Indian Air Force Recruitment AFCAT 2022 इंडियन एयरफोर्स AFCAT 2/2022 : इंडियन एयर फोर्स द्वारा एक और नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है । फ्लाइंग ब्रांच, परमानेंट कमिशन और शॉर्ट सर्विस कमिशन में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ब्रांच में 300 से अधिक पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है ।
इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 1 जून से 30 जून 2022 तक कर सकते हैं । Indian Air Force Recruitment AFCAT 2022 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – आयु सीमा, योग्यता , आवेदन शुल्क एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी हुई है । अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य देखें लिंक नीचे दिया हुआ है ।

Air Force Recruitment AFCAT 2022 Application Fee
इंडियन एयरफोर्स AFCAT 2/2022 हेतु आवेदन करने के लिए सभी आवेदकों को ₹250 का भुगतान करना होगा । जबकि NCC Special Entry /Metrology Entry के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है । शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
Read More :
Air Force India Recruitment AFCAT 2022 Age Limit
Flying Branch : इस पद हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए । जिसमे आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी । i.e. born between 02 July 1999 to 01 July 2003 (both dates inclusive).
Ground Duty (Technical/ Non-Technical) Branches : इस पद के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए जिसमे आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी । i.e. born between 02 July 1997 to 01 July 2003 (both dates inclusive).
Indian Air Force AFCAT Bharti 2022 Education Qualification
- फ्लाइंग ब्रांच के लिए : बी.टेक/बी.ई कोर्स या किसी भी विषय में स्नातक 10+2 में भौतिकी और गणित के साथ होना चाइए ।
- ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) : आवेदक 10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या चार साल का स्नातक या प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर या Aeronautical society of India की Section A & B परीक्षा में न्यूनतम 60% के साथ चाहिए।
How To Apply Indian Air Force Recruitment AFCAT 2022
इंडियन एयरफोर्स AFCAT 2/2022 में आवेदन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी हुई है उसको फॉलो करके आप आसानी से इंडियन एयरफोर्स AFCAT 2/2022 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
- सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
- रिक्वायरमेंट सेक्शन पर क्लिक करना है ।
- फिर आपको Indian Air Force AFCAT Bharti 2022 के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है ।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है ।
Indian Air Force Recruitment AFCAT 2022 Important Links
Air Force Recruitment AFCAT 2022 Online Form Start | 01 June 2022 |
Air Force Recruitment AFCAT 2022 Online Form End | 30 June 2022 |
Apply Online | Click here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
Must Read>>>
- Rajasthan BSTC Cut Off Marks 2023 राजस्थान बीएसटीसी में इतने नंबर आ रहे हैं तो कॉलेज पक्की
- SKRAU Recruitment 2023 स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
- PM Yashasvi Scholarship Entrance Test Admit Card 2023 Related Big News Exam Cancel
- CTET Result 2023 Check link सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी , यहां से चेक करे
- RSPCB Recruitment 2023 राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती 2023 का शॉर्ट नोटीफिकेशन जारी