Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme 2022 | Free spoken english course For Female 2022-23 Online Form Free

RAJEXAMNEWS.COM पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏
WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Follow Now

Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme 2022 | Free spoken english course For Female 2022-23 Online Form Free : राजस्थान में महिलाओं को अंग्रेजी की सामान्य जानकारी एवं कार्यशैली से अवगत कराए जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक अंग्रेजी स्पोकन का प्रशिक्षण दिलवाए जाने का प्रावधान किया गया है । इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना (Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme 2022) के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स करवाया जाएगा ।

Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme 2022 | Free spoken english course For Female 2022-23 Online Form Free
Indira Gandhi Training And Skill Scheme| Free spoken english course For Female 2022-23

इसके अंतर्गत सभी वर्गों की महिलाओं एवं छात्राओं को निशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) के माध्यम से स्पोकन इंग्लिश एण्ड पर्सनैलिटी डवलपमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि महिलाओं का व्यक्तित्व विकास हों तथा उन्हें रोजगार/स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सक । जिसका समस्त खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा । इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू होंगे । अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं । इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना (Free Spoken English Course) आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है ।

Free Spoken English Course For Female 2022 Latest Information

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार ने महिलाओं के सर्वांगीण सशक्तिकरण के उद्देश्य से बजट घोषणा संख्या 120 वर्ष 2019-20 में राशि रू. 1000 करोड़ की इंदिरा महिला शक्ति निधि के गठन की घोषणा की है। उक्त निधि का उपयोग महिलाओं को उद्यम स्थापना हेतु सहयोग, आधुनिक अनुसंधान हेतु सहायता, कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण, जागरूकता हेतु शिक्षा तथा पीड़ित महिलाओं के पुर्नवास संबंधित गतिविधियों के लिए किया जाएगा। उक्त निधि से महिलाओं को इन्दिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजनान्तर्गत राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) के माध्यम से स्पोकन इंग्लिश एण्ड पर्सनैलिटी डवलपमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि महिलाओं का व्यक्तित्व विकास हों तथा उन्हें रोजगार/स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू होंगे।

Free Spoken English Course For Female 2022-23 Age Limit Details

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एवं स्किल योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु महिलाओं की न्यूनतम आयु 16 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष तक रखी गई है,अधिक जानकारी हेतु ऑफिशियल नोटीफिकेशन को देखे लिंक नीचे दिया हुआ है ।

न्यूनतम आयु : 16 वर्ष

अधिकतम आयु : 45 वर्ष 

नोट : प्रशिक्षणार्थी जिस वर्ष प्रशिक्षण लेने का इच्छुक है उस वर्ष की 1 जनवरी को आधार मानकर आयु की गणना की जाएगी ।

Free Spoken English Course For Female 2022 Education Qualification

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एवं स्किल योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु महिला / बालिका 12 वीं पास होना जरूरी है ।

Free Spoken English Course For Female 2022 Training Period

कोर्स का संक्षिप्त विवरण : – स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान – व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण

प्रशिक्षण अवधि : – 130 घंटे (2 घण्टे प्रतिदिन, सप्ताह में 5 दिन)

स्पोकन इंग्लिश एण्ड पर्सनैलिटी डवलपमेंट आवेदन एवं चयन प्रक्रिया

आवंटित सीटों में से 18% सीटों पर अनुसूचित जाति एवं 14% सीटों पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा सम्बन्धित वर्ग में अनुपलब्धता की स्थिति में अन्य से भरा जाएगा।

निर्धारित लक्ष्यों से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की स्थिति में प्रशिक्षणार्थियों का चयन निम्नलिखित वरीयता के आधार पर किया जाएगा:

  • विधवा / तलाकशुदा / परित्यक्ता
  • हिंसा से पीडित महिला।
  • ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है एवं स्नातक है।
  • प्रशिक्षणार्थी जिन्होने कक्षा 12वीं राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है एवं आयु 25 वर्ष या अधिक है।
  • ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो कि स्नातक है।

Important Documents Free English Spoken English Course 2022

निम्नलिखित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों में से जो भी लागू हो अवश्य लगाएं –

  • आयु सत्यापन हेतु 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र/अंक तालिका।
  • न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र/अंक तालिका। इससे उच्च शिक्षित होने की स्थिति में उच्चतम शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र/अंक तालिका।
  • विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र/तलाकशुदा के प्रकरण में तलाकनामा/ परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र ।
  • हिंसा से पीडित महिला के प्रकरण में एफ.आई.आर. की प्रति /घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट/महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र / अपराजिता पर प्रकरणद दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण-पत्र।
  • 12वीं राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण करने के साक्ष्य में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र/ट्रान्सफर सर्टिफिकेट ।

How To Apply For Free Spoken English Course 2022

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एवं स्किल योजना 2022 के लिए आवेदन विभागीय वेबसाइट एवं आरकेसीएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है । विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखे लिंक नीचे दिया हुआ है । नीचे दिए स्टेप्स को भी आप फॉलो कर सकते हो ।

  1. सबसे पहले आवेदनकर्ता महिला एवं बाल विकास की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. आपको होम पेज पर दिए गए निर्धारित स्थान पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद आपको नीचे कैप्चा कोड दिया होगा आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा उसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दे।
  3. उसके बाद आपके द्वारा रजिस्टर नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आजायेगा आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।
  4. फिर आपको अपने जिले का चयन करना होगा, तहसील का चयन करे।
  5. फिर आपको अपनी प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध ज्ञान आईटी का चयन करना होगा। द्वितीय प्राथमिकता में भी आपको आईटी का चयन करना होगा।
  6. उसके बाद 10th के सर्टिफिकेट में जैसा आपका नाम, आपके पिता का नाम और माता का नाम दर्ज है वैसे ही आपको नाम दर्ज करना होगा। उसके बाद सर्टिफिकेट में दर्ज आपको जन्मतिथि भी निर्धारित करनी होगी।
  7. इसके बाद आपको मेट्रियल स्टेटस पर क्लिक करना होगा यदि आप विधवा, तलाक सुधा या आपके पति ने आपको छोड़ दिया है तो आपको उसी के दस्तावेज भी लगाने होंगे।
  8. उसके बाद आपको आगे की जानकारी भी ऐसे ही दर्ज करनी होगी उसके बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

RKCL Free Spoken English Course 2022 Important Links

Online Application Form Start जल्द ही…
Last Date Update Soon
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

Rajasthan Free Spoken English Course 2022 FaQs

Free Spoken English Course 2022 Online Form कब भरे जाएंगे ?

फ्री स्पोकन इंग्लिश कोर्स 2022 हेतु ऑनलाइन फॉर्म जल्द शुरू होंगे ।

How To Apply Free Spoken English Course 2022 For Female Students ?

फ्री स्पोकन इंग्लिश कोर्स के लिए कैसे आवेदन करें इसकी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में देखें जिसका डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया हैं ।

 

4 thoughts on “Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme 2022 | Free spoken english course For Female 2022-23 Online Form Free”

  1. My programmer is trying to persuade me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the costs. But he’s tryiong none the less. I’ve been using Movable-type on a variety of websites for about a year and am concerned about switching to another platform. I have heard very good things about blogengine.net. Is there a way I can import all my wordpress content into it? Any kind of help would be really appreciated!

  2. After research a couple of of the blog posts in your website now, and I really like your manner of blogging. I bookmarked it to my bookmark web site list and will likely be checking again soon. Pls try my website as effectively and let me know what you think.

  3. Just wanna input on few general things, The website style is perfect, the subject matter is real wonderful. “In business school classrooms they construct wonderful models of a nonworld.” by Peter Drucker.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top