Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 7 September 2022 : नमस्कार दोस्तों, यदि आप एक स्टुडेंट हो और करंट अफेयर पढ़ने के लिए खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। यहां हम Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आते हैं। आप जो यहां पर रोजाना पढ़ने के लिए आते हैं और rajexamnews.com को इतना पसंद करते हैं यही प्रमुख कारण है कि हम रोजाना Current Affairs लेकर आते रहते हैं।

Free Day by Day modern affairs in Hindi
रोजाना करंट अफेयर पढ़ने से आप देश और दुनिया से तो जुड़े रहते ही हैं, इसके अलावा भी आप प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे नम्बर से सफलता हासिल कर सकते हैं। यहां निचे दिए जा रहे करंट अफेयर के सभी प्रश्न हमारे विशेषज्ञों कि टीम के द्वारा तैयार किए गए हैं। इस लेख को आपकी सुविधा के लिए आसान बनाने कि पूरी कोशिश की गई है। यहां निचे दि गई करंट अफेयर सरकार कि अधिकारिक वेबसाइट से ली गई हैं।
Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 7 September 2022
Q. ऋषि सुनक को हराकर UK के नए PM कौन बने हैं ?
(a) बोरिस जॉनसन
(b) Liz Truss
(c) डेविड कैमरून
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: Liz Truss
व्याख्या – हाल ही में Liz Truss भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराकर UK के नए PM बने हैं। अब ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री Liz Truss होंगे।
Q. “डिवोर्स एंड डेमोक्रेसी: ए हिस्ट्री ऑफ पर्सनल लॉ इन पोस्ट-इंडिपेंडेंस इंडिया” पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) रस्किन बॉन्ड
(b) सौम्या सक्सेना
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: सौम्या सक्सेना
व्याख्या – “डिवोर्स एंड डेमोक्रेसी: ए हिस्ट्री ऑफ पर्सनल लॉ इन पोस्ट-इंडिपेंडेंस इंडिया” पुस्तक सौम्या सक्सेना ने लिखी है।
Q. पुणे में पहला LNG ईंधन वाला ग्रीन ट्रक निर्माण संयंत्र किसने लॉन्च किया है ?
(a) टोयोटा मोटर्स
(b) ब्लू एनर्जी मोटर्स
(c) टाटा मोटर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: ब्लू एनर्जी मोटर्स
व्याख्या – हाल ही में पुणे में पहला LNG ईंधन वाला ग्रीन ट्रक निर्माण संयंत्र ब्लू एनर्जी मोटर्स ने लॉन्च किया है।
Q. राजनाथ सिंह किस देश का दौरा करेंगे, वहां जाने वाले पहले रक्षा मंत्री बनेंगे ?
(a) कजाकिस्तान
(b) उज्बेकिस्ता
(c) मंगोलिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: मंगोलिया
व्याख्या – राजनाथ सिंह मंगोलिया देश का दौरा करेंगे, और वहां जाने वाले पहले रक्षा मंत्री बनेंगे।
Q. हाल ही में एना ब्रानबिक को 2024 तक किस देश की प्रधानमंत्री नामित किया गया है ?
(a) सूडान
(b) सर्बिया
(c) मोरक्को
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: सर्बिया
व्याख्या – हाल ही में एना ब्रानबिक को 2024 तक सर्बिया देश की प्रधानमंत्री नामित किया गया है।
Q. हाल ही में ‘AIFF’ के नए महासचिव कौन नियुक्त हुए हैं?
(a) शाजी प्रभाकरन
(b) उत्पल कुमार सिंह
(c) कल्याण चौबे
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: शाजी प्रभाकरन
व्याख्या –
Q. द्विपक्षीय वार्ता के लिए आज कौन सा राज्य प्रमुख भारत पहुंचेगा ?
(a) बोरिस जॉनसन
(b) जो बिडेन
(c) शेख हसीना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: शेख हसीना
व्याख्या – द्विपक्षीय वार्ता के लिए आज शेख हसीना राज्य प्रमुख भारत पहुंचेगा। जो कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री है।
Q. शिक्षक दिवस पर यूजीसी द्वारा कितने फेलोशिप और शोध अनुदान शुरू किए गए हैं ?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 3
Ans: 5
व्याख्या – हाल ही में शिक्षक दिवस पर यूजीसी द्वारा 5 फेलोशिप और शोध अनुदान शुरू किए गए हैं।
Q. कर्नाटक की पुण्यकोटि दत्तू योजना के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) राम चरण
(b) अल्लू अर्जुन
(c) किच्चा सुदीप
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: किच्चा सुदीप
व्याख्या – हाल ही में कर्नाटक की पुण्यकोटि दत्तू योजना के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किच्चा सुदीप को नियुक्त किया गया है।
Q. विश्व समोसा दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 3 सितंबर
(b) 4 सितंबर
(c) 5 सितंबर
(d) 6 सितंबर
Ans: 5 सितंबर
व्याख्या – विश्व समोसा दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों यदि आप राजस्थान लेवल या केंद्र लेवल की प्रतियोगिता परीक्षाओं कि तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख केवल आपके लिए ही है। इस लेख में हमने ऊपर Free Day by Day modern affairs in Hindi दिया है। इसे पढ़कर आप किसी भी प्रतियोगी में सफलता हासिल कर सकते हैं। हमारे पुराने करंट अफेयर के प्रशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Must Read>>>
- ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Notification Out [1000+Posts] Pdf Download & Apply Online
- NBEMS Recruitment 2023 National Board of Examination in Medical Services Recruitment 2023 notification released
- SSC Junior Engineer Admit Card 2023 Download Link Application status released, check here
- NCL Apprentice Recruitment 2023 Northern Coalfields Limited Apprentice Recruitment 2023 notification released
- SSC CGL Tier 1 Result 2023 एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट जारी , अभ्यर्थी यहां से चेक करें