रद्द हुई पुरी राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 .. सभी पेपर आउट हुए आज तक की न्यूज स्लाइड की क्या है सत्यता : जी हां आज सुबह से आज तक की न्यूज स्लाइड वायरल हो रही है जिसमें लिखा है ” रद्द हुई पुरी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ” 13 14 15 16 सभी पेपर आउट हुए अभी परीक्षा को रद्द किया । [ वायरल स्लाइड (फर्जी आज तक की न्यूज स्लाइड ) संलग्न हैं ]

आज तक की वायरल न्यूज स्लाइड की क्या है सत्यता
हमारी टीम द्वारा पता करने पर पाया गया कि ये ख़बर एडिटेड है और कुछ शरारती तत्वों द्वारा ऐसा किया गया है आज तक न्यूज़ चैनल ने अधिकारिक रूप से ऐसी कोई ख़बर प्रसारित नहीं की है और ना ही विभाग की तरफ़ से ऐसा कोई ख़बर सामने आया है अतः फर्जी आज तक की न्यूज स्लाइड ख़बर पूर्णतः भ्रामक और गलत है ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हाल ही में संपूर्ण राजस्थान में 13 मई 14 मई 15 मई और 16 मई को राज्य के 470 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन 2 पारियों में आयोजित हुई थी जिसमें लगभग 15 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थें । गौरतलब है कि 14 मई की दुसरी पारी की परीक्षा से पहले पेपर बाहर वायरल हो गया था जों की बाद में पेपर रद्द कर दिया गया था ।
लेकिन अब सोशल मीडिया पर नेशनल मीडिया आज तक की न्यूज स्लाइड को इडिट करके कुछ शरारती तत्वों ने वायरल की है जिसमें 13 मई 14 मई 15 मई और 16 मई की संपूर्ण पेपर के रद्द होने की ख़बर वायरल हो रही है जिससे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के अभ्यर्थी असमंजस में नजर आ रहे हैं ।
4438 पदों पर आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा में कुल 18.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था ।
अभी तक अधिकारिक रूप से सिर्फ 14 मई को आयोजित परीक्षा को रद्द किया गया है अतः अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि भ्रामक अफवाहों के चक्कर में नहीं आयें ।
ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से : Click Here
Join Telegram : Click Here
Must Read>>>
- SKRAU Recruitment 2023 स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
- PM Yashasvi Scholarship Entrance Test Admit Card 2023 Related Big News Exam Cancel
- CTET Result 2023 Check link सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी , यहां से चेक करे
- RSPCB Recruitment 2023 राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती 2023 का शॉर्ट नोटीफिकेशन जारी
- Jaipur Livestock Assistant Recruitment 2023 जयपुर पशुधन सहायक भर्ती 2023 का नोटीफिकेशन जारी