Rajasthan Palanhar Yojana 2023 राजस्थान पालनहार योजना में यहां से करे आवेदन और पाएं ₹2500 प्रतिमाह – राजस्थान सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है । आज की इस पोस्ट में हम राजस्थान पालनहार योजना 2023 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे । राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत 8 फरवरी, 2005 में शुरू की गई थी । इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अनाथ बच्चों को पोषण तथा शिक्षा आसानी से मिल सके । राजस्थान पालनहार योजना सभी श्रेणियों के लिए है। हमने आज की इस पोस्ट में राजस्थान पालनहार योजना 2023 से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवा दी है । यदि आप राजस्थान पालनहार योजना के बारे में नहीं जानते हैं तो आज की इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर राजस्थान पालनहार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं । और यदि आप अपने गांव तथा शहर की पालनहार योजना का लाभ कौन-कौन ले रहे हैं यह भी ज्यादा चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आप चेक कर सकते हैं । और यदि आपने अभी तक पालनहार योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आप पालनहार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन कर लिया है तो आप उसका स्टेटस भी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं ।

पालनहार योजना के अंतर्गत बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस संवेदनशील निर्णय से प्रदेश के 6.5 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे। प्रस्ताव के अनुसार, 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रतिमाह मिलने वाली 500 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 750 रुपए तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को मिलने वाली 1000 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। सहायता राशि में यह वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी। इसके क्रियान्वयन से राज्य सरकार पर लगभग 411 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। बजट 2023-24 में की गई घोषणा के संबंध में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

Scheme Name | Rajasthan Palanhar Yojana |
State | Government of Rajasthan |
when did it start | 8 February 2005 |
Beneficiary | State Orphans/Fosters |
Purpose | Development of resource deprived children |
official website | sje.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Eligibility कौन-कौन पालनहार योजना में आवेदन कर सकते हैं
जो लोग पालनहार योजना में आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए पात्रता को जानना चाहते हैं उनके लिए हमने पालनहार योजना की पात्रता बता रखी है यदि आप नीचे दी हुई पात्रता को पूर्ण करते हैं तो आप पालनहार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- अनाथ बच्चे
- मृत्यु दण्ड/आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे
- माता-पिता दोनो में से एक की मृत्यु हो चुकी हो व दूसरे को मृत्यु दण्ड या आजीवन
- निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के तीन बच्चे
- पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे
- HIV / AIDS पीड़ित माता/पिता के बच्चे
- कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चे
- नाता जाने वाली माता के तीन बच्चे
- विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चे
- तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चे
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Age Limit
राजस्थान पालनहार योजना में आवेदन करने के लिए बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए ।
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Required Documents
- पालनहार का भामाशाह कार्ड / जनाधार कार्ड
- पालनहार का आय प्रमाण पत्र (विधवा / परित्यक्ता/तलाकशुदा एवं बी.पी.एल. श्रेणी में आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं है)
- मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति
- बच्चे का आधार कार्ड
- बच्चे का आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकरण / विद्यालय में अध्यनरत् होने का प्रमाण पत्र
- अनाथ बच्चों का पालन-पोषण करने का प्रमाण पत्र (जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई हो अथवा न्यायिक प्रक्रिया द्वारा मृत्युदण्ड / आजीवन कारावास से दण्डित किए गए हो अथवा जिनकी विधवा माता ने विधिवत पुनर्विवाह के पश्चात् अपनी संतानों को त्याग दिया हो, के लिये ही उक्त प्रमाण पत्र की पूर्ति कराई जानी है)
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Profit अनुदान राशि
- 0-6 वर्ष तक 750 रुपये प्रतिमाह ( 0-5 वर्ष तक के बालक/बालिका का आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकरण / शाला पूर्व शिक्षा हेतु विद्यालय में जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं है तथा 3-6 वर्ष तक के बालक / बालिका का आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकरण / शाला पूर्व शिक्षा हेतु विद्यालय में जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है)
- 6-18 वर्ष तक 1500 रुपये प्रतिमाह ( बालक/बालिका का विद्यालय / व्यवसायिक शिक्षा हेतु किसी संस्थान में जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य)
- वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि हेतु – 2000 रुपये वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय (विधवा पालनहार व नाता पालनहार में देय नहीं
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 शर्ते
- पालनहार का वार्षिक आय रु. 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
- पालनहार एवं बच्चे कम से कम 3 वर्ष से राजस्थान राज्य में निवासरत हो
- बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए
How to Apply Rajasthan Palanhar Yojana 2023
पालनहार योजना में आवेदन हेतु नजदीकी ई- मित्रा के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ई- मित्रा से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में संपर्क करें। आवेदन संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी मित्र पर संपर्क कर सकते हैं तथा वहां से जान सकते हैं कि राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवेदन चल रहे हैं या फिर बंद हो चुके हैं ।
Rajasthan Palanhar Yojana Beneficiaries List Kaise Dekhe
यदि आपकी राजस्थान पालनहार योजना के लिए यह जानना चाहते हैं कि हमारे गांव या शहर में इस योजना का लाभ कौन-कौन ले रहे हैं तो आप नीचे दे वह प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने गांव या शहर की पूरी लिस्ट को देख सकते हैं जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं उनकी पूरी लिस्ट आपकी स्क्रीन पर डाउनलोड हो जाएगी तथा आप उसमें चेक कर सकते हैं कि आपके गांव या शहर में कौन-कौन लोग राजस्थान पालनहार योजना का लाभ ले रहे हैं । यदि आप अपने गांव की लिस्ट को देखना चाहते हैं तो निम्न स्टेप फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको JanSoochna Portal पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है।
- जैसी आप जन सूचना पोर्टल पर जाएंगे या नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें कि आप जन सूचना पोर्टल के होमपेज पर चले जाएंगे वहां पर Search पर “Palanhar” लिखकर सर्च करना है ।
- आपके सामने पालनहार योजना के लिए अलग-अलग विकल्प मिलेगा।
- अब आपको Palanhar Yojana and Beneficiaries Information (Beneficiaries List) के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- अब आपको क्षेत्र का प्रकार (शहरी/ग्रामीण) ,जिला,भुगतान वर्ष का चयन करें,पंचायत समिति,ग्राम पंचायत आदि का चयन करके आगे बढ़ना है ।
- अब आपकी स्क्रीन पर जो लोग राजस्थान पालनहार योजना का लाभ ले रहे हैं उनकी लिस्ट आ जाएगी ।
How to check Rajasthan Palanhar Yojana Payment Status 2023
राजस्थान पालनहार योजना 2023 के पेमेंट की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप दो तरीकों से राजस्थान पालनहार योजना के पेमेंट की जानकारी ले सकते हैं , जो निम्न है –
- Jan Soochana Portal
- Social Justice and Empowerment Department Website
Rajasthan Palanhar Payment Status Check Online on Jan Soochana Portal
- सबसे पहले आपको JanSoochna Portal पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है।
- जैसी आप जन सूचना पोर्टल पर जाएंगे या नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें कि आप जन सूचना पोर्टल के होमपेज पर चले जाएंगे वहां पर Search पर “Palanhar” लिखकर सर्च करना है ।
- आपके सामने पालनहार योजना के लिए अलग-अलग विकल्प मिलेगा।
- आपको Palanhar Yojana and Beneficiaries Information पर क्लिक करना है ।
- फिर आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Application Status और Payment Status अब आपको Payment Status के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- फिर आपको पूछी गई जानकारी भरनी है ।
- फिर आपके सामने आपके पालनहार अकाउंट की पूरी जानकारी आ जाएगी ।
- सबसे पहले आपको सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
- अब आपको वेबसाइट पर जाने के बाद में होम पेज को नीचे स्क्रॉल करना है ।
- फिर आपको Apply Online/E-Services के बॉक्स में Palanhar Payment Status के विकल्प को ढूंढना है तथा उस पर क्लिक करना है ।
- अब Bhamashah Number अथवा Registration Number दर्ज करें और Captcha दर्ज करे ।
- फिर अंत में Get Status पर क्लिक करें।
- जैसी आप क्लिक करेंगे आपके सामने पेमेंट की पूरी डिटेल आ जाएगी ।
Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Important Links
पालनहार योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें | Click Here |
पालनहार योजना के लिए पात्रता नियम जिलेवार अपने क्षेत्र की सूची और संपूर्ण जानकारियां देखें | Click Here |
पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस चेक करें | Click Here |
पालनहार योजना हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Palanhar Yojana kya hai ?
पालनहार योजनान्तर्गत ऐसे अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए पालनहार को अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।
Palanhar Yojana se kya Profit hai?
प्रत्येक अनाथ बच्चे हेतु पालनहार परिवार को 5 वर्ष की आयु तक के बच्चे हेतु 500 रूपये प्रतिमाह की दर से तथा स्कूल में प्रवेशित होने के बाद 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक 1000 रूपये प्रतिमाह की दर से अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त वस्त्र, जूते, स्वेटर एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु 2000 रूपये प्रति वर्ष (विधवा एवं नाता की श्रेणी को छोडकर) प्रति अनाथ की दर से वार्षिक अनुदान भी उपलब्ध कराया जाता है।
Must Read>>>
- ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Notification Out [1000+Posts] Pdf Download & Apply Online
- NBEMS Recruitment 2023 National Board of Examination in Medical Services Recruitment 2023 notification released
- SSC Junior Engineer Admit Card 2023 Download Link Application status released, check here
- NCL Apprentice Recruitment 2023 Northern Coalfields Limited Apprentice Recruitment 2023 notification released
- SSC CGL Tier 1 Result 2023 एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट जारी , अभ्यर्थी यहां से चेक करें