Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 19 September 2022 : नमस्कार दोस्तों, आज 19 September 2022 का Daily current affairs in Hindi लेकर आएं हैं। आप इस करंट अफेयर को पढ़कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास कर सकते हैं। हम रोजाना करंट अफेयर के प्रश्न लेकर आते हैं। अतः आपका का कृतव्य के कि आप इन प्रश्नों को रोजाना पढ़ते रहे।

Free Day by Day modern affairs in Hindi
यहां हम आपको हाल ही में घटित घटनाओं से सम्बंधित करंट अफेयर और प्रश्नों के साथ ही उनकी व्याख्या सहित बताया गया है। यहां दिए गए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के है। और इसी प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाने हैं। इसलिए आप इन सभी प्रश्नों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें। यहां दी गई सभी जानकारी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संग्रहित की गई हैं।
Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 19 September 2022
Q. धार की वैष्णो देवी मंदिर में गृह मंत्री अमित शाह ने कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास किया यह किस जिले में है?
(a) जैसलमेर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) बाड़मेर
Ans: जैसलमेर
व्याख्या – धार की वैष्णो देवी मंदिर में गृह मंत्री अमित शाह ने कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास किया यह जैसलमेर जिले में है।
Q. विश्व का पहला और एकमात्र महिला जवानों का ऊंट जत्थे की लॉन्चिंग 25 सितंबर को किस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में होगी?
(a) खाजूवाला बॉर्डर, बीकानेर
(b) सांचू, बीकानेर
(c) हिंदूमलकोट, श्रीगंगानगर
(d) तनोट, जैसलमेर
Ans: खाजूवाला बॉर्डर, बीकानेर
व्याख्या – विश्व का पहला और एकमात्र महिला जवानों का ऊंट जत्थे की लॉन्चिंग 25 सितंबर को खाजूवाला बॉर्डर, बीकानेर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में होगी।
Q. राजस्थान के किस कलाकार को भारत के पहले डिजाइन इन्नोवेशन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?
(a) धर्मेंद्र भल्ला
(b) ओमप्रकाश जांगिड़
(c) सुरेंद्र अवाना
(d) जितेंद्र कुमार सोनी
Ans: धर्मेंद्र भल्ला
व्याख्या – राजस्थान के धर्मेंद्र भल्ला कलाकार को भारत के पहले डिजाइन इन्नोवेशन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
Q. हाल ही मे किसने ‘SAFF U – 17’ खिताब जाता है ?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
© श्री लंका
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: भारत
व्याख्या – हाल ही मे भारत ने ‘SAFF U – 17’ खिताब जाता है।
Q. हाल ही में किसने रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया है ?
(a) पीयूष गोयल
(b) एस जयशंकर
(c) धर्मेंद्र प्रधान
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: धर्मेंद्र प्रधान
व्याख्या – हाल ही में धर्मेंद्र प्रधान ने रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया है। यह भारत के शिक्षा मंत्री हैं।
Q. हाल ही में कौन सा देश SCO शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी कर रहा है ?
(a) उज्बेकिस्तान
(b) चीन
(c) रूस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: उज्बेकिस्तान
व्याख्या – हाल ही में उज्बेकिस्तान देश SCO शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी कर रहा है।
Q. हाल ही में किसे एशिया पैसिफिक फोरम का सदस्य चुना गया है ?
(a) एस कृष्णा
(b) अभिषेक मिश्रा
(c) अरुण मिश्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: अरुण मिश्रा
व्याख्या – हाल ही में अरुण मिश्रा को एशिया पैसिफिक फोरम का सदस्य चुना गया है।
Q. हाल ही में भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौनसा बना है ?
(a) HCL
(b) HDFC
(c) TCS
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: TCS
व्याख्या – हाल ही में भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड TCS (टाटा कंसलटेंसी सर्विस) बना है।
Q. हाल ही में अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) सरदार पटेल
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: नरेंद्र मोदी
व्याख्या – हाल ही में अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज का नाम नरेंद्र मोदी जी के नाम पर रखा गया है।
Q. हाल ही में किसे नया ‘वाणिज्य सचिव बनाया गया है ?
(a) बीवीआर सुब्रमन्यम
(b) सुनील बर्थवाल
(c) रवि किशन टक्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: सुनील बर्थवाल
व्याख्या – हाल ही में सुनील बर्थवाल को नया वाणिज्य सचिव बनाया गया है।
निष्कर्ष
दोस्तों यदि आप राजस्थान लेवल या केंद्र लेवल की प्रतियोगिता परीक्षाओं कि तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख केवल आपके लिए ही है। इस लेख में हमने ऊपर Free Day by Day modern affairs in Hindi दिया है। इसे पढ़कर आप किसी भी प्रतियोगी में सफलता हासिल कर सकते हैं। हमारे पुराने करंट अफेयर के प्रशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Must Read>>>
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 का फाइनल रिज़ल्ट जारी
- Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 Online Form राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 sje.rajasthan.gov.in
- RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें आवेदन
- मोबाइल चलाने वाले ध्यान दें: आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है, 1 मिनट में पता करे जो नंबर आपका नहीं उसकी शिकायत भी कर पाएंगे
- Rajasthan BSTC Result 2023 Check Link @panjiyakpredeled.in राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023