Rajasthan BSTC 2022 Exam Date & All Information : जो स्टूडेंट्स बीएसटीसी करना चाहते है, उन्हें हर साल की भांति इस साल भी यह जानने का इंतज़ार है कि BSTC Pre Exam 2022 (D. El. E exam) कब होगा ? प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी विभाग द्वारा राजस्थान में आयोजित करवाई जाने वाली एक परीक्षा है। एंट्रेंस एग्जाम द्वारा इस दो वर्षीय कोर्स के लिए आवेदकों का चयन होता है। अब इस एग्जाम को D. El. Ed Exam के नाम से जाना जाता है। इस एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स के मन में बहुत सारे प्रश्न होते है। जैसे – 2022 में बीएसटीसी के फॉर्म कब भरे जायेंगे, बीएसटीसी के ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे, बी.एस.टी.सी की प्रवेश परीक्षा कब होगी, बीएसटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है? इस लेख में हम आपके लिए BSTC Apply Form 2022, DELED 2022 के regarding सभी जानकारी इस पोस्ट में देंगे । राजस्थान बीएसटीसी के लिए के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 31 अगस्त तक भरवाए गए थे , लेकिन अब अंतिम तिथि बढ़ा दी है है अब 7 सितंबर 2022 तक भरे जाएंगे इसके लिए परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में किया जाएगा
Latest Update – राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम डेट का आयोजन 8 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक किया जाएगा।

जैसे ही आवेदन शुरू होते है उसकी सूचना हम आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से दे देंगे , यदि आपने अभी तक उन ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो नीचे लिंक दिया हुआ है , वहां से डायरेक्ट हमारे ग्रुप्स को ज्वाइन कर पाएंगे।
Rajasthan BSTC 2022 Age Limit
बीएसटीसी 2022 में आवेदन करने के लिए आपकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए विधवा तलाकशुदा एवं महिलाओं तथा राजकीय शिक्षकों के लिए कोई बंधन नहीं अनुसूचित जाति /जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुसार नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखे।
Rajasthan BSTC 2022 Application Fees
राजस्थान प्रे d.El.Ed एग्जाम 2022 के लिए आवेदन शुल्क संबंधित जानकारी नीचे दी हुई है।
- BSTC General या BSTC Sanskrit, एक के लिए – 400 RS For All Category
- BSTC General और BSTC Sanskrit, दोनों के लिए – 450 RS For All Category
Rajasthan BSTC 2022 Education Qualifications
राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आपको शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी नीचे टेबल में दी जा रही है । किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उसके समकक्ष पास हो या वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा हूं जो कि अभी परीक्षा दे रहा हो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकता है ।
- General केटेगरी के लिए 12th में minimum 50% marks जबकि OBC/SC/ST/OTHERS के लिए 45% Marks होना आवश्यक है।
Rajasthan Pre BSTC 2022 Exam Pattern
बीएसटीसी परीक्षा में मानसिक क्षमता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, शिक्षण योग्यता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे, वहीं हिंदी या संस्कृत विषय से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड मे आयोजित की जाएगी। Raj BSTC Exam 2022 राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से सारे प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जायेंगे। परीक्षा के हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन पार्ट होंगे। अंग्रेजी वाला पार्ट सभी उम्मीदवारों को हल करना होगा। उम्मीदवारों को हिंदी और संस्कृत दोनों से एक को हल करना होगा।
- प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
- प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
- परीक्षा में 4 खंड होंगे और प्रत्येक खंड में 50 प्रश्नो का समावेश होगा।
- यहाँ परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए होगी जिसमे कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगे।
- प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है।
- प्रश्न पत्र की समय अवधि 3 घंटे।
- किसी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक कटौती नहीं की जाएगी।
विषय नाम | प्रश्न | अंक |
सामान्य ज्ञान (GK) | 50 | 150 |
मानसिक क्षमता | 50 | 150 |
शिक्षण योग्यता | 50 | 150 |
भाषा क्षमता (Sanskrit or Hindi) | 20 | 90 |
भाषा क्षमता (English ) | 30 | 60 |
Total | 200 | 600 |
Raj BSTC Exam 2022 Syllabus PDF 2022 In Hindi
राजस्थान बीएसटीसी 2022 सिलेबस में मेंटल एबिलिटी, राजस्थान की जनरल अवेयरनेस, टीचिंग एप्टीट्यूड और लैंग्वेज एबिलिटी पर टॉपिक दिए गए हैं। नीचे दिया गया राजस्थान बीएसटीसी 2022 पाठ्यक्रम देखें।
- मानसिक क्षमता
- सामान्य जागरूकता
- शिक्षण योग्यता
- भाषा क्षमता (i) अंग्रेजी (ii) संस्कृत (iii) हिंदी
Mental Ability (मानसिक योग्यता)
Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिन्तन).
General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी)
Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष).
Teaching Aptitude (शिक्षण योग्यता)
Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).
Language Ability (भाषा योग्यता)
English(अंग्रेजी)
Comprehension, Narration, Spotting Errors, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.
Sanskrit (संस्कृत)
(केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञानअथवा
Hindi (हिन्दी)
शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द । युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द.
नोट : टॉपिक वाइज सिलेबस आपने देख लिया है , ऊपर टेबल में सब्जेक्ट वाइज कितने प्रश्न आएंगे और कितने अंकों के होंगे इसकी जानकारी दी हुई है उसको अवश्य देखे।
Rajasthan BSTC 2022 Exam Date & Admit Card
राजस्थान बीएसटीसी 2022 परीक्षा सितंबर में करवाई जाएगी , यह तय हो गया है। जिसकी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी जाएगी। परीक्षा से 7 से 8 दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में आने वाले सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी ऊपर दी हुई है।
How to Apply Rajasthan BSTC 2022
बीएसटीसी 2022 में ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है । सभी अभ्यर्थी ये सोचते है की ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है , उनके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है । आवेदन करने हेतु नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे ।
- सर्वप्रथम विद्यार्थी राजस्थान प्री डीएलएड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको Apply Pre D.El.Ed का एक लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करना।
- कुछ क्षण बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछेगी संपूर्ण जानकारियां जैसे नाम शैक्षणिक योग्यता सहित समस्त जानकारियां डॉक्यूमेंट की जानकारी के अनुसार सही रूप से भरें ।
- आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करे ।
- सबमिट बटन पर क्लिक करे , इस प्रकार आप बीएसटीसी 2022 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
Rajasthan BSTC 2022 Important Links
Start Rajasthan Pre BSTC 2022 form | 19 August 2022 |
Last Date Online Application form | 07 September 2022 2022 |
Apply Online | Click Here |
Last Date Extended Notice | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
BSTC 2022 Latest FAqs
Raj BSTC 2022 के Online Application form कब से शुरू होंगे?
Rajasthan Pre D.El.Ed के आवेदन शुरू , यहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
Raj Pre BSTC Application form 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
राजस्थान प्री बीएसटीसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया हुआ है ।
Must Read>>>
- SSC CHSL Answer Key 2023 एसएससी सीएचएसएल आंसर की जारी , यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan CET Senior Secondary Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की ऑफिशियल आंसर की यहां से डाउनलोड करे
- IPL Schedule 2023 आईपीएल शेड्यूल, टीम लिस्ट, खिलाड़ी, मैच, स्थान और समय आदि की लिस्ट जारी , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
- Rajasthan Board Yearly Exam Time Table 2023 कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए वार्षिक परीक्षा हेतु टाइम टेबल जारी यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan Free Unit Electricity 2023 फ्री की 100 यूनिट का लाभ लेना है तो 31 मार्च तक करें ऐसा, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ
Hello rajexamnews.com administrator, Your posts are always well researched.
To the rajexamnews.com administrator, You always provide valuable information.
Hi rajexamnews.com admin, Your posts are always interesting.
To the rajexamnews.com admin, You always provide helpful information.
Dear rajexamnews.com admin, Your posts are always informative and well-explained.
To the rajexamnews.com owner, You always provide practical solutions and recommendations.
Dear rajexamnews.com owner, Your posts are always well organized and easy to understand.
Hello rajexamnews.com administrator, Your posts are always well-referenced and credible.
Hi rajexamnews.com administrator, Your posts are always on topic and relevant.
Hi rajexamnews.com webmaster, Keep sharing your knowledge!
Your place is valueble for me. Thanks!…
To the rajexamnews.com webmaster, Great post!
To the rajexamnews.com webmaster, Your posts are always well-supported by facts and figures.
Dear rajexamnews.com webmaster, Thanks for the valuable information!
To the rajexamnews.com admin, Your posts are always on point.
Hello rajexamnews.com administrator, Keep up the good work!
Dear rajexamnews.com admin, You always provide useful links and resources.
Hello rajexamnews.com owner, Your posts are always insightful and valuable.
To the rajexamnews.com owner, Your posts are always well-written and easy to understand.
Hello rajexamnews.com owner, Your posts are always well-supported by facts and figures.
Hi rajexamnews.com owner, Your posts are always well-formatted and easy to read.
Hi rajexamnews.com owner, You always provide clear explanations and step-by-step instructions.
Dear rajexamnews.com webmaster, You always provide in-depth analysis and understanding.
you’ve gotten an important weblog here! would you like to make some invite posts on my weblog?
Hello rajexamnews.com owner, Your posts are always a great source of knowledge.
Hi rajexamnews.com owner, Your posts are always well-written and engaging.
Hello rajexamnews.com administrator, Your posts are always interesting.
Dear rajexamnews.com administrator, You always provide great information and insights.
Dear rajexamnews.com admin, Your posts are always well-written and easy to understand.
To the rajexamnews.com admin, Well done!
To the rajexamnews.com webmaster, You always provide useful information.