APAAR Id Card Registration : मोदी सरकार बना रही देश के सभी स्टूडनेट का APAAR ID , आधार कार्ड की तरह स्टूडेंट्स के लिए जरूरी होगा ये कार्ड , पढ़ाई से नौकरी तक आएगा काम – वर्तमान में मोदी सरकार देश के अंदर डिजिटल पर विशेष कर ध्यान दे रही है और नई-नई टेक्नोलॉजी या बना करके देश को डिजिटल कनेक्ट करने के लिए विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट बनवा रही है। जैसे पहले आधार कार्ड को सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया था तथा जरूरी दस्तावेज बनाया गया ठीक उसी प्रकार आप देश के सभी स्टूडेंट्स के लिए इस अपार आईडी कार्ड को बनवाना होगा । ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी स्कीम’ के तहत शिक्षा मंत्रालय बनवा रहा है । यह अपार आईडी देश में नई शिक्षा नीति लागू होने के कारण सरकार ने फैसला लिया है क्योंकि इसके अंदर स्टूडेंट से रिलेटेड संपूर्ण डाटा स्टोर किया जाएगा । ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री यानी अपार आईडी (APAAR ID) I स्टूडेंट्स की अब यही पहचान होगी। यह आधार की तरह 12 डिजिट का नंबर होगा। आईडी वाल वाटिका, स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेते ही मिलेगा।

APAAR का मतलब
- A – ऑटोमेटेड
- P – पर्मानेंट
- A – एकेडमिक
- A – अकाउंट
- R – रजिस्ट्री
APAAR ID का उपयोग
स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी ट्रांसफर, सर्टिफिकेट सत्यापन, स्किल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, स्कॉलरशिप, अवॉर्ड, कोर्स क्रेडिट ट्रांसफर जैसी जानकारी डिजिटल रूप में इस आईडी से लिंक रहेगी। जिसका उपयोग नौकरी पाने के लिए भी सीधे अपार नंबर का इस्तेमाल हो सकेगा। यही नहीं, नौकरी पाने के बाद स्किलिंग, रीस्किलिंग या अपस्किलिंग में भी इसी का इस्तेमाल हो सकेगा।
APAAR ID की आवश्यकता क्यों ?
देश के सभी संस्थानों के पास अपने छात्रों, शिक्षकों का डेटा होता है, लेकिन यह एक फॉर्मेट में नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क आने के बाद मल्टीपल एग्जिट, एंट्री, नए कोर्स में लैटरल एंट्री आदि में ऐसे तंत्र की जरूरत थी, जहां एक ही प्लेटफॉर्म पर सब कुछ सत्यापित हो सके। कई बार अलग- अलग एजेंसियों के पास एक ही संस्था के बारे में उपलब्ध डेटा में भी विसंगतियां होती हैं। अब एक ही प्लेटफॉर्म से डेटा शेयरिंग से सभी किस्म की समस्याएं खत्म होंगी ।
यह भी देखें >>> ABC ID Card Kaise Banae सभी कॉलेज स्टूडेंट्स को बनवाना है जरुरी, आज ही बना लो वरना बाद में हो सकती है परेशानी
APAAR ID कहां बनेगा ?
यदि आप भी स्टूडेंट है तो यह जानना चाहते होंगे कि अपार आईडी कहां बनेगा तो उन सभी को बता दे कि आप कहां पर आईडी आपके स्कूल के माध्यम से बनाया जाएगा । जो आपके आधार नंबर द्वारा जनरेट होगा इसके लिए आपके माता-पिता की सहमति स्कूल द्वारा ली जाएगी तथा उसके बाद में आपकी स्कूल द्वारा ही सफल आईडी को बना दिया जाएगा । इसका डेटा शिक्षा संबंधी विभागों और संस्थानों के साथ साझा होगा। इसके तहत बच्चों का आधार वेरिफिकेशन किया जाएगा। अपार से जुड़े रिकॉर्ड डिजिलॉकर में उपलब्ध होंगे।
Must Read>>>
- RPSC 2nd Grade Teacher Result 2023 राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का रिजल्ट जारी , यहां से चेक करें
- Army Air Defence College Recruitment 2023 आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज फायरमैन भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, संपूर्ण जानकारी यहां से देखे
- SSC GD Recruitment 2023 Notification PDF , Exam Date, Eligibility, Pattern
- RPSC Latest News 2023 राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभी – अभी जारी किया नया नोटिस
- Sukanya Samriddhi Yojana 2023 सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ,संपूर्ण जानकारी यहां से देखे