Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 13 September 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 13 September 2022 : दोस्तों आज हम आपके लिए 13 September 2022 Current Affairs in Hindi लेकर आएं हैं। इस करंट अफेयर को पढ़कर आप अपने एग्जाम की तैयारी को नया आयाम दे सकते हैं। हमारे द्वारा यहां केवल वही करंट अफेयर दि जाती है जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती हैं।

Free Day by Day modern affairs in Hindi

यहां हमने करंट अफेयर को बहुत ही आसान तरीके से समझाया हैं। हमने करंट अफेयर को प्रश्नोत्तरी के रूप में बदल दिया है, इसका फायदा यह होगा कि आपको करंट अफेयर आसान लगने लगेगा और अधिक समय तक याद रहेगा। इसके साथ ही हमने प्रत्येक प्रश्न को व्याख्या सहित समझाया हैं। आप आने वाली किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं कि तैयारी कर रहे हैं लेकिन यहां दी गई करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी सभी परीक्षाओं के लिए आवश्यक है। यह करंट अफेयर हमने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संग्रहित की है।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 13 September 2022

Q. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार किसानों को एक विशिष्ट फ़ार्म आईडी प्रदान करेगी ?

(a) केरल

(b) उत्तर प्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: उत्तर प्रदेश

व्याख्या : हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार किसानों को एक विशिष्ट फ़ार्म आईडी प्रदान करेगी।

Q. हाल ही में किस राज्य में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर बनेगा ?

(a) केरल

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) कर्नाटक

Ans: गुजरात

व्याख्या : हाल ही में गुजरात राज्य में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर बनेगा।

Q. हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ संयुक्त अभ्यास ‘गगन स्ट्राइक शुरू किया है ?

(a) पंजाब

(b) हरियाणा

(c) राजस्थान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: पंजाब

व्याख्या : हाल ही में भारतीय सेना ने पंजाब में संयुक्त अभ्यास ‘गगन स्ट्राइक शुरू किया है।

Q. हाल ही में बी बी लाल का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(a) गायक

(b) पुरातत्वविद

(c) पत्रकार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: हाल ही में बी बी लाल का निधन हुआ है वे पुरातत्वविद थे।

व्याख्या : 

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों का विलय किया है ?

(a) गुजरात

(b) असम

(c) राजस्थान

(d) पश्चिम बंगाल

Ans: असम

व्याख्या : हाल ही में असम राज्य सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों का विलय किया है।

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दो नए जिलों का उद्घाटन किया है ?

(a) बिहार

(b) छत्तीसगढ़

(c) मध्य प्रदेश

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: छत्तीसगढ़

व्याख्या : हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने दो नए जिलों का उद्घाटन किया है।

Q. 9 सितंबर 2022 को राज्यपाल कलराज मिश्र के 3 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में उनकी किन पुस्तकों का लोकार्पण किया गया?

(a) हिंदुत्व एक जीवन शैली

(b) भारत में उद्यमिता

(c) सविधान संस्कृति और राष्ट्र

(d) संकल्प से सिद्ध व अप्प दीपा भव

Ans: संकल्प से सिद्ध व अप्प दीपा भव

व्याख्या : 9 सितंबर 2022 को राज्यपाल कलराज मिश्र के 3 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में उनकी संकल्प से सिद्ध व अप्प दीपा भव पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।

Q. श्री बीबी लाल थापर (बृजवासी लाल) का हाल ही में निधन हो गया उन्होंने राजस्थान में किस सभ्यता का उत्खनन किया था?

(a) बागोर

(b) गणेश्वर

(c) बैराठ

(d) कालीबंगा

Ans: कालीबंगा

व्याख्या : श्री बीबी लाल थापर (बृजवासी लाल) का हाल ही में निधन हो गया उन्होंने राजस्थान में कालीबंगा सभ्यता का उत्खनन किया था।

Q. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किन तीन जिलों में इंक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण किया गया है?

(a) भीलवाड़ा, राजसमंद, अलवर

(b) श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़

(c) करौली, बारा, कोटा

(d) कोटा, बीकानेर, चुरू

Ans: कोटा, बीकानेर, चुरू

व्याख्या : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोटा, बीकानेर, चुरू तीन जिलों में इंक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण किया गया है।

Q. “टाइम्स राजस्थान व्यंजन ट्रेल का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?

(a) अलवर

(b) भीलवाड़ा

(c) जयपुर

(d) कोटा

Ans: जयपुर

व्याख्या : “टाइम्स राजस्थान व्यंजन ट्रेल का उद्घाटन जयपुर शहर में किया गया है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको आज 13 September 2022 Daily Current Affairs दिया है। इसका अध्ययन करके आप सरकारी नौकरी कि तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको उपरोक्त प्रश्नोत्तरी में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारी पुरानी करंट अफेयर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Comment