Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 8 September 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 8 September 2022 : नमस्कार दोस्तों, आज 8 September 2022 का Daily current affairs in Hindi लेकर आएं हैं। आप इस करेंट अफेयर को पढ़कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की बेहतरीन तैयार कर अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं। हम रोजाना www.rajexamnews.com पर क्वालिटी करेंट अफेयर के प्रश्न लेकर आते हैं। अतः आशा करते हैं कि ये प्रश्न आपकी तैयारी के लिए सहायक सिद्ध होंगें आप इन प्रश्नों को नियमत तौर पर वेबसाइट पर आकर पढ़ते रहे।

Free Day by Day modern affairs in Hindi

दोस्तों करेंट अफेयर पढ़ना हर किसी को मजेदार लगता है क्योंकि आप इन बातों से रिलेट कर पाते हैं ये प्रश्न हाल ही के दिनों में घटित घटनाओं पर आधारित होते हैं। हाल ही में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं में देखा गया है कि अधिकांश प्रश्न करेंट अफेयर्स से पुछे गए हैं। इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कम से कम यहां दिए गए प्रश्नों को तो जरूर पढ़ें। यह करेंट अफेयर्स राजस्थान में आने वाले एग्जाम जैसे यूपीएससी आईएएस राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड, राजस्थान एलडीसी, राजस्थान पुलिस, रीट पटवार ग्राम विकास अधिकारी आदि परीक्षाओं के साथ ही केंद्र लेवल की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक है। यहां दी गई करेंट अफेयर्स सरकार कि ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 8 September 2022

Q. किस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की है?

(a) विराट कोहली

(b) सुरेश रैना

(c) हार्दिक पांड्या

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: सुरेश रैना

व्याख्या – हाल ही में सुरेश रैना पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की है।

Q. भारत के किस राज्य में पहला संशोधित जैव गांव स्थापित किया गया है ?

(a) त्रिपुरा

(b) नागालैंड

(c) असम

(d) छत्तीसगढ़

Ans: त्रिपुरा

व्याख्या – हाल ही में भारत के त्रिपुरा राज्य में पहला संशोधित जैव गांव स्थापित किया गया है।

Q. पोषण अभियान के कार्यान्वयन पर नीति आयोग की रिपोर्ट में किन राज्यों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) उपरोक्त सभी

Ans: उपरोक्त सभी

व्याख्या – हाल ही में पोषण अभियान के कार्यान्वयन पर नीति आयोग की रिपोर्ट में महाराष्ट्र,गुजरात,आंध्र प्रदेश राज्यों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

Q. 36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए गान और शुभंकर का शुभारंभ किसने किया ?

(a) पीएम नरेंद्र मोदी

(b) राजनाथ सिंह

(c) अमित शाह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: अमित शाह

व्याख्या – हाल ही में 36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए गान और शुभंकर का शुभारंभ अमित शाह जी ने किया है।

Q. विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 8 सितंबर

(b) 7 सितंबर

(c) 9 सितंबर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: 8 सितंबर

व्याख्या – विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है।

Q. हाल ही में दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता ?

(a) आर. प्रज्ञानानंद

(b) जीएम अरविंद चितंबरम

(c) हर्षित राजा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: जीएम अरविंद चितंबरम

व्याख्या – हाल ही में दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीएम अरविंद चितंबरम ने जीता है।

Q. शिक्षक दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कितने स्कूलों के उन्नयन के लिए PM-SHRI योजना की घोषणा की गई ?

(a) 15,500 स्कूल

(b) 16,000 स्कूल

(c) 14,500 स्कूल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: 14,500 स्कूल

व्याख्या – हाल ही में शिक्षक दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 14,500 स्कूलों के उन्नयन के लिए PM-SHRI योजना की घोषणा की गई।

Q. राजस्थान के जयपुर में में मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना का लोकार्पण कौन करेंगे?

(a) शांति धारीवाल

(b) कलराज मिश्र

(c) अशोक गहलोत

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: शांति धारीवाल

व्याख्या – हाल ही में राजस्थान के जयपुर में में मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना का लोकार्पण शांति धारीवाल जी करेंगे।

Q. उदयपुर में कार्यरत शिक्षक दुर्गा राम मुवाल का संबंध राजस्थान के किस जिले से है, जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला है?

(a) बीकानेर

(b) जयपुर

(c) नागौर

(d) इनमें से कोई नही

Ans: नागौर

व्याख्या – उदयपुर में कार्यरत शिक्षक दुर्गा राम मुवाल का संबंध राजस्थान के नागौर जिले से है, जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला है।

Q. राजस्थान में 9 सितंबर से शुरू हो रही इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना हेतु कितने करोड़ रूपये का बजट रखा गया है?

(a) 800 करोड़ रुपये

(b) 500 करोड़ रुपये

(c) 100 करोड़ रुपये

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: 800 करोड़ रुपये

व्याख्या – राजस्थान में 9 सितंबर से शुरू हो रही इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना हेतु 800 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपको 7 September 2022 तक की Daily current affairs in Hindi के प्रश्न उत्तरों को उपलब्ध करवाया है यदि आप हमारी पुरानी करेंट अफेयर्स पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके पढ सकते हैं। इसके साथ ही आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि कोई त्रुटी और सुधार अपेक्षित हों तो उसके बारे में आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं । धन्यवाद।।

Leave a Comment