Patwari District Allotment List 2022 – पटवारी जिला आवंटन सूची जारी,यहां से देखे सूची : Patwari District Allotment List को दिनांक 6 जुलाई 2022 को जारी कर दिया गया हैं । पटवारी जिला आवंटन सूची को नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है । राजस्व मंडल अजमेर द्वारा जारी पटवारी जिला आवंटन लिस्ट जारी की गई है । उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से Patwari District Allotment List को डाउनलोड कर सकते हैं ।
Patwari District Allotment List 2022 Download Pdf
Board of Revenue Ajmer पटवारी जिला आवंटन सूची को दिनांक 6 जुलाई को जारी कर दिया है । अभ्यर्थी जिला आवंटन सूची के लिए काफी दिन से इंतजार कर रहे थे । आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है अब नीचे दिए गए लिंक से वह पटवारी की जिला आवंटन सूची को देख सकते हैं।
How To Download Patwari District Allotment List 2022
जैसा कि हमने आपको बताया पटवारी जिला आवंटन सूची को जारी कर दिया है अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक द्वारा डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं बिना किसी समस्या के । पटवारी जिला आवंटन सूची को डाउनलोड करने के लिए Download List के सामने Click here पर क्लिक करे ।
महत्वपूर्ण निर्देश
- यह नियुक्ति राजस्थान लैण्ड रेवेन्यु (लैण्ड रिकार्डस् ) रूल्स, 1957 एवं राजस्थान राजस्व (भू अभिलेख, भू-प्रबन्ध एवं उपनिवेशन) अधीनस्थ सेवा नियम, 2019 एवं तत्पश्चात समय समय पर जारी अधिसूचना / निर्देशों / परिपत्रों के अध्यधीन होगी एवं समय समय पर जारी किये गये निर्देश परिपत्र लागू होगें।
- आपको आवंटित सूची अनुसार अभ्यर्थियों के मूल आवेदन पत्र मय दस्तावेजों के आपको संलग्न कर दिये जा रहे हैं, जिसकी जांच / सत्यापन मय चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं पुलिस विभाग द्वारा जारी चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र के दिनांक 15-07-2022 तक अपने स्तर से कर ले।
- चयनित अभ्यर्थियों की दो वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु के रूप में नियुक्त कर उनको निदेशक राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर से प्राप्त संलग्न सूची अनुसार स्थाई एवं अस्थाई पटवार प्रशिक्षण विद्यालय में दिनांक 18-07-2022 को प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए आवश्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करावें समस्त कार्मिकों की कार्यग्रहण दिनांक 18-07-2022 ही रहेगी। इससे पूर्व किसी भी नवचयनित कार्मिक से कार्यग्रहण नहीं करवाया जायें।
- परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु को परिवीक्षा की अवधि के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नवीनतम दरों पर संदत्त किया जाएगा एवं अन्य शर्ते राज्य सरकार द्वारा समय समय पर निर्धारित नियमों के अनुसार संदत्त होगी। उक्त आवंटित पटवारियों को प्रशिक्षण के दौरान वेतन का भुगतान बजट मद 2029-00-103-02-09 के उपमद 01-संवेतन से संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा किया जाना है।
- आयुक्त, भू-प्रबन्ध विभाग, आयुक्त जयपुर, उपनिवेशन विभाग, बीकानेर एवं जिला कलेक्टर अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र अपनी वेबसाईट पर डालें जिससे दूर दराज पर निवास कर रहे अभ्यर्थी वेबसाईट के माध्यम से अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकें।
- जिला मुख्यालय पर यदि अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने आता है तो उसे तुरन्त एक प्रति उपलब्ध करवाई जायें।
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करें की अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य की जाँच कर प्रमाण पत्र उसी दिन अभ्यर्थियों को उपलब्ध करावें, जिससे अभ्यर्थी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आपको प्रस्तुत कर सकें।
- अभ्यर्थियों का पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त किये जायें।
- आपके जिले में आवंटित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर की एक प्रति स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में भी आवश्यक रूप से प्रकाशित करावें, ताकि समय रहते समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जा सके। इसके अतिरिक्त मण्डल से प्राप्त सूची अनुसार अभ्यर्थियों के मोबाईल नम्बर पर एस. एम. एस. द्वारा भी सूचित किया जाने की व्यवस्था करावें ।
- सीधी भर्ती पटवारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 में चयनित अभ्यार्थियों के साथ-साथ आपके जिलें में मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों के रूप में पटवारी के पद पर नियुक्त प्रशिक्षण संस्थानों में कराया जाना सुनिश्चित करावें।
- पटवारियों के प्रशिक्षण सत्र की अवधि 6 माह होगी तथा इस अवधि में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नियत पारिश्रमिक नियमानुसार प्रतिमाह की दर से दिया जायेगा। सत्र की सम्पूर्ण अवधि में उपस्थिति नियमानुसार अनिवार्य होगी।
- प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात होने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण होने व दो वर्ष की परिवीक्षाकाल संतोषजनक होने पर नियमानुसार पटवारी पद की सेवाएं नियमित करने की कार्यवाही की जावेगी। यदि कोई प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के पश्चात होने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होता है तो उसकी सेवाऐं स्थाई नही की जायेगी।
- राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में चयनित अभ्यर्थियों को इस आशय का अनुबन्ध पत्र हस्ताक्षर कर प्रस्तुत करना होगा कि प्रशिक्षण उपरान्त राज्य सरकार के अधीन पटवारी के पद पर कम से कम तीन वर्ष की सेवाएं अर्जित करनी होगी अन्यथा प्रशिक्षण पर खर्च की गई समस्त धनराशि राज्य सरकार को लौटानी होगी।
Patwari District Allotment List 2022 Pdf Direct Link
Download List | Click here |
Official Website | Click Here |
RSMSSB Website | Click Here |
District Wise Allotment List Patwari 2022 FaQs
Patwari जिला आवंटन सूची को जारी कर दिया है ।
पटवारी जिला आवंटन सूची को यहां से देखा जा सकता है । Patwari District Allotment List कब जारी की जाएंगी ?
Patwari जिला आवंटन सूची कैसे देखे ?
Must Read>>>
- Rajasthan BSTC Cut Off Marks 2023 राजस्थान बीएसटीसी में इतने नंबर आ रहे हैं तो कॉलेज पक्की
- SKRAU Recruitment 2023 स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
- PM Yashasvi Scholarship Entrance Test Admit Card 2023 Related Big News Exam Cancel
- CTET Result 2023 Check link सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी , यहां से चेक करे
- RSPCB Recruitment 2023 राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती 2023 का शॉर्ट नोटीफिकेशन जारी