Rajasthan Daily current affairs रट लों ! ऐसे ही सवाल प्रतियोगी परीक्षा में छपते हैं ।
©® – Rajexamnews.com

1. केंद्र सरकार के “Vocal for Local” (स्थानीय के लिए आवाज ) को आगे बढ़ाते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल Jodhpur ने अनेकों रेलवे स्टेशन की स्थापना की है ।
स्थानीय व स्वदेशी कामगारों को आय के अवसर देने तथा यात्रियों को स्वदेशी खरीद के लिए प्रोत्साहित करते हुए किस्योक फिक्स व पोर्टेबल स्टॉल्स की स्थापना विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर की है –
- जोधपुर – प्रिटेंड साड़ी व बंधेज
- नागौर – कस्तूरी हरी मैथी
- भीनमाल जालौर – मौजड़ी वह जूती
- बाड़मेर – अजरक प्रिंट
- डेगाना व नोखा – पापड़ भूजिया
- राइकाबाग – मैथानिया लाल मिर्च
- मेड़ता रोड – कठपुतली वह हेंडीक्राफ्ट इत्यादि शुरू किया है ।
इससे स्थानीय उत्पादों पर स्थानीय लोगों को रोजगार व आय के साधन उपलब्ध हो सकेंगे ।
2. वन व पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी व मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत ने राज्य में Eco Tourism को बढ़ावा देने के लिए राज्य के हर जिले में एक लव-कुश वाटिका बनाने के निर्देश दिए हैं ।
साथ ही फलदार व औषधीय पौधे वितरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा ।
इस Vatika को विकसित करने में दों करोड़ रूपए तक खर्च आना अनुमानित है ।
3. विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य संगठन ने माना “आशा कार्यकर्ता” कोरोना काल में बनकर उभरी हमारी “आशा” – Who(word health organization) ने दस(Ten Lakh) आशा कार्यकर्ता को “ग्लोबल हेल्थ लिडर्स अवार्ड” से नवाजा गया है ।
कोविड 19 जैसी भयानक महामारी में गांव गांव व ढ़ाणी तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने व इस महामारी में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर पुरे विश्व में आशा वर्कर चर्चा में रही ।
नार्वे के भारत में राजदूत हैंस जैकब ने भी आशा कार्यकर्ता को सराहा ।
4. निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं की फीस भरेगी राजस्थान सरकार –
RTE ( Right to education act 2009 ) के अंतर्गत निजी विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं की बारहवीं (12) तक पढ़ाई अनवरत जारी रहें ।
इसके लिए इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना से उनकी फीस का पुनर्भरण किया जायेगा ।
इसके लिए 18 करोड़ रुपए का वार्षिक प्रावधान है । साथ ही इससे 18,000 से भी ज्यादा बालिकाएं वार्षिक लाभान्वित होंगी ।
5. राजस्थान की एम आई शक्ति उड़ान योजना देश में बनेगी रॉल मॉडल – MI SHAKTI UDAAN YOJANA महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने पोस्टर का किया विमोचन , महावारी का लेकर बालिकाओं और महिलाओं को किया जा रहा ।
जागरूक महावारी के दौरान स्वच्छता और पोष्टिक आहार का रखा जाना चाहिए पुरा ज्ञान ।
प्रतिवर्ष 28 मई को अंतरराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है ।
दोस्तों आशा करते हैं कि Rajasthan Daily current affairs 2022 के इस नए आर्टिकल से आपको नॉलेज मिली होगी
रोजाना राज्य में आयोजित होने वाली आगामी RAS / RPSC फर्स्ट ग्रेड /सेकंड ग्रेड / और तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती/ रीट 2022 / पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी/ पुलिस कांस्टेबल/ वन विभाग /विभिन्न प्रतियोगी प्रतीक्षा में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स की तैयारी में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी ।
Must Read>>>
- NBEMS Recruitment 2023 National Board of Examination in Medical Services Recruitment 2023 notification released
- SSC Junior Engineer Admit Card 2023 Download Link Application status released, check here
- NCL Apprentice Recruitment 2023 Northern Coalfields Limited Apprentice Recruitment 2023 notification released
- SSC CGL Tier 1 Result 2023 एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट जारी , अभ्यर्थी यहां से चेक करें
- Rajasthan BSTC Result 2023 Check Link @panjiyakpredeled.in राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट जारी 2023