महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम साक्षात्कार प्रक्रिया में हुआ बदलाव – Janiye Online Process : राज्य सरकार के विभिन्न आदेशों के क्रम में वर्तमान में संचालित MGGS School के रिक्त पदों के लिए निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर की विज्ञप्ति दिनांक 29 अप्रैल 2022 द्वारा दिनांक 01मई 2022 से 08 मई 2022 तक ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न की गई थी । उसके लिए साक्षात्कार हेतु इंटरव्यू की डेट आ गई है ।
Mahatma Gandhi English Medium School Interview Date 2022
वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय), वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा, वरिष्ठ सहायक के पदों पर ऑनलाईन साक्षात्कार के लिए कार्यक्रम निम्नानुसार निर्धारित किया गया है:

संबंधित पद / विषय के साक्षात्कार हेतु नियत तिथि और समय के अनुरूप ही साक्षात्कार की प्रक्रिया में सम्मिलित होना अनिवार्य है वरना अनुपस्थित माना जाएगा ।
Mahatma Gandhi English Medium School Interview Owerview
- इंटरव्यू ( साक्षात्कार ) zoom app और गूगल मीट दोनो पर लिए जा रहे है, अलग अलग सुविधानुसार ।
- 5 से 10 मिनिट का समय रहेगा साक्षात्कार का
- जिसमे से 2 से 3 मिनिट का खुद का विवरण या बायोडाटा तैयार अवश्य रखें
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ( अंग्रेजी माध्यम ) पदस्थापन हेतु ऑनलाइन साक्षात्कार हेतु आवश्यक निर्देश
1.किसी भी कार्मिक को साक्षात्कार हेतु व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होना है।
2.ऑनलाईन साक्षात्कार Google Meet (गुगल मीट) एप द्वारा आयोजित किये जायेंगे।
3.समस्त : अभ्यर्थी अपने लैपटॉप/ डेस्कटॉप/मोबाईल में Google Meet APP (गुगल मीट एप) / साफ्टवेयर इंस्टॉल करना सुनिश्चित करें तथा साथ ही यह भी सुनिश्चित कर ले कि डेस्कऑप एवं लेपटॉप में आवश्यक उपकरण जैसे कैमरा तथा ऑडियों डिवाइस (माइक एवं स्पीकर) हो व अथ्यर्थी साक्षात्कार के समय ईयर । फोन व माईक का उपयोग करें।
4.प्रत्येक अभ्यर्थी ऐसे स्थान पर बैठे जहां पर्याप्त इन्टरनेट स्पीड, विधुत सप्लाई (पावर बैकअप) एवं पर्याप्त रोशनी हो।
5.प्रत्येक अभ्यर्थी को सौम्य एवं शालीन वेशभूषा में हो ।
6.कैमरा चेहरे की ओर ही रहना चाहिए फेम अन्यत्र विस्थापित नहीं होना चाहिए।
7.इन्टरव्यू पैनल द्वारा अनुमति दिए जाने पर वर्चुअल इन्टरव्यू रूम में प्रवेश करेगा ।
8.इंटरव्यू के दिन ही आपके व्हाट्सएप पर मैसेज आएगा इसलिए सम्बन्धित पद/विषय की साक्षात्कार की नियत तिथि को अपना वाट्सएस/ मैसेज चैक करते रहें।
9.इन्टरव्यू समाप्ति उपरान्त अभ्यर्थी Google Meet से स्वयं Left नहीं होवे ।
10.टीएसपी क्षेत्र के कार्मिक टीएसपी क्षेत्र हेतु एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र के कार्मिक नॉन टीएसपी क्षेत्र हेतु साक्षात्कार में शामिल किये जायेंगे।
11.निम्न अभ्यर्थियों साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जायेगा :-
- पूर्व में साक्षात्कार द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) व राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में कार्यरत कार्मिक।
- मॉडल विद्यालय तथा अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कार्मिक।
- मूल पद/विषय से भिन्न पद/विषय हेतु आवेदन करने वाले कार्मिक चयन/साक्षात्कार हेतु पात्र नहीं होगे।
Mahatma Gandhi English Medium School Interview Important Links
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम साक्षात्कार प्रक्रिया Notice Download : Click Here
Must Read>>>
- SKRAU Recruitment 2023 स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
- PM Yashasvi Scholarship Entrance Test Admit Card 2023 Related Big News Exam Cancel
- CTET Result 2023 Check link सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी , यहां से चेक करे
- RSPCB Recruitment 2023 राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती 2023 का शॉर्ट नोटीफिकेशन जारी
- Jaipur Livestock Assistant Recruitment 2023 जयपुर पशुधन सहायक भर्ती 2023 का नोटीफिकेशन जारी