Makar Sankranti 2023 Date , Makar Sankranti 2023 Wishes In Hindi , मकर सक्रांति कब है 14 जनवरी या 15 जनवरी यहां से जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Makar Sankranti 2023 Date , Makar Sankranti 2023 Wishes In Hindi , मकर सक्रांति कब है 14 जनवरी या 15 जनवरी यहां से जाने –  मकर सक्रांति हर साल आती है लेकिन इसकी तिथि को लेकर हर बार हमारे मन में संशय होता है कि अबकी बार मकर सक्रांति कब मनाई जाएगी। इस संशय को दूर करने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तृत रूप से जानकारी देंगे कि मकर संक्रांति 2023 में कब मनाई जाएगी तथा आप अपने दोस्तों को बधाई मैसेज भेजकर कैसे खुश कर सकते हैं इसके लिए हमने कुछ बधाई मैसेज नीचे प्रोवाइड भी करवाए हैं । Makar Sankranti 2023 Date , Makar Sankranti 2023 Wishes In Hindi , Makar Sankranti 2023 Date & Time , Makar Sankranti 2023 Date Kya hai , Makar Sankranti 2023 Kab Mnai Jati Hai Hindu Calendar तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि 2023 में मकर सक्रांति का पर्व कब मनाया जाएगा तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहे ।

Makar Sankranti 2023 Date , Makar Sankranti 2023 Wishes In Hindi , मकर सक्रांति कब है 14 जनवरी या 15 जनवरी यहां से जाने
Makar Sankranti 2023 Date , Makar Sankranti 2023 Wishes In Hindi , मकर सक्रांति कब है 14 जनवरी या 15 जनवरी यहां से जाने

Makar Sankranti 2023 Date

मकर संक्रांति का पावन पर्व इस बार 15 जनवरी 2023, दिन रविवार को मनाया जाएगा । मकर सक्रांति का पर्व हिंदुओं के लिए एक विशेष पावन पर्व माना गया है । मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं इस दिन मकर राशि में सूर्य प्रवेश करता है इसलिए इसको मकर सक्रांति के प्रभाव से भी हम जानते हैं और सामान्य भाषा में हम इसको उत्तरायण भी कहते हैं । मकर सक्रांति के इस पावन पर्व पर लोग विभिन्न दान भी करते हैं और मकर सक्रांति के पर्व के दिन दान करने का महत्त्व भी है ।

Makar Sankranti 2023 Snan-Daan Shubh Muhurat

  • संक्रांति 2023 की शुरुआत:पंचांग के अनुसार, सूर्य की संक्रांति का क्षण 14 जनवरी रात 08:57 बजे ।
  • 15 को संक्रांति का पुण्यकाल:06:58 बजे सुबह से शाम 05:38 बजे तक ।
  • महापुण्य काल:06:58 बजे से सुबह 08:45 बजे तक 15 जनवरी को महा पुण्य काल रहेगा। 

Makar Sankranti 2023 पूजा विधि

मकर सक्रांति का यह पावन पर्व 15 जनवरी 2023 को पूरे भारत भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। मकर सक्रांति को मनाने का तरीका राज्य में अलग-अलग होता है । मकर संक्रांति के मौके पर गुजरात में जहां लोग पतंगबाजी करते हैं वहीं यूपी-बिहार में दही-चूड़ा के साथ इस पर्व को मनाया जाता है। हालांकि, संक्रांति पर तिल से बने व्यंजन हर जगह बनाए जाते हैं। दरअसल, मकर संक्रांति में तिल का विशेष महत्व होता है। इस दिन लोग तिल का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करते हैं। कई लोग तिल का दान करते हैं तो कई लोग इसके व्यंजन बनाकर खाते है । मकर सक्रांति के दिन आप निम्न कार्य करके अपने मकर सक्रांति के पर्व को विशेष तथा खुशहाल बना सकते हैं –

  • मकर सक्रांति के दिन का प्रात:काल जल्दी उठे
  • जैसे ही उठते हैं आप दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर के जल्दी से स्नान कर लें
  • इसके बाद तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें लाल फूल और अक्षत डालकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दें। सूर्य के मंत्रों का जाप करें – हमने नीचे कुछ सूर्य मंत्र उपलब्ध करवा दिए हैं ।
  • सूर्य के मंत्रों का जाप 108 बार करें और आदित्य ह्रदय स्रोत का पाठ करके अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें।
  • मकर संक्रांति के दिन भगवान विष्णु की भी पूजा करनी चाहिए।
  • मकर संक्रांति के दिन घर में खिचड़ी और तिल के लड्डू बनाएं और फिर इसे भगवान को भोग लगाएं।
  • भोग लगाने के बाद प्रसाद खुद ग्रहण करें और दूसरों को भी बांटें।
  • मकर संक्रांति के मौके पर किसी जरूरतंद और गरीब को अन्न, तिल व कंबल का दान जरूर करें।
  • मकर संक्रांति के दिन एक लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ बांधकर किसी जरूरतमंद को दान करें।
  • इस प्रकार आप मकर सक्रांति को धूमधाम तरीके से मना सकते हैं ।

Makar Sankranti 2023 इनका करे दान घर में आएगी सुख-समृद्धि

जैसा कि हम सबको विदित है मकर संक्रांति के पर्व को दान देने का एक विशेष पर्व माना गया है । मकर सक्रांति के दिन आप कुछ भी दान कर सकते हैं लेकिन हमने कुछ आपको नीचे विशेष दान करने के लिए बताया है वह आप दान कर सकते हैं ।

  • कंबल
  • तिल
  • सोना
  • ऊनी वस्त्र
  • चावल
  • अन्न
  • उड़द की दाल
  • गुड़-तिल

मकर सक्रांति के दिन जाप करने के लिए सूर्य मंत्र

  • ऊँ सूर्याय नम:, ऊँ आदित्याय नम:, ऊँ नमो भास्कराय नम:
  • ऊँ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्
  • ऊँ घृणि सूर्याय नमः

Makar Sankranti 2023 Wishes In Hindi मकर संक्रांति पर फैमिली को भेजें ये खास संदेश

आप सभी को RAJEXAMNEWS.COM तथा शिक्षा विभाग की पूरी टीम की ओर से मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं । नीचे दिए हुए विशेज मैसेज को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में शेयर कर सकते हैं तथा इनको विभिन्न सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर सकते हैं तथा अपने दोस्त दोस्तों तथा रिश्तेदारों को मकर सक्रांति की हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दे सकते हैं ।

हमेशा चेहरे पर मुस्कान खिले
कभी न हो मुश्किलों से सामना
आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे
मकर संक्रांति पर हमारी यही है कामना
मकर संक्रांति 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

मौज-मस्ती और उमंग
अपनों का साथ पा कर झूमे ये मन
हैप्पी मकर संक्रांति डियर

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,

त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,

तो मिला के गुड़ में तिल,

पतंग संग उड़ जाने दो दिल,

हैप्पी मकर संक्रांति,

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।

तन में मस्ती,

मन में उमंग,

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाये सब संग संग,

पतंगों का नशा, मांझे की धार,

सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेकरार,

मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार.

पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान,

गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन,

आप हमेशा रहें मेरे संग.

Happy Makar Sankranti

Conclusion

पुनः आप सभी को हमारी टीम द्वारा मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!! यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने सभी दोस्तों तथा रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें । ऐसे ही आप सभी त्यौंहारों के विशेज मैसेज पाना चाहते है तो आज ही हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन अवश्य करे।