Free Day by day modern affairs 1 June 2022:Hello Guys हम आज प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण घटनाओं के बारें में पढ़ेंगे जों की 01 June 20²2 तक घटित हुई है ।

Just now Occurred Rajasthan Each day by day modern affairs in Hindi
Hey All members , आप सभी सम्मानित साथियों का Rajexamnews पर हृदय की गहराइयों से स्वागत है। और हम आभार व्यक्त करते हैं जो आपने हमपर भरोसा जताया है और रोज बेबसाइट पर पढ़ने आते हैं। हम वादा करते हैं कि आपकी उम्मीदों और आशाओं पर खरे उतरेंगे और क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध कराते रहेंगे। जो कि राज्य में आयोजित आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मील का पत्थर साबित होगी।
Every Day आपको इस इस पोस्ट के माध्यम से Free day by day modern affairs Date wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे पढ़कर आप परीक्षा में बेहतरीन अंक अर्जित कर सकेंगे और Rajexamnews Team आपके उज्जवल और स्वर्णिम भविष्य की कामना करता है। हम सोशल मीडिया नेटवर्किंग के हर एक प्लेटफार्म [Website, Twitter, facebook, Instagram, Telegram, facebook, Google news]पर उपस्थित हैं और आप पोस्ट के नीचे विभिन्न सक्रिय लिंक उपलब्ध है जिससे
आसानी से हमसे जुड़ सकते हैं।
Hello buddy रट लों ! ऐसे सवाल जो हर प्रतियोगी परीक्षा में छपते हैं ।
©® – Rajexamnews.com
1 June 2022 Tak Very Important Current affairs in hindi
1. आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का राजस्थान में कहां सफल परीक्षण किया गया है?
१ चांधण फील्ड फायरिंग रेंज बाड़मेर
२ महाजन फील्ड फायरिंग रेंज बीकानेर
३ पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर
४ पश्चिमी वायुसेना स्टेशन जोधपुर
उतर – ३. पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर।
राजस्थान के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर में आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण किया गया है। अकाश मिसाइल भारत द्वारा स्वदेशी निर्मित मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। मिसाइल से 45 किलोमीटर ऊंचाई और 30 किलोमीटर की दूरी तक टारगेट कर के लक्ष्य को मार गिराया जा सकता है।
2. हाल ही में राजस्थान की कौन सी ग्राम पंचायत शराब ठेका मुक्त ग्राम पंचायत बनी है?
१ करीरी
२ इनाणा
३ भैंसलाना
४ जगतपुरा
उतर – १. करीरी (करौली)।
राजस्थान के करौली जिले के करीरी गांव में शराब ठेकों को बंद करने के लिए मतदान किया गया जिसमें मतदान ठेका बंद करने के पक्ष में 51% हुआ और अब अगले वित्तीय वर्ष से इस ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में कोई भी ठेका चालू नहीं रहेगा। यह करौली जिले की पहली शराब मुक्त ग्राम पंचायत होगी और राजस्थान राज्य की दसवीं ग्राम पंचायत होगी।
3. देश में साइबर अपराध को देखते हुए किस जिले में प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाएगा?
१ जयपुर
२ पाली
३ दौसा
४ भरतपुर
उतर – ३. दौसा।
लगातार बढ़ रहे साइबर अटैक को देखते हुए दौसा जिले में कलेक्टर द्वारा यह निर्णय लिया गया है। कि प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक को साइबर अपराध के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि लोग जागरूक हो सके और साइबर अपराधियों के चुंगल आने से बच सकेंगे। और अपराधियों द्वारा दिए जाने वाले लुभावने वादों को आम आदमी आसानी से समझ सकेगा।
4. हाल हीं में चर्चित “कारौली स्पेशल ईवी जोन” कहां पर स्थित है?
१ नीमराना अलवर
२ सीतापुरा जयपुर
३ हिंडौन करौली
४ भिवाडी अलवर
उतर – ४. भिवाडी अलवर
हाल ही में भिवाडी अलवर के करौली स्पेशल ईवी जोन में 9 कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल और उनके पार्ट्स बनाने के लिए राज्य सरकार ने भूमि आवंटित की है। यहां पर हीरो मोटोकॉर्प जैसी दिग्गज कंपनियां अपना इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने के लिए आगे आ चुकी है। और एक स्वदेशी कंपनी ओकोनावा पहले से ही खुश खेड़ा अलवर में अपना प्लांट स्थापित कर चुकी है।
5. दिल्ली में स्थित उदयपुर हाउस में कितने करोड़ रुपए की लागत से “नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर” बनाया जाएगा?
१ 130 करोड़ रुपए
२ 220 करोड रुपए
३ 330 करोड रुपए
४ 440 करो रुपए
उतर – ३. 330 करोड रुपए।
राजस्थान सरकार द्वारा दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे। राजस्थान के अल्प आय वर्ग के युवाओं के लिए उदयपुर हाउस में 330 करोड रुपए की लागत से नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एवं फैसिलिटेशन सेंटर निर्माण एवं संचालन की स्वीकृति प्रदान की है। उदयपुर हाउस में 220 कमरों का हॉस्टल बनाया जाएगा कैरियर काउंसलिंग लेकर अपना भविष्य संवारने वाले 500 विद्यार्थियों को ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध होगी। इसकी मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2022-23 में घोषणा की गई थी।
दोस्तों आशा करते हैं कि Each day modern affairs 2022 के इस नए आर्टिकल से आप रोजाना राज्य में आयोजित होने वाली आगामी RAS / RPSC फर्स्ट ग्रेड /सेकंड ग्रेड / और तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती/ रीट 2022 / पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी/ पुलिस कांस्टेबल/ वन विभाग /विभिन्न प्रतियोगी प्रतीक्षा में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स की तैयारी में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी ।
Must Read>>>
- Kota University Time Table 2023 UOK BA, BSc, BCom Time Table 2023 कोटा यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम का टाइम टेबल जारी , यहां से डाउनलोड करें
- JNVU Admit Card 2023 जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम के एडमिट कार्ड जारी , यहां से डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
- SSC New Exam Calendar 2023 pdf download एसएससी ने जारी किया 2023 के लिए नया परीक्षा कैलेंडर यहां से डाउनलोड करें नोटिस
- Rajasthan SET Answer Key 2023 राजस्थान स्टेट एबिलिटी टेस्ट की आंसर की जारी , यहां से डाउनलोड करें
- RTE Rajasthan School Admission Form 2023 राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चो को फ्री में पढाएं, यहां से करे आवेदन