Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 6 September 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 6 September 2022 : नमस्कार दोस्तों जिस प्रकार से इस आधुनिक युग में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का पैटर्न बदल रहा है। उसे देखकर तो यही लगता है कि यदि हम करंट अफेयर के सेक्शन को नहीं पढ़ते हैं तो परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। इसलिए हम रोजाना आपके लिए Current Affairs in Hindi लेकर आ रहे हैं। आज 6 September 2022 का दैनिक समसामयिकी लेकर आएं हैं।

Free Day by Day modern affairs in Hindi 

हम रोजाना ही आपके लिए हमारे करंट अफेयर के विषेशज्ञों द्वारा तैयार प्रशन लेकर आते हैं। इसके साथ ही हम सभी प्रश्नों को व्याख्या सहित भी समझाते हैं। यदि आप राजस्थान स्तर की या केंद्र स्तर की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह प्रशन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं। यह आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इन सभी प्रश्नों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें। यहां पर दिए गए सभी प्रश्न सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संग्रहित किए गए हैं।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 6 September 2022

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 6 September 2022

Q. अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस कब मनाया गया है ?

(a) 1 सितंबर

(b) 4 सितंबर 

(c) 3 सितंबर 

(d) 2 सितंबर 

Ans: 3 सितंबर

व्याख्या – हाल ही में 3 सितंबर 2022 को गिद्धों के संरक्षण और बचाव कार्यों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय गिद्ध दिवस मनाया गया हैं।

Q. किस हिंदी फिल्म को कॉमिक बुक में रूपांतरित किया गया है?

(a) हाउसफुल 4

(b) भूल भुलैया 2

(c) दे दना दन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: भूल भुलैया 2

व्याख्या – हाल ही में भूल भूल भुलैया 2 फिल्म को कॉमिक बुक में रूपांतरित किया गया है। 

Q. “स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवार्ड्स 2022” किसे दिया गया है?

(a) राजनाथ सिंह

(b) हरदीप सिंह पुरी

(c) अमित शाह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: हरदीप सिंह पुरी

व्याख्या – हाल ही में हरदीप सिंह पुरी को “स्मार्ट सॉल्यूशंस चैलेंज एंड इनक्लूसिव सिटीज अवार्ड्स 2022” दिया गया है।

Q. G20 चौथी शिक्षा कार्य समूह की बैठक कहाँ आयोजित की जा रही है ?

(a) जर्मनी

(b) अमेरिका

(c) इंडोनेशिया

(d) ऑस्ट्रेलिया

Ans: इंडोनेशिया

व्याख्या – हाल ही में G20 चौथी शिक्षा कार्य समूह की बैठक इंडोनेशिया आयोजित की जा रही है।

Q. हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मेक्सिको में किसकी प्रतिमा का अनावरण किया है ?

(a) रविंद्र नाथ टैगोर

(b) महात्मा गांधी

(c) स्वामी विवेकानंद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: स्वामी विवेकानंद

व्याख्या – हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मेक्सिको में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण किया है।

Q. किस लॉ स्कूल को भारत के पहले NEP 2020 अनुपालन लॉ स्कूल के रूप में मान्यता दी गई है ?

(a) GD Goenka विश्वविद्यालय

(b) IILM विश्वविद्यालय

(c) Amity विश्वविद्यालय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: IILM विश्वविद्यालय

व्याख्या – हाल ही में IILM विश्वविद्यालय लॉ स्कूल को भारत के पहले NEP 2020 अनुपालन लॉ स्कूल के रूप में मान्यता दी गई है।

Q. हाल ही में किस देश में सड़क का नाम एआर रहमान के नाम पर रखा गया है ?

(a) इटली

(b) कनाडा

(c) सिंगापुर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: कनाडा

व्याख्या – हाल ही में कनाडा में सड़क का नाम MR रहमान के नाम पर रखा गया है।

Q. हाल ही में सांस्कृतिक परिषद की स्थापना के लिए भारत ने किस देश के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ?

(a) मलेशिया

(b) UAE

(c) सिंगापुर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: UAE

व्याख्या – हाल ही में सांस्कृतिक परिषद की स्थापना के लिए भारत ने UAE देश के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं।

Q. हाल ही में कर्नाटक सरकार ने कौनसा चैलेंज पेश किया है ?

(a) स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज

(b) VentuRISE ग्लोबल स्टार्टअप चैलेंज

(c) आत्मनिर्भर भारत चैलेंज

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: VentuRISE ग्लोबल स्टार्टअप चैलेंज

व्याख्या – हाल ही में कर्नाटक सरकार ने VentuRISE ग्लोबल स्टार्टअप चैलेंज चैलेंज पेश किया है।

Q. सनराइजर्स हैदराबाद का कोच वर्ष 2023 के लिए किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) विराट कोहली

(b) डेविड वॉर्नर

(c) ब्रायन लारा

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans: ब्रायन लारा

व्याख्या – हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद का कोच वर्ष 2023 के लिए ब्रायन लारा को नियुक्त किया गया है।

निष्कर्ष

दोस्तों यहां हमने आपके लिए Daily current affairs 6 September 2022 in Hindi दिया है जो आगे आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं। यदि आप हमारे पुराने प्रशनो को पढ़ना चाहते हैं तो यहा क्लिक करके पढ सकते हैं।

Leave a Comment