Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2022 यहां से करे ऑनलाइन आवेदन : राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । रोजगार व आजीविका के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को बढाने, महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने के लिए महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाये जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 में ऐसी महिलायें जो Work from Home कर अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सकती हैं, उनके लिए राजस्थान में मुख्मंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना शुरू कर दी है
Mukhyamantri Work from Home Job Work Yojana 2022 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आयु सीमा,आवेदन शुल्क, पात्रता आदि की जानकारी नीचे दी हुई है।
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 Owerview
योजना का नाम | राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना |
वर्ष | 2022 |
योजना की घोषणा | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान की महिलाएं |
लाभ | महिलाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर प्राप्त |
उद्देश्य | रोजगार प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च की जाएगी |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
राज्य | राजस्थान |
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 का उद्देश्य
CM Work from Home Job Work Yojana 2022 की शुरुआत महिलाओं को रोजगार देने के लिए की गई है। महिलाओं को उनकी अभिरूची एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉमहोम – जॉब वर्क से जोड़ना और उससे वो अपनी आजीविका चला सके । तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनको राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर प्रदान करना। इस योजना से घर बैठी महिलाओं को रोजगार मिलेगा ।
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022, CM Work From Home Yojana 2022,Rajasthan Work From Home Yojana 2022,Rajasthan Govt Rojgar Yojana,BPL scheme in Rajasthan,Smart Phone Scheme Rajasthan,Tin set Yojana Rajasthan,Free education Scheme in Rajasthan,महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएं राजस्थान में,Rajasthan Govt Schemes PDF,Rajasthan govt loan Scheme,Mukhyamantri Work From Home Scheme 2022

Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 Eligibility
राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2022 में सिर्फ महिलाएं आवेदन कर सकती है । आवेदन करने हेतु महिला राजस्थान की मूल निवासी होनी चाइए और महिला की आवेदन करते समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाइए ।
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 Priority
राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2022 में उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो विधवा ,परित्यकता,तलाकशुदा,दिव्यांग या हिसा से पीड़ित महिला है । राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2022 में प्राथमिकता और छूट संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 Guidlines
- विभाग द्वारा प्रदत्त लक्ष्यों के अनुरूप महिलाओं को वर्क फ्रॉम हॉम-जॉब वर्क से जोड़ना ।
- तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनके अधिकाधिक आवेदन आमंत्रण हेतु प्रयास करना ।
- पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण तथा रिपोर्ट जनरेशन ।
- सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के नियोजकों से सम्पर्क एवं समन्वय कर उनके यहाँ उपलब्ध वर्क फ्रॉम हॉम- जॉब वर्क के अवसरों की पहचान करना तथा महिलाओं को इनसे जोड़ना ।
- योजना के प्रचार–प्रसार हेतु आईईसी सामग्री तैयार करना।
- योजना से औद्योगिक संस्थाओं को जोड़ने तथा उनके संवेदीकरण हेतु कार्यशाला, सेमिनार इत्यादि का आयोजन ।
- योजना के माध्यम से वर्क फ्रॉम हॉम–जॉब वर्क से लाभान्वित महिला की समय-समय पर ट्रेकिंग, मोनिटरिंग कर विभाग को रिपोर्ट करना ।
- पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण करते हुए विभाग को नवाचार संबन्धी सुझाव देना ।
- निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा DOiT&C के माध्यम से पोर्टल तैयार करवाया जाएगा तथा पोर्टल पर वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाने वाले नियोजनकर्ताओं को इससे जोड़ा जाएगा।
- उसके बाद इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा।
- योजना के क्रियान्वयन हेतु निदेशालय महिला अधिकारिता में योजना क्रियान्वयन इकाई का गठन किया जाएगा।
- जिसके द्वारा ऊपर लिस्ट में दिए गए कार्य किये जाएगें।
- विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 Required Documents
राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना 2022 में आवेदन करने हेतु महिलाओं के पास में नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट होना जरूरी है यह डॉक्यूमेंट न होने पर वह आवेदन न कर पाएगी ।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर जो वर्तमान में चालू हो
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 करवाए जाने वाले कार्य
विभिन्न विभागो जैसे वित्त विभाग,महिला अधिकारिता विभाग, कार्मिक विभाग,विद्यालय एवं उच्च व तकनीकि शिक्षा और सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग के स्तर से वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से करवाएं जा सकने वाले कार्यों यथा टाईपिंग, डिक्टेशन, डॉक्यूमेंटेशन इत्यादि का चिन्हिकरण कर निर्देश जारी करना ।
- वित्त विभाग- समस्त राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी निकायो, राजकीय एजेन्सियों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में सीए ऑडिट अकाउटिंग से सम्बंधित कार्य महिलाओं से वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क के रूप में करवाये जा सके इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जायेगे ।
- सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग– सूचना प्रौधोगिकी से सम्बन्धित कार्य यथा प्रोग्रामिंग, software designing, data analysis, Web Designing, ई मित्र आवंटन में महिलाओ को प्राथमिकता देना तथा शुल्क मे छूट प्रदान कर इन्हे प्रोत्साहित करना ।
- विद्यालय एवं उच्च व तकनीकि शिक्षा – नियमित अध्ययनरत तथा दूरस्थ शिक्षा से जुड़े हुए विद्यार्थियो को महिला विषय विशेषज्ञों से ऑन लाईन प्रशिक्षण, विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कूल ड्रेस की सिलाई, राजकीय छात्रावासों में उपयोग में लिये जाने वालें वस्त्रों बेडसीटो, पद, इत्यादि की धुलाई.
- कार्मिक विभाग – विभिन्न विभागो के स्तर से वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से करवाएं जा सकने वाले कार्यों यथा टाईपिंग, डिक्टेशन, डॉक्यूमेंटेशन इत्यादि का चिन्हिकरण कर निर्देश जारी करना ।
- महिला अधिकारिता विभाग – विभाग के अन्तर्गत काउंसलिंग सेवाएं वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क के तहत करवाना।
CM Work for Home Scheme
ऐसे कार्य जिनका चिन्हीकरण किया जायेगा तथा दुसरे चरण में उन्हें वर्क फॉर्म होम जॉब वर्क के रूप में करवाए जाने के बाबत कार्यवाही की जाएगी । इस हेतु खर्चा विभाग द्वारा अपने यहाँ विद्यमान योजनाओ हेतु आवंटित बजट में से किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखे लिंक नीचे दिया हुआ है।
- Medical Health and Family Welfare Department: महिला विशेषज्ञ चिकित्सको से ऑनलाइन परामर्श सेवा, ट्रांसक्रिप्संन, चिकित्सालयों मिएँ उपयोंग में लिए जाने वाले वस्त्रो की सिलाई का कार्य इसमें जिनको प्रशिक्षण नही है उन्हे प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- Department of Skill, Employment and Entrepreneurship: रोजगार मेलो/शिविरों का आयोजन कर इनसे ऐसे नियोजनकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित करना जो वर्क फॉर्म होम जॉब वर्क के रूप में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाते है।
- Rajasthan Skill Development and Livelihood Development Corporation: राजस्थान कौशल विकास एवम आजीविका विकास निगम द्वारा ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से करवाए जा रहे प्रशिक्ष्ण प्राप्त महिलाओ में से कम से कम 10% महिलाओ को वर्क फॉर्म होमने जॉब वर्क से जोड़ना।
- Rajasthan Co-operative Dairy Federation (RCDF): दुग्ध एवम दुग्ध से बने उत्पादों के प्रसस्करण एवम विपणन सबंधित कार्यो में महिलाओ को वर्क फॉर्म होम जॉब वर्क से जोड़ना।
गैर सरकारी संगठन में भी अनेकों कार्य करवाए जाने है। जैसे योजना के प्रचार-प्रसार में सहयोग करना । वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के क्षेत्रों की पहचान हेतु सर्वेक्षण/अनुसंधान करना । आदि वित्तीय एवं गैर वित्तीय प्रोत्साह ऐसे और भी अन्य कार्य होंगे जो करवाए जा सकते है । ऐसी निजी इकाई जो महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम -जॉब वर्क प्रदान करती हैं एवं इस प्रकार दिए गये कार्य हेतु महिला का कार्य भुगतान 5,000 रूपये से अधिक हो तो उसे प्रशिक्षण शुल्क के तौर पर प्रति प्रशिक्षणार्थी 3,000 रूपये प्रशिक्षण प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएगें और उनका नोटिफिकेशन फ्री में विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इनकी विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देखे ।
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 Contact/ Helpline
संपर्क सूचना-समेकित बाल विकास सेवाये
पता: निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं (I.C.D.S) २, जलपथ, गांधी नगर, जयपुर 302015
इमेल: director.wcd@rajasthan.gov.in
दूरभाष : 0141-2713626 (पोषाहार), 0141-2713633 (अन्य)
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 Important Links
CM Work From Home Yojana 2022 Notification | Click here |
Official Website | Click here |
Online Application | Click here |
Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022 Latest FaQs
Q.1:क्या इस योजना में ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है?
Ans:जी नहीं, आप वर्क फ्रॉम होम योजना में ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं,आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
Q:2:वर्क फ्रॉम होम स्कीम के तहत जागृति फाउंडेशन की वेबसाइट पर आवेदन क्यों करना पड़ता है?
Ans:जागृति फाउंडेशन राजस्थान सरकार का Initiative है, इस योजना का क्रियान्यवयन महिला अधिकारिकता निदेशालय तथा जागृति फाउंडेशन संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
Must Read>>>
- Kota University Time Table 2023 UOK BA, BSc, BCom Time Table 2023 कोटा यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम का टाइम टेबल जारी , यहां से डाउनलोड करें
- JNVU Admit Card 2023 जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम के एडमिट कार्ड जारी , यहां से डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
- SSC New Exam Calendar 2023 pdf download एसएससी ने जारी किया 2023 के लिए नया परीक्षा कैलेंडर यहां से डाउनलोड करें नोटिस
- Rajasthan SET Answer Key 2023 राजस्थान स्टेट एबिलिटी टेस्ट की आंसर की जारी , यहां से डाउनलोड करें
- RTE Rajasthan School Admission Form 2023 राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चो को फ्री में पढाएं, यहां से करे आवेदन
Some really excellent blog posts on this site, appreciate it for contribution. “An alcoholic is someone you don’t like who drinks as much as you do.” by Dylan Thomas.
Wonderful paintings! This is the type of info that should be shared across the internet. Disgrace on the search engines for not positioning this submit higher! Come on over and discuss with my web site . Thank you =)
Hey there, I think your blog might be having browser compatibility issues. When I look at your website in Firefox, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, awesome blog!
It is actually a nice and helpful piece of info. I am glad that you shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thank you for sharing.
Some times its a pain in the ass to read what people wrote but this site is rattling user genial! .