Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 16 September 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 16 September 2022 : दोस्तों यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करंट अफेयर बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। इसीलिए हम आपके लिए आप 16 September 2022 Daily Current Affairs लेकर आएं हैं। यहां दी गई करंट अफेयर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 16 September 2022
Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 16 September 2022

Free Day by Day modern affairs in Hindi

यहां हमने करंट अफेयर को बहुत ही आसान तरीके से समझाया हैं। हमने करंट अफेयर को प्रश्नोत्तरी के रूप में बदल दिया है, इसका फायदा यह होगा कि आपको करंट अफेयर आसान लगने लगेगा और अधिक समय तक याद रहेगा। इसके साथ ही हमने प्रत्येक प्रश्न को व्याख्या सहित समझाया हैं। आप आने वाली किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं कि तैयारी कर रहे हैं लेकिन यहां दी गई करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी सभी परीक्षाओं के लिए आवश्यक है। यह करंट अफेयर हमने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संग्रहित की है।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 16 September 2022

Q. हाल ही में कौनसा राज्य ‘हिंसक कुत्तों को मारने के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेगा ?

(a) केरल

(b) मणिपुर

(c) मध्य प्रदेश

(d) आंध्र प्रदेश

Ans: केरल

व्याख्या : हाल ही में केरल राज्य ‘हिंसक कुत्तों को मारने के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेगा ।

Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना शुरू कर रही है ?

(a) छत्तीसगढ़

(b) केरल

(c) कर्नाटक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: छत्तीसगढ़

व्याख्या : हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना शुरू कर रही है।

Q. हाल ही में सिबी जॉर्ज को किस देश में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(a) जापान

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) मालदीव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: जापान

व्याख्या : हाल ही में सिबी जॉर्ज को जापान देश में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

Q. हाल ही में पहला राजा मिर्च महोत्सव कहाँ मनाया गया है ?

(a) मेघालय

(b) मिजोरम

(c) नागालैंड

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: नागालैंड

व्याख्या : हाल ही में पहला राजा मिर्च महोत्सव नागालैंड में मनाया गया है।

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय डेयरी महासंघ विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया गया है ?

(a) ग्रेटर नॉएडा

(b) वाराणसी

(c) गोरखपुर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: ग्रेटर नॉएडा

व्याख्या : हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय डेयरी महासंघ विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन 2022 ग्रेटर नॉएडा में आयोजित किया गया है।

Q. हाल ही में जेवियर मारियास का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(a) गायक

(b) लेखक

(c) पत्रकार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: लेखक

व्याख्या : हाल ही में जेवियर मारियास का निधन हुआ है वे लेखक थे।

Q. रामबाग गोल्फ क्लब में ‘जयपुर ओपन 2022’ का आयोजन किसके सहयोग से किया जा रहा है?

(a) नाबार्ड

(b) पर्यटन विभाग

(c) राजसिको

(d) RCA

Ans: पर्यटन विभाग

व्याख्या : रामबाग गोल्फ क्लब में ‘जयपुर ओपन 2022’ का आयोजन पर्यटन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।

Q. प्रदेश में पर्यटक के विकास व आकर्षण के लिए किशोर सागर में वाटर स्पोट्र्स गतिविधियां शुरू की जाएगी यह किस जिले में है?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) अलवर

(d) भीलवाड़ा

Ans: कोटा

व्याख्या : प्रदेश में पर्यटक के विकास व आकर्षण के लिए किशोर सागर में वाटर स्पोट्र्स गतिविधियां शुरू की जाएगी यह कोटा जिले में है।

Q. राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर हिंदी सेवा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?

(a) डॉ. गुंजन गर्ग, डॉ. गोपाल काबरा

(b) मियेश निर्मोही, नंदकिशोर आचार्य

(c) सुनिता गुलाटी, दुर्गाराम

(d) डॉ. संध्या व्यास और हेमा जोशी

Ans: डॉ. गुंजन गर्ग, डॉ. गोपाल काबरा

व्याख्या : राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर हिंदी सेवा पुरस्कार से डॉ. गुंजन गर्ग और डॉ. गोपाल काबरा सम्मानित किया गया।

Q. प्रदेश में शुरू होने जा रही ‘मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना’ का संबंध किससे है?

(a) महिलाओं के स्मार्टफोन उपलब्ध के लिए

(b) बुजुर्गों, दिव्यांगो और एकल महिलाओं के लिए

(c) हर घर स्वर्ग बनाने के लिए

(d) दिव्यांग बुजुर्ग स्कूटी के लिए

Ans: बुजुर्गों, दिव्यांगो और एकल महिलाओं के लिए

व्याख्या :

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपको दैनिक समसामयिकी और Free Day by Day modern affairs के बारे में बताया है। यदि आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपको जरूर मदद करेगा। हमारे पुराने करंट अफेयर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment