Rajasthan New Vacancy राजस्थान में पुलिस कार्यालयों में 1369 पदों पर होगी भर्ती , मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति यहां से देखे सम्पूर्ण जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan New Vacancy राजस्थान में पुलिस कार्यालयों में 1369 पदों पर होगी भर्ती , मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति यहां से देखे सम्पूर्ण जानकारी – राजस्थान में नई भर्ती का इंतजार कर रहे हैं सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि राजस्थान सरकार द्वारा पुलिस कार्यालयों के नए सृजन हेतु 1369 पदों हेतु नई भर्ती हेतु स्वीकृति दे दी गई है जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा । जैसे ही नोटिफिकेशन जारी हो गई इसकी सूचना आपको दे दी जाएगी । राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन पदों के सृजन और आवश्यक संसाधनों के लिए लगभग 201 करोड रुपए की राशि की भी स्वीकृति दे दी है। इस से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है इसलिए अंत तक बने रहे ।

Rajasthan New Vacancy
Rajasthan New Vacancy

Rajasthan New Vacancy Today News

राजस्थान सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु रुप से करने के लिए नए पुलिस कार्यालयों का सर्जन कर रही है  । जिसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा 201 करोड रुपए की स्वीकृति दे दी गई है तथा 1369 नए पदों का सृजन किया गया है जिसमें नई चौकियों तथा नए थाने तथा 3 महिला थाने बनाए गए है। उन सभी पुलिस कार्यालय में विभिन्न प्रकार के नए नए पद निकाले गए हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

Rajasthan New Bharti Update

राजस्थान में पुलिस कार्यालय में 1369 पदों के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने वाला है जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन पदों के लिए स्वीकृति भी दे दी है तथा इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जाएगा । जैसे नोटिफिकेशन जारी होगा इसकी सूचना आपको दे दी जाएगी तथा नीचे विभिन्न थानों वाइज तथा जिलों वाइज पदों का वर्गीकरण दिया जा रहा है ।

Rajasthan New Recruitment Update

जिसके लिए वैर (Bharatpur), परबतसर (Nagaur), खैरवाड़ा (Udaipur), एडीएफ (Dholpur) एवं लालसोट (Dausa) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे। प्रत्येक कार्यालय Additional Superintendent of Police, Assistant Sub Inspector और Junior Assistant के 1-1 तथा Constable With Driver के 3-3 पद कुल 30 पद सृजित होंगे। इसी प्रकार अरनोद (Pratapgarh), तालेड़ा (Boondi), पहाड़ी (Bharatpur), गंगाशहर (Bikaner), रामसर (Barmer), बौंली (Sawai madhopur), खण्डेला (Sikar), अजीतगढ़ (Sikar), सिवाना (Barmer) एवं आहोर (Jalore) में उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे। इनके लिए Deputy Superintendent of Police, Head Constable एवं Junior Assistant के 1-1 तथा constable with driver के 4-4 पद कुल 63 पद सृजित होंगे।

नए शहरी और ग्रामीण पुलिस थाने

वैशाली नगर (Alwar), मुक्ता प्रसाद नगर (Bikaner), श्रीनाथ जी (Rajsamand), गोकुलपुरा (Sikar) एवं सदर पुलिस थाना बयाना (Bharatpur) में नवीन शहरी पुलिस थाने खुलेंगे। इनमें निरीक्षक का 1, उप निरीक्षक के 5, सहायक उप निरीक्षक के 6, हैड कांस्टेबल के 8, कांस्टेबल के 38 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 2 पद कुल 300 पद सृजित होंगे। इसी प्रकार बासदयाल (Alwar), हदां (Bikaner), राहुवास (Dausa), तनोट (Jaisalmer) एवं गोठड़ा (jhunjhunu) में नवीन ग्रामीण थाने खुलेंगे। इनमें थाना निरीक्षक का 1, उप निरीक्षक के 2, सहायक उप निरीक्षक के 4, हैड कांस्टेबल के 5, कांस्टेबल के 31 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 2 पद कुल 225 पद है।

खुलेंगे 3 महिला पुलिस थाने

राजस्थान में 3 नए महिला पुलिस थाने खुलेंगे जिसके लिए नए पदों की स्वीकृति दी गई है। महिला पुलिस थाना, डीडवाना (Nagaur), महिला पुलिस थाना, नावां (Nagaur) एवं महिला पुलिस थाना, कोटपूतली (Jaipur) के लिए प्रति थाना उप निरीक्षक का 1, सहायक उप निरीक्षक के 4, हैड कांस्टेबल के 3 एवं कांस्टेबल मय ड्राइवर के 22 पद कुल 90 पद सृजित होंगे।

क्रमोन्नत पुलिस थानों में पदों का सृजन

प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस थानों की व्यवस्थाओं में फेरबदल करते हुए पुलिस चौकियों को पुलिस थाना में कन्वर्ट कर दिया गया है इसके तहत  प्रदेश की 10 पुलिस चौकी पुलिस थानों में क्रमोन्नत की गई है। इनमें अंगाई (Dholpur), मोर (Tonk), सुलताना (jhunjhunu), बबाई (jhunjhunu), जनूथर (Bharatpur), निम्बी जोधा (Nagaur), बडू (Nagaur), डाबला (Sikar), कैलाशनगर (Sirohi) एवं जाजोद (Sikar) पुलिस चौकी क्रमोन्नत हुई है। अब इन पुलिस थानों में में प्रति थाना निरीक्षक का 1, उप निरीक्षक के 2, सहायक उप निरीक्षक के 4, हैड कांस्टेबल के 5, कांस्टेबल के 31 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 2 पद सृजित किए जाएंगे। इन 10 क्रमोन्नत थानों में कुल 395 पद सृजित होंगे।

38 नई पुलिस चौकियां भी

राजस्थान सरकार द्वारा नई पुलिस कार्यालयों की घोषणा के साथ-साथ 38 नई पुलिस चौकी या बनाने को लेकर भी घोषणा की गई है तथा इस घोषणा के आधार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी स्वीकृति भी दे दी है । प्रदेश के विभिन्न जिलों में 38 नवीन पुलिस चौकियां भी खोली जाएंगी। प्रति चौकी sub Inspector का 1 एवं constable के 6 पद सृजित किए जाएंगे। इस प्रकार इन नवीन पुलिस चौकियों में कुल 266 पद सृजित होंगे। इन पुलिस कार्यालयों, थानों एवं चौकियों के सृजन से प्रदेश में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति प्रदेश में खुलेंगे नए पुलिस कार्यालय, थाने एवं चौकियां 1369 नवीन पदों का होगा सृजन Download Press Note – Click Here

जैसे ही इन पदों के लिए कोई भी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा इसकी सूचना आपको हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दे दी जाएगी इसलिए अभी तक आपने हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आज ही कर ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इससे जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Telegram Group से जुड़ें

Leave a Comment