REET Mains Admit Card 2023 रीट मुख्य परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी , यहां से डाउनलोड करे – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 963253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले 25 से 28 फरवरी तक परीक्षा होनी थी। अब परीक्षा में एक दिन बढ़ गया है, 1 मार्च को भी होगी। जो अभ्यर्थी राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास में एडमिट कार्ड का होना अति आवश्यक है यदि आपके पास में एडमिट कार्ड नहीं होता है तो आप को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा इसीलिए सभी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को अवश्य डाउनलोड कर ले । हम सब को अवगत है कि रीट मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 17 फरवरी को जारी किए जाएंगे जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होंगे इसकी सूचना हम अपने टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आपको दे देंगे इसलिए समय-समय पर विजिट करते रहे । रीट मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं जिसे अभ्यर्थी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।

REET Mains Admit Card 2023 Overview
Organization | Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) |
Post Name | Rajasthan 3rd Grade Teacher |
Vacancy | 48,000 |
Salary | ₹37,800/- Per Month |
Location | Rajasthan |
Main Exam Date | 25,26,27,28 February &1 March 2023 |
Admit Card Release Date | 17 February 2023 |
Admit Card Status | Available |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
REET Mains Admit Card 2023 Latest News
How to download REET Mains Admit Card 2023 , REET Mains Exam Live Update , REET Mains Admit Card 2023 Jari Hone ki Date राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए विस्तृत शेड्यूल जारी हो चुका है यदि आपने अभी तक रीट मुख्य परीक्षा हेतु विस्तृत शेड्यूल को नहीं देखा है तो नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से एग्जाम डेट नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं । राजस्थान अध्यापक परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को होगा। राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 48000 पदों पर भर्ती होगी। रिक्त पदों में 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं । जो अभ्यर्थी राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का काफी समय से इंतजार है लेकिन उन सभी को बता दें कि उनके एडमिट कार्ड 17 फ़रवरी को जारी किए जाएंगे । एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी सूचना हम आपको दे देंगे ।
REET Mains Admit Card 2023 Kab Jari honge
REET Mains Admit Card 2023 Kab Jari honge today Latest News, REET Mains Admit Card 2023 Release Date , REET Mains Admit Card 2023 kaise Download Kare , REET Mains Admit Card 2023 Download link , Rajasthan 3Rd Grade Admit Card Release Date, REET Mains Level 1 Admit Card 2023,REET Mains Level 2 Admit Card 2023 रीट मुख्य परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे जैसी एडमिट कार्ड जारी होगी इसकी सूचना हम आपको दे देंगे । रीट मेंस परीक्षा हेतु लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं । ग्रुप से जुड़ने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है । राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा अर्थात रीट मेंस परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड 17 फ़रवरी को जारी किए जाएंगे जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होंगे इसकी सूचना हम अपने टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दे देंगे तथा इस पोस्ट को तुरंत ही अपडेट कर देंगे इसलिए इस पोस्ट पर समय-समय पर विजिट करते रहे ।
REET Mains Exam Date 2023 रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन कब होगा
REET Main Exam Date 2023,REET Main Exam Date 2023 Rajasthan Latest News, REET Main Exam Date 2023 (Level 1 & 2),REET Main Exam Date 2023 in Hindi,REET Level 2 Main Exam Date 2023,REET Level 1 Main Exam Date 2023,REET Main Exam Date 2023 Notification PDF Download,REET Mains Exam Date 2023, Rajasthan 3rd Grade Exam Date 2023 राजस्थान अध्यापक परीक्षा अर्थात रीट मेंस परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को होगा। 25 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन दो पारी होगी। 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी। पहली पारी सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगी। 25 फरवरी 2023 को पहली पारी में Level 1, दूसरी पारी में Level-2 विज्ञान-गणित, 26 फरवरी को पहली पारी में Level-2 सामाजिक अध्ययन, दूसरी पारी में Level-2 हिंदी, 27 फरवरी को पहली पारी में Level-2 संस्कृत, दूसरी पारी में Level-2 अंग्रेजी, 28 फरवरी को पहली पारी में Level-2 उर्दू, दूसरी पारी में Level-2 पंजाबी और 1 मार्च को पहली पारी में Level-2 सिंधी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।
यहां से डाउनलोड करे एग्जाम डेट नोटिस >> REET Main Exam Date 2022-23
परीक्षा का नाम | परीक्षा तिथि | समय |
REET Level 1 Mains Exam Date 2023 | 25 फरवरी 2023 | सुबह 09:30 से दोपहर 12:00 बजे तक |
REET Level 2 Maths Science Exam Date 2023 | 25 फरवरी 2023 | दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक |
REET Level 2 Social Studies SST Exam Date 2023 | 26 फरवरी 2023 | सुबह 09:30 से दोपहर 12:00 बजे तक |
REET Level 2 Hindi Exam Date 2023 | 26 फरवरी 2023 | दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक |
REET Level 2 Sanskrit Exam Date 2023 | 27 फरवरी 2023 | सुबह 09:30 से दोपहर 12:00 बजे तक |
REET Level 2 English Exam Date 2023 | 27 फरवरी 2023 | दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक |
REET Level 2 Urdu Exam Date 2023 | 28 फरवरी 2023 | सुबह 09:30 से दोपहर 12:00 बजे तक |
REET Level 2 Punjabi Exam Date 2023 | 28 फरवरी 2023 | दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक |
REET Level 2 Sindhi Exam Date 2023 | 01 मार्च 2023 | सुबह 09:30 से दोपहर 12:00 बजे तक |
REET Mains Ke Lie Kitne Application Form Bhare Gae hai ?
जो लोग राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए यह जानना चाहते हैं कि आवेदन कितने हुए हैं तो उनको बता दें कि अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022-23 के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें Level-1 में कुल 2,12,259 और लेवल-2 में 7,52,706 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इन अभ्यर्थियों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16,418 है। level -1 और level-2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी में है। सबसे कम एमबीसी में है। level-2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी के हैं। इसी तरह से level-1 में भी सबसे अधिक 77,770 आवेदन ओबीसी के ही है। जबकि सबसे कम 12,350 एमबीसी केटेगरी में है। रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को होगा। विस्तृत शेड्यूल हमने ऊपर आपको बता दिया है। एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।
How to Download REET Mains Admit Card 2023 Name Wise
REET Main Exam Admit Card 2023 , How to download REET Main Exam Admit Card 2023 , REET Main Exam Admit Card 2023 Download Link , REET Main Exam Admit Card 2023 Kab Jari honge राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए बहुत से अभ्यर्थी ऐसे हैं जो अपने एडमिट कार्ड नाम से डाउनलोड करना चाहते हैं । जो अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को नाम से डाउनलोड करना चाहते हैं वह नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ।
- सबसे पहले राजस्थान एसएसओ पर जाकर लॉगिन कर लेना है ।
- इसके पश्चात आपको Recruitment के सेक्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti 2023 एडमिट कार्ड पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है।
- जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं ।
How to download REET Mains Admit Card 2023
RSMSSB REET Mains Admit Card Kaise Download Kare , RSMSSB REET Mains Admit Card Download karne ka Process राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है यह सवाल सभी स्टूडेंट्स के मन में होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी उपलब्ध करवा दिया अभ्यर्थी नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ।
- सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
- उसके बाद में आपको एडमिट कार्ड के सेक्शन में जाना होगा ।
- वहां पर आपको राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती एडमिट कार्ड 2023 का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा ।
- फिर आपको नेक्स्ट पेज में एक लॉगइन फॉर्म देखेगा वहां पर पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें ।
- फिर आपको सबमिट बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है ।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा तथा इस एडमिट कार्ड को आप किसी अच्छे वाइट पेपर पर प्रिंट करवा ले ।
Important Links
Admit Card Release Date | 17 February 2023 |
Rajasthan 3rd Grade Level 1 Admit Card | Click Here |
Rajasthan 3rd Grade Level 1 Admit Card Name Wise | Click Here |
Rajasthan 3rd Grade Level 2 Admit Card | Click Here |
Rajasthan 3rd Grade Level 2 Admit Card Name Wise | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
रीट मुख्य परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
रीट मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 फ़रवरी को जारी हो चुके है ।
रीट मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
रीट मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी और सीधा लिंक ऊपर दिया गया है।
Must Read>>>
- ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Notification Out [1000+Posts] Pdf Download & Apply Online
- NBEMS Recruitment 2023 National Board of Examination in Medical Services Recruitment 2023 notification released
- SSC Junior Engineer Admit Card 2023 Download Link Application status released, check here
- NCL Apprentice Recruitment 2023 Northern Coalfields Limited Apprentice Recruitment 2023 notification released
- SSC CGL Tier 1 Result 2023 एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट जारी , अभ्यर्थी यहां से चेक करें