RSMSSB VDO DOCUMENT VERIFICATION DATE 2022 :ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिय राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अन एवं श्रेणी सेवा भर्ती एवं सेवा की अन्य नियम 2014 के आम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा- 2021 के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4567 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 830 कुल 5396 पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 04/21221.09.2021 जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये थे। इस भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम दिनांक 12.04.2022 को जारी किया गया था। बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा दिनांक 09.07.2022 को आयोजित करवाई गई। मुख्य परीक्षा का परिणाम दिनांक 29.07.2022 को जारी किया गया था। दस्तावेज यापन हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के संबंध में निम्नानुसार कार्यवाही की जानी है ।
यह भी देखे >>
- RSMSSB VDO Result 2022 Download PDF [मुख्य परीक्षा]
- Rajasthan Gram Sewak Answer Key 2022 | VDO Answer Key | राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती की आंसर की जारी
Rajasthan Gram Sewak Documents Verification Time Table 2022
अतः सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निम्नानुसार अपने रोल नम्बर के सामने अंकित दिनांक को इंदिरा गांधी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीरा ज संस्थान, जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर के कमरा नम्बर 101, 201, 202 एवं बेसमेंट पर पात्रता की जांच हेतु आवश्यक रूप से विस्तृत आवेदन (दो प्रतियों में) एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होवें ।

Rajasthan Gram Sewak Documents Verification Guidline
- पात्रता की जांच हेतु गतित टीम द्वारा ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2021 में दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन मूल दस्तावेजों से किया जायेगा।
- दस्तावेज सत्यापन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन ही मरेगा तथा दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाईन जमा करवायेगा। उक्त विस्तृत आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी को अपनी SSO ID पर जाकर RECRUITMENT PORTAL पर जाकर MY RECRUITMENT उसके बाद DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर VDO के लिंक के सामने Apply Now पर जाकर विस्तृत आवेदन भर फीस जमा करावे ।
- अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी दो प्रति एवं जना फीस की प्रति प्रिंट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लायेगा।
- अभ्यर्थी योग्यता आयु जाति मूल निवास आचरण विशेष विवाह राष्ट्रीयता सेवारत होने की मूल प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज तथा स्वंय का पहचान पत्र आवश्यक रूप से अपने साथ लायेंगे। अभ्यर्थी प्रमाणपत्र एवं दस्तावेजों की द्वारा प्रमाणित प्रति संलग्न करेंगे।
- ग्राम विकास अधिकारी के पद के लिए सूचीबद्ध अभ्यर्थिया दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच इंदिरा गांधी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीरा ज संस्थान, जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर के कमरा नम्बर 101, 201, 202 एवं बेसमेंट में किया जाएगा ।
Important Links
VDO Documents Verification Notification | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
Must Read>>>
- RPSC 2nd Grade Teacher Result 2023 राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का रिजल्ट जारी , यहां से चेक करें
- Army Air Defence College Recruitment 2023 आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज फायरमैन भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, संपूर्ण जानकारी यहां से देखे
- SSC GD Recruitment 2023 Notification PDF , Exam Date, Eligibility, Pattern
- RPSC Latest News 2023 राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभी – अभी जारी किया नया नोटिस
- Sukanya Samriddhi Yojana 2023 सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ,संपूर्ण जानकारी यहां से देखे