Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 21 September 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 21 September 2022 : दोस्तों यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करंट अफेयर बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। इसीलिए हम आपके लिए आप 21 September 2022 Daily Current Affairs लेकर आएं हैं। यहां दी गई करंट अफेयर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 21 September 2022

Free Day by Day modern affairs in Hindi

आपकी इसी समय की बर्बादी को कम करने के लिए हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आते हैं। इसे हम आपको व्याख्या सहित समझाते हैं। यदि आप राजस्थान स्तर की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या किसी भी केंद्र लेवल की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं दोनों ही स्तर की परीक्षाओं के लिए यह प्रशन बहुत महत्वपूर्ण है। यहां दी जा रही करंट अफेयर्स हमने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संग्रहित किया है।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 21 September 2022

Q. हाल ही में किस संस्था ने ‘आंगन 2022’ सम्मेलन का आयोजन किया है ?

(a) ऊर्जा दक्षता ब्यूरो

(b) UNEP

(c) UNDP

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: ऊर्जा दक्षता ब्यूरो

व्याख्या – हाल ही में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो संस्था ने ‘आंगन 2022’ सम्मेलन का आयोजन किया है।

Q. हाल ही में चीन और कौनसा देश मून रोवर मिशन पर साझेदारी करेंगे ?

(a) फ्रांस

(b) UAE

(c) जर्मनी

(d) ऑस्ट्रेलिया

Ans: UAE

व्याख्या – हाल ही में चीन और UAE देश के साथ मून रोवर मिशन पर साझेदारी करेंगे ।

Q. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ?

(a) रूस

(b) अमेरिका

(c) चीन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: अमेरिका

व्याख्या – हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं।

Q. हाल ही में U-19 महिला टी-20 विश्वकप 2023 किस देश में खेला जाएगा ?

(a) भारत

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: दक्षिण अफ्रीका

व्याख्या – हाल ही में U-19 महिला टी-20 विश्वकप 2023 दक्षिण अफ्रीका देश में खेला जाएगा।

Q. हाल ही में विश्व जल कांग्रेस और प्रदर्शनी 2022 की मेजबानी किस देश ने की है ?

(a) मलेशिया

(b) सिंगापुर

(c) डेनमार्क

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: डेनमार्क

व्याख्या – हाल ही में विश्व जल कांग्रेस और प्रदर्शनी 2022 की मेजबानी डेनमार्क देश ने की है।

Q. हाल ही में ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह का उद्घाटन किसने किया है ?

(a) के चंद्रशेखर राव

(b) राजनाथ सिंह

(c) अमित शाह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: अमित शाह

व्याख्या – हाल ही में ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह का उद्घाटन अमित शाह ने किया है।

Q. राजस्थान में पैलेस ऑन व्हील शाही रेलगाड़ी कब से पुनः शुरू हो रही है?

(a) 12 अक्टूबर से

(b) 2 अक्टूबर से

(c) 8 अक्टूबर से

(d) 28 सितम्बर से

Ans: 12 अक्टूबर से

व्याख्या – राजस्थान में पैलेस ऑन व्हील शाही रेलगाड़ी 12 अक्टूबर से पुनः शुरू हो रही है।

Q. राजस्थान में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ‘मिशन सुरक्षित बचपन’ अभियान किस जिले में चलाया जाएगा?

(a) बूंदी 

(b) सवाई माधोपुर

(c) डूंगरपुर

(d) बीकानेर

Ans: बूंदी

व्याख्या – राजस्थान में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ‘मिशन सुरक्षित बचपन’ अभियान बूंदी जिले में चलाया जाएगा।

Q. लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए किसके संयुक्त तत्वावधान में गौवंशीय पशुओं में NK टीकाकरण किया जा रहा है?

(a) राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन

(b) राजस्थान पशुपालन विभाग

(c) राजसिको

(d) A व B दोनों

Ans: A व B दोनों

Q. शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(a) ब्रजकिशोर शर्मा

(b) रामेश्वर डूडी

(c) डूंगरराम गेदर

(d) राजीव अरोडा 

Ans: डूंगरराम गेदर

व्याख्या – शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर को नियुक्त किया गया है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने ऊपर आज 21 September 2022 का करंट अफेयर दिया है। इसके साथ ही सभी प्रश्न को व्याख्या सहित समझाया हैं। यदि आपको कोई भी सवाल में कुछ भी पुछना है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। और आस इस लेख को अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं। हमारे पुराने करंट अफेयर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Comment