Rajasthan BSTC Exam Guidelines In Hindi बीएसटीसी एग्जाम के लिए निर्देश जारी जो एग्जाम दे रहे है अवश्य देखे : जिन अभ्यर्थियों ने बीएसटीसी के लिए आवेदन किया था उन सभी को जानकारी होगी कि राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2022 का आयोजन 8 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा । जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उनके लिए विभाग ने विस्तृत रूप से दिशा निर्देश जारी किया है उन सभी अभ्यर्थियों को इन दिशा निर्देशों की जानकारी होनी चाहिए इसलिए हमने इस पोस्ट में बताया है कि राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा तथा विभाग ने क्या आदेश और निर्देश जारी किए हैं अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक के माध्यम से बीएसटीसी एग्जाम में शामिल होने के लिए निर्देश को देख सकते हैं ।
Rajasthan BSTC Exam Date 2022
राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 8 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा । सभी अभ्यर्थी परीक्षा समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर जाने की कोशिश करें । परीक्षा में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक और और वांछनीय डिवाइस का उपयोग न करें । परीक्षा में आपका जो स्थान निश्चित है उसी स्थान पर बैठे । परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किए जाएंगे । जैसे ही जारी होंगे हम राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड पोस्ट में अपडेट कर देंगे आप वहां जाकर डाउनलोड कर पाएंगे।

Rajasthan BSTC Exam Guidelines राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों का प्रवेश
- परीक्षा कक्ष निर्धारित समय से आधे घन्टे पूर्ण खोला जाये परीक्षार्थी अपना स्थान 1:40 pm तक सुनिश्चित कर लें।
- यदि किसी परीक्षार्थी का नाम मुद्रित उपस्थिति पत्रक (Attendance Sheet) में नहीं हो, तो ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाये परीक्षार्थियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने साथ प्रवेश पत्र तथा अपना फोटो युक्त एक मूल पहचान सम्बन्धी दस्तावेज (आधार कार्ड वोटर आई.डी / ड्राइविंग लाईसेंस / फोटो युक्त बैंक पास बुक इत्यादि कोई ठोस पहचान पत्रों में से कोई एक साथ लाये। परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र एवं फोटो आई.डी. देखने के बाद सम्बन्धित परीक्षार्थी को लौटा दिये जायें।
- परीक्षार्थियों को पुस्तकें, कागज, मुद्रित अथवा लिखित सामग्री केलकुलेटर, घड़ी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या कोई अन्य इलैक्ट्रोनिक उपकरण परीक्षा भवन में अपने साथ नहीं लाने दिये जायें।
- नकल हेतु कोई अनुचित या गैर कानूनी सामग्री परीक्षार्थी के पास पायी जाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 1992 के तहत वांछित कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
- परीक्षा प्रारम्भ होने के उपरान्त आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाये।
- किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
- केवल विशेष कारणों (जैसे लघु शंका आदि) से ही परीक्षार्थी वीक्षक / परिवीक्षक से अनुमति लेकरउनकी निगरानी की शर्त पर ही परीक्षा कक्ष छोड़ सकेंगे।
- यदि कोई परीक्षार्थी अनुशासन भंग करता है, अनावश्यक वाद-विवाद करता है या अनुचित साधनों का प्रयोग करता है, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जावेगी।
Rajasthan BSTC Exam Guidelines नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
नेत्रहीन परीक्षार्थी को राक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर श्रुतलेखक, जिसकी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 से अधिक ना हो, की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। श्रुतलेखक के लिए प्रस्ताव परीक्षार्थी द्वारा किया जा सकता है किन्तु चयन पूर्ण सन्तुष्टि की स्थिति में केन्द्राधीक्षक द्वारा ही किया जायेगा। केन्द्राधीक्षक श्रुतलेखक की योग्यता के सम्बन्ध में सन्तुष्टि कर उससे प्रपत्रसंख्या डी.एल.एड B मरवायेंगे। केन्द्राधीक्षक चाहें तो अपने स्तर पर भी श्रुतलेखक की व्यवस्था कर सकते हैं। अन्तिम निर्णय केन्द्रीक द्वारा ही लिया जा सकेगा। ऐसे परीक्षार्थी को अलग से बैठने की व्यवस्था की जायेगी तथा उसे 30 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जायेगा।
Rajasthan BSTC Exam Guidelines In Hindi बीएसटीसी परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
नोट :परीक्षा केन्द्र पर मुद्रित अथवा हस्तलिखित सामग्री, मोबाइल फोन, केलकुलेटर, ब्लूटूथ अथवा किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रिक/इलैक्ट्रॉनिक उपकरण का परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ लाया जाना सखा वर्जित है।
- परीक्षा कक्ष में आप उसी जगह पर बैठे जहां पर आप की जगह फिक्स की गई है।
- ओएमआर शीट पर जो भी जानकारी आप भरते हैं उनको भरने के लिए आप बोलपॉइंट पेन का उपयोग करें ।
- उत्तर पुस्तिका पर जो निर्देश दिए हुए हैं उनका पालन करते हुए गोले को सही से भरे ।
- प्रश्नों के उत्तर वाले पूरे गोले को काले बॉलपॉइन्ट पेन द्वारा गहरा कालाकर दें।
- प्रश्न पत्र पुस्तिका के फ्लैप को काटिए, पिनों को मत खोलिये।
- ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र पर वांछित अंकन के अलावा कोई भी अन्य जानकारी ना लिखें ।
- आपके प्रश्न पत्र की सीरीज को उत्तर पत्रक पर सही से लिखें तथा ओएमआर पर गोलों को सही से करें ।
- राजस्थान बीएसटीसी के प्रश्न पत्र से संबंधित यदि कोई भी प्रश्न पत्र फटा हुआ है या बीच में से पेज निकला हुआ है या किसी भी प्रकार की प्रश्नपत्र में विसंगति हैं तो आप तुरंत ही विक्षक से संपर्क करें ।
- प्रश्न पत्र पुस्तिका के ऊपरी भाग पर अपना अनुक्रमांक एवं ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक संख्या लिखकर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें।
- ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक पर नीतीश स्थान पर हस्ताक्षर करें किसी भी फालतू जगह पर हस्ताक्षर न करें ।
- जब राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा चल रही है तो परीक्षा समय अवधि के दौरान किसी भी समय परीक्षार्थी की तलाशी ली जा सकती हैं m
- यदि परीक्षार्थी को राजस्थान बीएसटीसी प्रश्न पत्र से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो परीक्षा सम्पन्न होने के बाद में केन्द्राधीक्षक को लिख कर दें।
Rajasthan Pre BSTC 2022 Exam Pattern
बीएसटीसी परीक्षा में मानसिक क्षमता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, शिक्षण योग्यता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे, वहीं हिंदी या संस्कृत विषय से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड मे आयोजित की जाएगी। Raj BSTC Exam 2022 राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से सारे प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जायेंगे। परीक्षा के हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन पार्ट होंगे। अंग्रेजी वाला पार्ट सभी उम्मीदवारों को हल करना होगा। उम्मीदवारों को हिंदी और संस्कृत दोनों से एक को हल करना होगा।
- प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
- प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
- परीक्षा में 4 खंड होंगे और प्रत्येक खंड में 50 प्रश्नो का समावेश होगा।
- यहाँ परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए होगी जिसमे कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगे।
- प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है।
- प्रश्न पत्र की समय अवधि 3 घंटे।
- किसी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक कटौती नहीं की जाएगी।
विषय नाम | प्रश्न | अंक |
सामान्य ज्ञान (GK) | 50 | 150 |
मानसिक क्षमता | 50 | 150 |
शिक्षण योग्यता | 50 | 150 |
भाषा क्षमता (Sanskrit or Hindi) | 20 | 90 |
भाषा क्षमता (English ) | 30 | 60 |
Total | 200 | 600 |
How To Download BSTC Exam Guidelines 2022 pdf in hindi
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है गाइडलाइन को जो अभ्यर्थी डाउनलोड करना चाहते हैं डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया है और संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी हुई है प्रक्रिया को फॉलो करके राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की गाइडलाइन को अभ्यर्थी डायरेक्ट हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं ।
- सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- फिर अभ्यर्थी को Latest Advertisement सेक्शन पर जाना है।
- वहां पर Nirdeshika के लिंक को देखना है एवं उस पर क्लिक करना ।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने निर्देशिका की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी ।
- परीक्षार्थी और विक्षक इस पीडीएफ को देख सकते हैं ।
Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 Important Links
Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 Release | 03 October 2022 |
Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 Download | Click here |
राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश पत्र यहां से डाउनलोड करें | Click Here |
Official Website | Click here |
Q.1:Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 kab jari ki jaegi ?
Ans:राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम गाइडलाइन 2022 जारी कर दी गई है।
Q.2:Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 का नोटिस कैसे डाउनलोड करें?
Ans:राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम गाइडलाइन 2022 नोटिस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक पर दिया गया है।
Must Read>>>
- Gas Cylinder New Rate राजस्थान में अब गैस सिलेंडर ₹500 में मिलेगा
- Rajasthan English Medium Teacher Recruitment 2023 राजस्थान में 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में निकली नई भर्ती , यहां से करे आवेदन
- SSC CHSL Answer Key 2023 एसएससी सीएचएसएल आंसर की जारी , यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan CET Senior Secondary Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की ऑफिशियल आंसर की यहां से डाउनलोड करे
- IPL Schedule 2023 आईपीएल शेड्यूल, टीम लिस्ट, खिलाड़ी, मैच, स्थान और समय आदि की लिस्ट जारी , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
Hello rajexamnews.com administrator, Your posts are always well-formatted and easy to read.
Hi rajexamnews.com owner, Thanks for the post!
Dear rajexamnews.com administrator, Your posts are always on point.
Hi rajexamnews.com admin, Your posts are always informative and well-explained.
Hi rajexamnews.com webmaster, Thanks for the well written post!
Dear rajexamnews.com administrator, Your posts are always a great read.
Hi rajexamnews.com administrator, You always provide great examples and real-world applications.
Hi rajexamnews.com owner, You always provide great information and insights.
To the rajexamnews.com admin, Thanks for the well-researched and well-written post!
To the rajexamnews.com webmaster, Thanks for the informative post!
Dear rajexamnews.com admin, Your posts are always a great read.
Hi rajexamnews.com owner, Your posts are always insightful and valuable.
Hello rajexamnews.com webmaster, Thanks for the educational content!
Hi rajexamnews.com administrator, You always provide valuable feedback and suggestions.
To the rajexamnews.com admin, Well done!
Hello rajexamnews.com webmaster, Thanks for the in-depth post!
Hello rajexamnews.com webmaster, Thanks for the comprehensive post!
To the rajexamnews.com owner, Good job!
Hi rajexamnews.com administrator, Thanks for the well-organized and comprehensive post!
Dear rajexamnews.com owner, Your posts are always well-formatted and easy to read.
Hello rajexamnews.com administrator, Your posts are always well-balanced and objective.
Hello rajexamnews.com administrator, Good job!
Hi rajexamnews.com webmaster, You always provide valuable feedback and suggestions.
I discovered your blog website on google and verify just a few of your early posts. Proceed to maintain up the very good operate. I just extra up your RSS feed to my MSN Information Reader. Looking for ahead to studying more from you afterward!…
Dear rajexamnews.com administrator, Your posts are always well-supported and evidence-based.
Hi rajexamnews.com administrator, You always provide great examples and case studies.
Dear rajexamnews.com administrator, Thanks for the well-researched and well-written post!
Hi rajexamnews.com owner, Thanks for the well-presented post!
Hi rajexamnews.com administrator, Your posts are always well-structured and logical.