Ashok Gehlot Big Announcement On Independence Day स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणाएं , यहां से जाने संपूर्ण जानकारी : आप सभी को पता होगा कि आज देश अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो आप सभी को सबसे पहले Raj Exam News टीम की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…. इस मौके पर जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (sms stadium) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot ) ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडरोहण कर परेड की सलामी ली है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। गहलोत ने ध्वजारोहण के बाद खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न बड़ी घोषणा की है जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट के अंदर नीचे दी जा रही है।

Ashok Gehlot Big Announcement On Independence Day
आप सभी जानना चाहते होंगे कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत स्वतंत्रा दिवस पर कौन-कौन से बड़ी घोषणा की है तो आप सभी को बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर की पहचान रहे रामगढ़ बांध को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के तहत ईसरदा बांध से भरा जाएगा इसकी भी घोषणा की है इसके अलावा विभिन्न और भी अन्य घोषणा की है जिसकी जानकारी आपको नीचे पोस्ट में विस्तृत रूप से दी जा रही है ।
स्वतंत्रता दिवस के मौके को और यादगार बनाने के लिए आज प्रदेशवासियों के हित में निम्न फैसले किए हैं
- जयपुर की पहचान रहे रामगढ़ बांध को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के तहत ईसरदा बांध से भरा जाएगा. इस पर 1250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जिससे आंधी, जमवारामगढ़, आमेर, जालसू, गोविन्दगढ़, शाहपुरा, विराटनगर, पावटा, कोटपूतली, थानागाजी एवं बानसूर ब्लॉक्स हेतु पेयजल योजना बनाई जा सकेगी.
- 13 जिलों की महत्वपूर्ण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाई गई DPR में 26 बांध शामिल किए गए थे. ERCP की इस DPR में कई बांध वंचित रह गए थे. अब दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर एवं अलवर जिले के 53 बांधों को ERCP से जोड़कर उन्हें भरा जाएगा. इससे ERCP की परियोजना लागत 1665 करोड़ रुपये बढ़ जाएगी और 13 विधानसभा क्षेत्रों के 11 लाख किसान लाभान्वित होंगे.
- वर्तमान में लागू राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में भारत सरकार द्वारा अधिकतम लाभार्थियों की सीमा निश्चित की हुई है जिससे कई जरूरतमंद परिवार NFSA के लाभों से वंचित रह जाते हैं. कोविड के दौरान राज्य सरकार ने निराश्रित परिवारों का सर्वे करवाया था और करीब 33 लाख NFSA एवं नॉन-NFSA परिवारों को 5500 रुपये की आर्थिक सहायता दी. NFSA परिवारों के साथ-साथ जिन नॉन-NFSA परिवारों को कोविड में आर्थिक सहायता दी गई थी, उन्हें भी आज से शुरू हो रही अन्नपूर्णा राशन किट योजना में निशुल्क राशन किट उपलब्ध करवाई जाएगी.
- राज्य में वर्तमान चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना चल रही है जिसके माध्यम से सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को 5000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है. इस योजना से सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई है. अब इस योजना में सम्मान राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये की जाएगी एवं कानून व्यवस्था की समस्या उतपन्न होने पर पुलिस की सहायता करने वाले लोगों के लिए भी इस तरह की योजना लाई जाएगी.
- प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं डिजिटल डिवाइड कम करने के उद्देश्य से इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत पहले चरण में 40 लाख बालिकाओं व महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं. इस योजना को लेकर महिलाओं में बड़ा उत्साह है. इस योजना के अगले चरण में बजट घोषणा के मुताबिक करीब 1 करोड़ और महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.जिसकी गारंटी के लिए 20 अगस्त से गारंटी कार्ड दिए जाएंगे जिनको दिखाकर अगले चरण में वो अपना स्मार्टफोन निशुल्क ले सकेंगी.
- कांस्टेबल से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तर तक सभी पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने का विशेष “राजस्थान पुलिस पंचसती मेडल“ दिया जाएगा.
- पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक तक के पदों पर पदोन्नति की व्यवस्था वर्तमान में परीक्षा के माध्यम से पूरी की जाती है. अब इस व्यवस्था में बदलाव कर कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक पद तक की पदोन्नति भी समयबद्ध डीपीसी के माध्यम से की जाएगी.
उम्मीद करते हैं कि आपको आपको आज का पोस्ट पसंद आया होगा तथा यदि आपको कुछ ना कुछ जानकारी मिली होगी यदि आपको कुछ भी जानकारी मिली है तो आप अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें!!
Must Read>>>
- RPSC Latest News 2023 राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभी – अभी जारी किया नया नोटिस
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 का फाइनल रिज़ल्ट जारी
- Rajasthan BSTC Cut Off Marks 2023 राजस्थान बीएसटीसी में इतने नंबर आ रहे हैं तो कॉलेज पक्की
- Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 Online Form राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 sje.rajasthan.gov.in
- RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें आवेदन