेश के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण देय होगा। अति पिछड़ा वर्ग का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र वांछित दस्तावेजों के साथ संलग्न करना होगा अन्यथा अभ्यर्थी को आवेदित श्रेणी का लाभ देय नही होगा। (उक्त अधिसूचना का अवलोकन कार्मिक विभाग की वैबसाईट पर करे।)
  • कार्मिक (क-2) के पत्र क्रमांक एफ 7 (1) कार्मिक / क-2 /2017 दिनांक 23.06.2018 एवं जारी अधिसूचना क्रमांक एफ 7 (1) डीओपी / ए-11 / 2018 दिनांक 19.02.2019 के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों को दस प्रतिशत आरक्षण देय होगा। उक्त अधिसूचना का अवलोकन कार्मिक विभाग की वेबसाईट पर करें।)
  • क्षैतिज आचार (होरिजेन्टल बेसिस) पर निम्नानुसार आरक्षण देय है –पांच वर्ष का कार्य अनुभव एवं निर्धारित योग्यता वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभ्यर्थियों के लिये राज्य सरकार के पत्र क्रमांक एफ5 (330) / चि. स्वा./ ग्रुप-3/97 दिनांक 01.01.2021 के क्रम में 5 प्रतिशत।
  • राज्य सरकार के पत्र क्रमांक एफ5 (330) / चि.स्वा. / ग्रुप-3/97 दिनांक 01.01.2021 के क्रम में आशा सहयोगिनियों को 10 प्रतिशत आरक्षण।
  • मिलीट्री / पैरा मिलीट्री / पुलिस के मृतक कर्मियों की विधवाओं के लिए 3 प्रतिशत विधवाओं एवं तलाकशुदा अभ्यर्थियों के लिये 2 प्रतिशत।
  •  राजस्थान राजपत्र दिनांक 24.01.2019 में उल्लेखितानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नोटिफिकेशन दिनांक 23.01.2019 के अनुसार निःशक्त अभ्यर्थियों को चार प्रतिशत आरक्षण (एक पैर से विकलांग One Leg ) विकलांग श्रेणी में होरिजेण्टल / वरीयता के आधार पर देय होगा 40 प्रतिशत से कम निःशक्तता होने पर आरक्षण का लाभ देय नही होगा निःशक्तता प्रमाण पत्र तीन वर्ष से पुराना नहीं होना चाहिए।
  • विभागीय महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अभ्यर्थियों के लिये आवेदन की अंतिम तिथि तक न्यूनतम 5 वर्ष की नियमित सेवा (इसमें संविदा सेवा सम्मिलित नही है) तथा अधिकतम 35 वर्ष की आयु तक 15 प्रतिशत आरक्षण देय होगा, लेकिन ऐस अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण में चयन के बाद नियमानुसार अवकाश लेना होगा। विभाग में संविदा (Contract) / UTB / समेकित देत्तन (Fixed Pay) पर कार्यरत कर्मचारी को विभागीय कर्मचारी के आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • डूंगरपुर एवं बासवाडा प्रशिक्षण केन्द्र पर राज्य सरकार कार्मिक (क-2) विभाग की अधिसूचना दिनांक 07.11.98 के निर्देशानुसार दूगरपुर / बांसवाड़ा पूरे जिले एवं उदयपुर / प्रतापग सिरोही जिले के अनुसूचित खण्डों के स्थानीय जनजातीय अभ्यर्थियों का 45 प्रतिश स्थानीय अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का 5 प्रतिशत आरक्षण होगा तथा शेष 50 सीटें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थिया के लिये होगी। उदयपुर, प्रतापगढ़ एवं सिरोही के प्र केन्द्रों पर अनुसूचित खण्डों के स्थानीय जनजातीय अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण जायेगा बारां प्रशिक्षण केन्द्र पर नियमानुसार सहरिया अभ्यर्थियों को आरक्षण दिया जायेगा। ( अधिसूचित क्षेत्रों की सीटों में प्रवेश संबंधी आरक्षण के नियम राज्य सरकार के नवीनतम दिशा निर्देशानुसार मान्य होंगे।)

Rajasthan ANM Application Fee Details

संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम देय 20/- रूपये (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए निःशुल्क) का पोस्टल आर्डर आवेदन शुल्क के रूप में संलग्न करना आवश्यक है । विस्तृत जानकारी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखे डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।

Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Training 2022 Selection Process

  • चयन में राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिसके लिये सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर से सीनियर सैकण्डरी अथवा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त उत्तीर्ण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पूर्णतया मेरिट के आधार पर जिलेवार, श्रेणीवार मैरिट सूचिया तैयार की जाकर संबंधित संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित करवायी जायेंगी। संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित श्रेणीवार मेरिट सूचिया निदेशालय को भेजी जायेंगी। तत्पश्चात् निदेशालय के निर्देशन में आरक्षण की श्रेणीवार वरीयता के आधार पर चयन किया जावेगा। काउंसलिंग हेतु पृथक से तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना दैनिक समाचार पत्रों / विभागीय वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध करा दी जायेगी।
  • मैरिट सूची / चयन सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित जिला परिषद कार्यालय में उपलब्ध रहेगी तथा चयनित अभ्यर्थी को पत्र द्वारा भी सूचित किया जावेगा।
  • चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र पर निर्धारित समय सीमा में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी अन्यथा चयन आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे।
  • चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी के पास रहेंगे और उनका संबंधित बोर्ड / संस्थान से सत्यापन हो जाने पर ही लौटाये जा सकेंगे। यदि सत्यापन के दौरान किसी अभ्यर्थी के कोई दस्तावेज फर्जी पाये जायेंगे तो तत्काल प्रशिक्षण से पृथक करते हुये ऐसे अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
  • यदि कोई अभ्यर्थी चयन के समय गर्भवती पाई जाती है तो उसके आगामी बैच में बिना पुनः आवेदन किये प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जावेगा, बशर्ते अभ्यर्थी चयन की शेष शर्तों के अनुसार पूर्ण पात्रता रखती हो।
  • चयन के संबंध में प्रस्तुत अभ्यावेदन / प्रतिवेदन का निस्तारण इस निदेशालय के निर्देशों के अध्यधीन होगा।
  • समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी काउंसलिंग का समय प्रातः 9:30 से साय 2.00 बजे तक का ही निर्धारित रखेंगे।
  • स्टाईफण्ड चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टाइपेंड देय होगा।

Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Training 2022 प्रशिक्षण के नियम

प्रशिक्षणार्थी की उपस्थिति की अनिवार्यता / अवकाश / पाठ्यक्रम एवं अन्य शर्तें जो समय-समय पर राज्य सरकार / इस निदेशालय या राजस्थान नर्सिंग कौंसिल द्वारा निर्धारित की जावेगी, की पालना करना अनिवार्य होगा अन्यथा किसी भी विपरित प्रभाव के लिए प्रशिक्षणार्थी स्वम उत्तदायी होगें।

How To Apply Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Training 2022

rajswasthya.nic.in,rajswasthya.nic.in 2022, Sarkari Result, www.rajswasthya.nic.in 2022,www.rajswasthya.nic.in 2022 form,www.rajswasthya.nic.in 2023,www.rajswasthya.nic.in anm,www.rajswasthya.nic.in anm,www.rajswasthya.nic.in gnm 2022 23,www.rajswasthya.nic.in jaipur भर्ती में आवेदन अभ्यर्थियों को ऑफलाइन करने होंगे ऑफलाइन आवेदन करने हेतु संपूर्ण प्रक्रिया नीचे बताई हुई है । आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य डाउनलोड करें ताकि फॉर्म भरते वक्त कोई भी गलती ना हो । आवेदन करने हेतु निम्न दिए हुए स्टेप को फॉलो करें –

  • अभ्यर्थी को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है या नीचे दिए हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डायरेक्ट डाउनलोड करना है ।
  • आवेदन पत्र के साथ में ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड होगा उसको एक बार अवश्य पढ़ें ।
  • फिर उसमें से एप्लीकेशन फॉर्म को किसी भी वाइट पेपर पर प्रिंट आउट निकलवा ले ।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी को सही से भरें ।
  • फिर पोस्टल आर्डर को आवेदन पत्र के साथ में संलग्न करें ।
  • अंत में किसी लिफाफे में बंद कर के नीचे दिए हुए पते पर भेजें ।

आवेदन पत्र संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जो उस जिले के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को सायं 6:00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते है। (आवेदन पत्र रजिस्टर्ड / साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / व्यक्तिश: भिजवाये जा सकते है।) निदेशालय को भिजवाए जाने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Training 2022 Important Links

Application Form Download Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

Rajasthan ANM Admission Notification 2022-23 के लिए आवेदन कैसे करें?

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण 2022 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है।

Rajasthan ANM Admission Notification 2022-23 आवेदन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन ?

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण 2022 के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा ।

5 thoughts on “Rajasthan Mahila Swasthya karyakarta Training 2022 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण 2022 हेतु यहां से करे आवेदन”

  1. This blog is definitely rather handy since I’m at the moment creating an internet floral website – although I am only starting out therefore it’s really fairly small, nothing like this site. Can link to a few of the posts here as they are quite. Thanks much. Zoey Olsen

  2. What i do not realize is in fact how you’re not actually a lot more neatly-favored than you might be right now. You are so intelligent. You understand thus considerably when it comes to this topic, produced me for my part consider it from so many varied angles. Its like men and women don’t seem to be fascinated except it¦s something to do with Girl gaga! Your individual stuffs great. Always maintain it up!

  3. Thanks for your personal marvelous posting! I seriously enjoyed reading it, you might be a great author.I will always bookmark your blog and will come back very soon. I want to encourage you to ultimately continue your great job, have a nice afternoon!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top