CLAT 2023 Common Law Admission Test Notification & Exam Pattern

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CLAT 2023 Common Law Admission Test Notification & Exam Pattern : Common Law Admission Test ने CLAT 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जो छात्र कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे CNLU की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2022 है। CLAT 2023 परीक्षा 18 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। एनएलयू में LLB प्रोग्राम के लिए 1,000 सीटें और LLM प्रोग्राम के लिए 3000 सीटें हैं। सभी 22 NLU वर्तमान में 5 वर्षीय एलएलबी डिग्री प्रदान करते हैं, जबकि केवल 19 NLU LLM प्रोग्राम ऑफर करते हैं । CLAT 2022 आवेदन करने से पूर्व एक बार CLAT 2023 Common Law Admission Test Notification अवश्य देख ले । CLAT 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा , एप्लीकेशन फीस एवम और संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है ।

CLAT 2023 Application Fees Details

 क्लैट 2023 में आपको आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा । ये आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए अलग – अलग रखा गया है । जिसकी जानकारी आपको नीचे टेबल में दी हुई है । शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Category Application Fee
General 4000 रुपए
OBC 4000 रुपए
PWD/ NRI/ PIO/ OCI 4000 रुपए
SC/ ST/ BPL 3500 रुपए

 

CLAT 2023 Age Limit Details 

क्लैट 2023 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। सभी आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. CLAT 2023 Common Law Admission Test Notification  डायरेक्ट लिंक आपको नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है ।

Minimum Age Limit Maximum Age Limit
—- —-

 

CLAT 2023 Education Qualification

उम्मीदवार जो कक्षा 12 पास कर चुके हैं वे CLAT के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। 12वीं के बाद LLB कोर्स होता है। वहीं, LLM जो कि पोस्टग्रेजुएट डिग्री है इसके लिए एलएलबी पूरा कर चुके या एलएलबी कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में रहने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

Course Eligibility and Exemptions
LLB 12th Pass with 45% Marks (40% for SC/ ST)
LLM LLB with 50% Marks (45% for SC/ ST)

 

CLAT 2023 Admission Process

  • CLAT Admission Test
  • Counseling
  • Fees Deposit and Admission

CLAT 2023 Pattern For UG Level LLB

कॉमन लॉ एंट्रेंस (क्लैट) प्रश्न पत्र में एक-एक अंक के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होते हैं । परीक्षा की अवधि दो घंटे (120 मिनट) होगी । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 (0.25) अंक की नेगेटिव मार्क्स दिए जाएंगे ।

  • समय अवधि: 2 घंटे
  • कुल प्रश्न : 150
  • नकारात्मक अंकन: 1/4
  • परीक्षा का माध्यम: ऑफलाइन ओएमआर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र
विषय प्रश्न अंक
अंग्रेज़ी 30 30
जीके और करंट अफेयर्स 37 37
कानूनी तर्क 38 38
तार्किक विचार 30 30
गणित 15 15
कुल 150 15

 

CLAT 2023 Exam Pattern For Post PG Level LLM

CLAT PG परीक्षा में दो घंटे (120 मिनट) दिए जाएंगे । उम्मीदवारों को 120 प्रश्नों के उत्तर 1 अंक के साथ देने होंगे । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे ।

  • समय अवधि: 2 घंटे
  • कुल प्रश्न : 120
  • नकारात्मक अंकन: 1/4
  • परीक्षा का माध्यम: ऑफलाइन ओएमआर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र
प्रश्न का प्रकार प्रश्न अंक
LLB स्तर के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न 120 120

How To Apply CLAT 2023 Online 

कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए क्लैट 2023 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार देश के विभिन्न लॉ विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट (यूजी) और पोस्टग्रेजुएट (पीजी) लॉ प्रोग्राम के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं, वह  नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है ।

CLAT 2023 Common Law Admission Test Notification & Exam Pattern CLAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू यहां से करे ऑनलाइन आवेदन
CLAT 2023 Registration: क्लैट परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर दिए गए CLAT 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब Register पर क्लिक करें।
  4. मांगी गई जानकारी सबमिट कर रजिस्टर करें।
  5. अब लॉग इन करें।
  6. एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  7. एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  8. सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

CLAT 2023 Important Links

Short Notice Click Here
Official Notification & Apply Online Click Here
Official Website Click Here

 

Latest FaQs CLAT 2023

How to apply for CLAT 2023 ?

CLAT 2023 में यहां से आवेदन करे , सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध!

Last date to apply for CLAT 2023 ?

CLAT 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2022 है।

Leave a Comment