Free Day by day modern affairs 5 June 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Day by day modern affairs 5 June 2022:Hello Guys हम आज प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण घटनाओं के बारें में पढ़ेंगे जों की 05 June 20²2 तक घटित हुई है ।

Free Day by day modern affairs 5 June 2022
Today Current affairs 5 June 2022

Just now Occurred Rajasthan Each day by day modern affairs in Hindi

Hey All members , आप सभी सम्मानित साथियों का Rajexamnews पर हृदय की गहराइयों से स्वागत है। और हम आभार व्यक्त करते हैं जो आपने हमपर भरोसा जताया है और रोज बेबसाइट पर पढ़ने आते हैं। हम वादा करते हैं कि आपकी उम्मीदों और आशाओं पर खरे उतरेंगे और क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध कराते रहेंगे। जो कि राज्य में आयोजित आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मील का पत्थर साबित होगी।
Every Day आपको इस इस पोस्ट के माध्यम से Free day by day modern affairs Date wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे पढ़कर आप परीक्षा में बेहतरीन अंक अर्जित कर सकेंगे और Rajexamnews Team आपके उज्जवल और स्वर्णिम भविष्य की कामना करता है। हम सोशल मीडिया नेटवर्किंग के हर एक प्लेटफार्म [Website, Twitter, facebook, Instagram, Telegram, facebook, Google news]पर उपस्थित हैं और आप पोस्ट के नीचे विभिन्न सक्रिय लिंक उपलब्ध है जिससे आसानी से हमसे जुड़ सकते हैं।

Hello buddy रट लों ! ऐसे सवाल जो हर प्रतियोगी परीक्षा में छपते हैं

©® – Rajexamnews.com

5 June 2022 Tak Very Important Current affairs in hindi

1. जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप पुरुष वर्ग में किस राज्य की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है?

१ राजस्थान
२ हरियाणा
३ पंजाब
४ उत्तरप्रदेश
उतर – १. राजस्थान।
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आयोजित जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की पुरुष वर्ग की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है साथ ही महिला वर्ग की टीम ने जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया है।

2. राजस्थान राज्य का मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब किस स्थान पर बनना प्रस्तावित है?

१ निमराना अलवर
२ किशनगढ़ अजमेर
३ बोरानाडा जोधपुर
४ बींठन जालौर
उत्तर – २. किशनगढ़ अजमेर।
राज्य का पहला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब किशनगढ़ अजमेर में बनना प्रस्तावित है। औद्योगिक परिदृश्य का दायरा बढ़ाकर विदेश की कंपनियों के लिए एक ही जगह पर विश्व स्तरीय लॉजिस्टिक सुविधा का प्लेटफार्म तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल होने के कारण केंद्र द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा। नगर नियोजन विभाग की ओर से तैयार इस प्रस्ताव पर रीको उद्योग विभाग अजमेर विकास प्राधिकरण और अजमेर जिला प्रशासन के बीच में समझौता हुआ है।

3. 1 अप्रैल 2022 से इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना कितने जिलों में चालू कर दी गई है?

१ 20
२ 24
३ 28
४ 33
उतर – ४. 33
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 1 अप्रैल 2022 से संपूर्ण राज्य में लागू कर दी गई है। इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत 19 नवंबर 2020 को उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ बांरा में पायलट प्रोजेक्ट योजना के रूप में शुरू हुई थी। इसके तहत दूसरी संतान के पैदा होने पर ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

4. किस जिले में राज्य सरकार द्वारा सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर रेवेन्यू रिसर्च एंड एनालिसिस स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की गई है?

१ जयपुर
२ बीकानेर
३ जोधपुर
४ अलवर
उतर – १. जयपुर।
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जयपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस रेवेन्यू रिसर्च एंड एनालिसिस स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की है। इस सेंटर में वाणिज्य करो मुद्रांक व पंजीयन आबकारी परिवहन और खान आदि विभागों में राजस्व वृद्धि के उपायों पर विशेष कर संग्रहण और राजस्व मामलों से जुड़ी धोखाधड़ी रोकने व नीति निर्धारण का कार्य किया जाएगा।

5. राजस्थान राज्य में “उत्कर्ष योजना” का संचालन किसके द्वारा किया जाएगा?

१ चिकित्सा विभाग
२ शिक्षा विभाग
३ सामाजिक न्याय मंत्रालय
४ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग
उतर – ४. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग।
उत्कर्ष योजना का संचालन राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा किया जाएगा। इसका प्रमुख उद्देश्य राजकीय एवं गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थानों से परिवार से विमुख या फोस्टर केयर में मौजूद बालक बालिकाओं की देखरेख और शिक्षा हेतु प्रयोजनार्थ सहयोग उपलब्ध कराना। योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। ₹2000 भत्ता राशि प्रति बालक अधिकतम दो बालको तक। वर्तमान में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल है।
दोस्तों आशा करते हैं कि Each day modern affairs 2022 के इस नए आर्टिकल से आप रोजाना राज्य में आयोजित होने वाली आगामी RAS / RPSC फर्स्ट ग्रेड /सेकंड ग्रेड / और तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती/ रीट 2022 / पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी/ पुलिस कांस्टेबल/ वन विभाग /विभिन्न प्रतियोगी प्रतीक्षा में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स की तैयारी में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी ।