Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 15 September 2022 : नमस्कार दोस्तों यदि आप भी रोजाना करंट अफेयर पढ़ने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए करंट अफेयर के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आएं हैं। यह प्रशन आपके आने वाले एग्जाम के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाले हैं। अंत आप निचे दिए गए प्रशनो को जरूर पढ़ें।

Free Day by Day modern affairs in Hindi
दोस्तों रोजाना कि तरह आज भी हम आपके लिए 15 September 2022 Current Affairs in Hindi लेकर आएं हैं। यह करंट अफेयर राजस्थान में आने वाली राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा, राजस्थान रीट परीक्षा, राजस्थान एलडीसी भर्ती परीक्षा आदि के लिए तो इंपोर्टेंट तो है ही इसके साथ ही यदि आप केंद्र लेवल के किसी भी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी आप इस करंट अफेयर को पढ़कर परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं। यहां दी जा रही करंट अफेयर हमने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से ली है।
Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 15 September 2022
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सामान नागरिक संहिता पर एक समिति का गठन किया है ?
(a) मेघालय
(b) मिजोरम
(c) उत्तराखंड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: उत्तराखंड
व्याख्या : हाल ही में उत्तराखंड राज्य सरकार ने सामान नागरिक संहिता पर एक समिति का गठन किया है।
Q. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने किस राज्य से गुलाम अली’ को राज्यसभा के लिए नामित किया है ?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: जम्मू कश्मीर
व्याख्या : हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने जम्मू कश्मीर राज्य से गुलाम अली’ को राज्यसभा के लिए नामित किया है।
Q. हाल ही में भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए किस IIT ने IBM के साथ साझेदारी की है ?
(a) IIT मद्रास
(b) IIT मुंबई
(c) IIT दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: IIT मद्रास
व्याख्या : हाल ही में भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए IIT मद्रास ने IBM के साथ साझेदारी की है।
Q. हाल ही में कहाँ पेंशन एट योर डोरस्टेप पहल शुरू की गयी है ?
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: मुंबई
व्याख्या : हाल ही में मुंबई में पेंशन एट योर डोरस्टेप पहल शुरू की गयी है।
Q. हाल ही में ए. एन. शमसीर किस राज्य की विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गये हैं?
(a) केरल
(b) मणिपुर
(c) मध्य प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
Ans: केरल
व्याख्या : हाल ही में ए. एन. शमसीर केरल राज्य की विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गये हैं।
Q. हाल ही में भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट 17 ए के तीसरे स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’ को कहाँ लांच किया है ?
(a) मुंबई
(b) विशाखापट्टनम
(c) कोच्चि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: मुंबई
व्याख्या : हाल ही में भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट 17 ए के तीसरे स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’ को मुंबई में लांच किया है।
Q. राजीविका द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर किस नाम से उत्पाद बेचे जाएंगे?
(a) राज ओली
(b) राज सखी
(c) राजस्थली
(d) राज लीला
Ans: राज सखी
व्याख्या : राजीविका द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर राज सखी नाम से उत्पाद बेचे जाएंगे।
Q. 51वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल पुरुष चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है?
(a) राजस्थान
(b) सर्विसेज
(c) पंजाब
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: राजस्थान
व्याख्या : 51वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल पुरुष चैंपियनशिप का खिताब राजस्थान ने जीता है।
Q. हाल ही में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय रक्षा MSME कॉक्लवे’ कहा शुरू हुआ है?
(a) दौसा
(b) बीकानेर
(c) भरतपुर
(d) कोटा
Ans: कोटा
व्याख्या : हाल ही में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय रक्षा MSME कॉक्लवे’ कोटा में शुरू हुआ है।
Q. नई दिल्ली में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय प्रदर्शनी व परियोजना प्रतियोगिता में राजस्थान के कितने बाल वैज्ञानिक शामिल हो रहे है?
(a) 15
(b) 52
(c) 36
(d) 65
Ans: 65
व्याख्या : नई दिल्ली में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय प्रदर्शनी व परियोजना प्रतियोगिता में राजस्थान के 65 बाल वैज्ञानिक शामिल हो रहे है
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने ऊपर आज 15 September 2022 का करंट अफेयर दिया है। इसके साथ ही सभी प्रश्न को व्याख्या सहित समझाया हैं। यदि आपको कोई भी सवाल में कुछ भी पुछना है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। और आस इस लेख को अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं। हमारे पुराने करंट अफेयर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Must Read>>>
- Rajasthan BSTC Result 2023 Check Link @panjiyakpredeled.in राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2023
- ITBP Tradesman Admit Card 2023 , ITBP Tradesman Hall Ticket
- SSC MTS PET/ PST Admit Card 2023 Released, Download From Here
- ITBP Head Constable Admit Card 2023 Out Download Link @itbpolice.nic.in
- SSB Admit Card 2023 Download Link Available Here