Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 18 September 2022 : दोस्तों आजकल किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय हो गया है। और इसके लिए रोजाना अखबारों में पढ़कर तैयारी करना बहुत अधिक समय कि बर्बादी होती हैं।

Free Day by Day modern affairs in Hindi
आपकी इसी समय की बर्बादी को कम करने के लिए हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आते हैं। इसे हम आपको व्याख्या सहित समझाते हैं। यदि आप राजस्थान स्तर की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या किसी भी केंद्र लेवल की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं दोनों ही स्तर की परीक्षाओं के लिए यह प्रशन बहुत महत्वपूर्ण है। यहां दी जा रही करंट अफेयर्स हमने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संग्रहित किया है।
Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 18 September 2022
Q. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 17 सितंबर
(b) 15 सितंबर
(c) 16 सितंबर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: 16 सितंबर
व्याख्या – विश्व ओजोन दिवस 16 सितंबर को मनाया जाता है।
Q. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा कौन सी योजना शुरू की गई है ?
(a) मुख्यमंत्री मिड डे मील
(b) मुख्यमंत्री भोजन योजना
(c) मुख्यमंत्री नाश्ता योजना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: मुख्यमंत्री नाश्ता योजना
व्याख्या – तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री नाश्ता योजना शुरू की गई है।
Q. हाल ही में नरेश कुमार का निधन हुआ है, वे कौन थे ?
(a) गायक
(b) पत्रकार
(c) टेनिस खिलाड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: टेनिस खिलाड़ी
व्याख्या – हाल ही में नरेश कुमार का निधन हुआ है, वे टेनिस खिलाड़ी थे।
Q. हाल ही में किसे रोबोटिक सर्जरी का ‘शीर्ष सम्मान’ मिला है ?
(a) पीयूष गोयल
(b) एस जयशंकर
(c) संदीप नायर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: संदीप नायर
व्याख्या – हाल ही में संदीप नायर को रोबोटिक सर्जरी का ‘शीर्ष सम्मान’ मिला है।
Q. हाल ही में किसे FCI की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) अभिषेक मिश्रा
(b) पीयूष गोयल
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: उपर्युक्त दोनों
व्याख्या – हाल ही में पीयूष गोयल और अभिषेक मिश्रा को FCI की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q. हाल ही में किस चिड़ियाघर को भारत का सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया गया है ?
(a) मैसूर चिड़ियाघर
(b) चेन्नई चिड़ियाघर
(c) दार्जिलिंग चिड़ियाघर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: दार्जिलिंग चिड़ियाघर
व्याख्या – हाल ही में दार्जिलिंग चिड़ियाघर को भारत का सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया गया है।
Q. राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष जिन्हें आदर्श विधानसभा अध्यक्ष से नवाजा गया है?
(a) दीपेंद्र शेखावत
(b) कैलाश मेघवाल
(c) महावीर शर्मा
(d) सीपी जोशी
Ans: सीपी जोशी
व्याख्या – राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी जिन्हें आदर्श विधानसभा अध्यक्ष से नवाजा गया है।
Q. एमएसएमई नीति- 2022 के तहत अब प्रदेश में निरीक्षण छूट की अवधि 3 वर्ष से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 10 वर्ष
Ans: 5 वर्ष
व्याख्या – एमएसएमई नीति- 2022 के तहत अब प्रदेश में निरीक्षण छूट की अवधि 3 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दी है।
Q. राजस्थान में ‘गर्ल फ्रेंडली ग्राम पंचायत’ विकसित करने की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट रूप में किस जिले से हुई है?
(a) करौली
(b) दूंगरपुर
(c) जयपुर
(d) सवाई माधोपुर
Ans: सवाई माधोपुर
व्याख्या – राजस्थान में ‘गर्ल फ्रेंडली ग्राम पंचायत’ विकसित करने की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट रूप में सवाई माधोपुर जिले से हुई है।
Q. जयपुर के शादाब अहमद को नई दिल्ली में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर खिताब से नवाजा गया इनका संबंध किस कला से है?
(a) ब्ल्यू पॉटरी
(b) चन्दन कला
(c) लाख कला
(d) कुंदन कला
Ans: लाख कला
व्याख्या – जयपुर के शादाब अहमद को नई दिल्ली में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर खिताब से नवाजा गया इनका संबंध लाख कला से है।
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने आपको आज 18 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi के बारे में बताया है। यदि आपको इस करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी के बारे में कुछ भी पुछना है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। और हमारे पुराने करंट अफेयर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Must Read>>>
- Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen किसानों के लिए खुशखबरी फसल खराब होने पर सरकार दे रही मुआवजा ऐसे करें आवेदन
- MDSU University Time Table 2023 एमडीएसयू यूनिवर्सिटी बीए , बीएससी , बीकॉम परीक्षा 2023 के लिए टाइम टेबल जारी होने की डेट जारी
- Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या में वृद्धि , यहां से देखे आवेदन करने संबंधित संपूर्ण जानकारी
- IGNOU Recruitment 2023 इग्नू भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
- RSMSSB News Notifications 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया एक महत्वपूर्ण नोटिस , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
Great beat ! I wish to apprentice while you amend your web site, how can i subscribe for a blog website? The account aided me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear concept
Hi there! This post couldn’t be written any better! Reading through this post reminds me of my previous room mate! He always kept talking about this. I will forward this article to him. Pretty sure he will have a good read. Thank you for sharing!