SSC GD Constable Recruitment 2022 Official Notification Out; Apply Online For 45284 Posts

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD Constable Recruitment 2022 Official Notification Out; Apply Online For 45284 Posts : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए इंतजार कर रहे हैं लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । इस भर्ती का नोटिफिकेशन 45284 पदों के लिए जारी हुआ है। जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हैं वह एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर से 30 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं ।

ssc GD Constable bharti 2022,ssc GD Constable new vacancy 2022,ssc GD Constable nai bharti 2022,ssc GD Constable 2022,ssc GD Constable vacancy 2022,ssc GD Constable new vacancy 2022 age limit,ssc GD Constable new vacancy 2022,ssc GD Constable notification 2022,ssc GD Constable age relaxation 2022,ssc GD Constable recruitment 2022,ssc GD Constable selection process 2022,ssc GD Constable नई भर्ती 2022,ssc GD Constable online apply 2022,ssc GD Constable syllabus 2022 in english,syllabus ssc GD Constable bharti 2022,ssc GD Constable syllabus 2022 tamil,age limit ssc GD Constable bharti 2022 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा , आवेदन शुल्क , चयन प्रक्रिया , सिलेबस , एग्जाम पैटर्न एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी हुई है उसको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन कर पाएंगे।

SSC GD Constable Recruitment 2022 Official Notification PDF in Hindi

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड ने 27 अक्टूबर 2022 को एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह नोटिफिकेशन उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित किया है और विभिन्न उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं चुके वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है ।

SSC GD Constable Recruitment 2022 Important Dates

एसएससी जीडी कांस्टेबल की विभिन्न महत्वपूर्ण दिनांको की सूचना नीचे टेबल में दी जा रही है अभ्यर्थी इन दिनांकों को ध्यान में रखें । जैसे ही इन तिथियों में कोई परिवर्तन होता है तो उसकी सूचना हम अपने व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से आपको दे देंगे इसलिए अभी तक आपने जॉइन नहीं किया तो टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य जॉइन करें।

Dates for submission of online applications 27-10-2022 to 30-11-2022
Last date and time for receipt of online applications 30-11-2022 (23:00)
Last date and time for generation of offline Challan 30-11-2022(23:00)
Last date and time for making online fee payment 01-12-2022(23:00)
Last date for payment through Challan (during
Working hours of Bank)
01-12-2022,
Schedule of Computer Based Examination January, 2023

SSC GD Constable Recruitment 2022 Details

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन 45284 पदों के लिए जारी हुआ है जो विस्तृत है  इसलिए इस पोस्ट में उसकी जानकारी देना संभव नहीं है इसलिए अभ्यर्थियों को रिक्वेस्ट की जाती है की वैकेंसी डिटेल्स की जानकारी के लिए वह ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखे।

Name of Post No of Post
BSF 20765
CISF 5914
CRPF 11169
SSB 2167
ITBP 1787
SSF 154
AR 3153
Total Posts 45284

SSC GD Constable Recruitment 2022 Qualification Qualification

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखे लिंक नीचे दिया हुआ है । एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है । शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।

SSC GD Constable Recruitment 2022 Age Limit 2022

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी गई है । आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।  इस भर्ती के लिए आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाने वाली है । एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा में छूट की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आपको नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है ।

Minimium Age Limit Maximum Age Limit
18 Years 23 Years

SSC GD Constable Recruitment 2022 Application Fee

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा यह आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गों के लिए अलग अलग रखा गया है जिस की जानकारी नीचे दी जा रही है जो अभ्यर्थी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं वह शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं ।

Category Application Fee
General 100 रुपए
OBC 100 रुपए
EWS 00 रुपए
ST/ST 00 रुपए

SSC GD Constable Recruitment 2022 2022 Selection Process

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस की जानकारी कि सभी अभ्यर्थी इंटरनेट पर इधर-उधर चर्चा कर रहे हैं  । आपको बता दिया जाए कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में चयन प्रक्रिया के तौर पर सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन होगा उसके अंदर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पीईटी और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट पीएमटी होगा । इन टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा तथा अंत में दस्तावेज सत्यापन के बाद में मेडिकल टेस्ट होगा । अभ्यर्थियों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा –

  • Online Computer-Based Written Test
  • Physical Efficiency Test (PET) and Physical Measurement Test (PMT)
  • Document Verification
  • Medical Examination

SSC GD Constable Recruitment 2022 Exam Pattern

  • विषय – सामान्य अंग्रेजी / हिंदी, सामान्य बुद्धि और तर्क, गणित और सामान्य ज्ञान
  • प्रश्न – प्रत्येक विषय में 40 अंकों के साथ 20 प्रश्न
  • कुल अंक – 160
  • प्रश्न पत्र का स्तर – 10वीं कक्षा/मैट्रिक
  • नेगेटिव मार्किंग – 1/4 की नेगेटिव मार्किंग
  • समय अवधि – 60 मिनट
  • प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होंगे
Subject Questions Marks
Intelligence & Reasoning 20 40
General Knowledge (GK) 20 40
Mathematics 20 40
English/Hindi, 20 40
Total 80 160

SSC GD Constable Recruitment 2022 Exam Syllabus 2022

  • General Intelligence and Reasoning: Analytical aptitude and ability to observe and distinguish patterns will be tested through questions principally of non-verbal type. This component may include questions on analogies, similarities and differences, spatial visualization, spatial orientation, visual memory, discrimination, observation, relationship concepts,arithmetical reasoning and figural classification, arithmetic number series, non-verbal series, coding and decoding, etc.
  • General Knowledge and General Awareness: Questions in this component will be aimed at testing the candidate’s general awareness of the environment around him. Questions will also be designed to test knowledge of current events and of such matters of every day observations and experience in their scientific aspect as may be expected of any educated person. The test will also include questions relating to India and its neighboring countries especially pertaining to sports,History, Culture, Geography, Economic Scene, General Polity,Indian Constitution, and scientific Research etc.These Questions will be such that they do not require a special study of any discipline.
  • Elementary Mathematics: This paper will include questions on problems relating to Number Systems, Computation of Whole Numbers, Decimals and Fractions and relationship between Numbers, Fundamental arithmetical operations,Percentages, Ratio and Proportion, Averages, Interest, Profit and Loss, Discount, Mensuration, Time and Distance, Ratioand Time, Time and Work, etc.
  • English/ Hindi: Candidates’ ability to understand basic English/ Hindi and his basic comprehension would be tested

SSC GD Constable Vacancy 2022 Physical Standards

Running :

  • Male : 24 मिनट में 05 किमी
  • Female : 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी

Height :

  • Male General/OBC/SC : 170 सेमी
  • Male ST : 162.5 सेमी
  • Female General, SC,OBC : 157 सेमी
  • Female ST : 150 सेमी

Chest :

  • Male General ,SC,OBC : 80 सेमी (अनविस्तारित) और 5 सेमी न्यूनतम विस्तार
  • Male ST : 76 सेमी (अनविस्तारित) और 5 सेमी न्यूनतम विस्तार

How to Apply in SSC GD Constable Recruitment 2022

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए Online आवेदन कैसे करें, एसएससी जीडी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2022 के लिए Online आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हमने नीचे बता रखी है। अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए योग्य हैं , और भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके अभ्यर्थी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में बिना किसी प्रॉब्लम के आवेदन कर पाएंगे अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले सलाह दी जाती है कि एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य डाउनलोड कर दें और उस नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर के आवेदन करें ।

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल रिक्वायरमेंट 2022 का Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको रिक्वायरमेंट सेक्शन पर किस करना है।
  • इसके बाद आपको एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Online फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी सही भरनी है।
  • अब आपको Online फॉर्म भरने के बाद में फीस का भुगतान करना है।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

Important Links

SSC GD Constable Bharti Online Form Start 27 October 2022
SSC GD Constable Bharti Last Date 30 November 2022
SSC GD Constable Bharti Apply Online Click Here 
SSC GD Vacancy Increased Notice Click Here 
SSC GD Constable Bharti Notification PDF Click Here 
SSC GD Constable Recruitment Official Website Click Here

SSC GD Constable Recruitment 2022 का नोटीफिकेशन कब जारी होगा?

SSC GD Constable Recruitment 2022 का नोटीफिकेशन जारी हो चुका है ।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी और सीधा लिंक ऊपर दिया गया है।

Leave a Comment