Rajasthan GNM Course Ka Application Form Kaise Bhare : राजस्थान जीएनएम कोर्स ऐडमिशन 2022 के लिए विज्ञप्ति जारी – राजस्थान जीएनएम कोर्स ऐडमिशन 2022 के लिए अभ्यर्थी काफी समय से इंतजार कर रहे थे फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है राजस्थान जीएनएम कोर्स ऐडमिशन 2022 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हुआ है । राजकीय और निजी नर्सिंग स्कूल में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम यानी जीएनएम प्रवेश 2022 के लिए जो अभ्यर्थी इच्छुक हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी है । राजस्थान जीएनएम कोर्स 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जो अभ्यर्थी इच्छुक है वह 17 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । राजस्थान जीएनएम कोर्स एडमिशन संबंधित जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, पाठ्यक्रम ,आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी है अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य देख लें । हमने नीचे जीएनएम कोर्स के नोटिफिकेशन की डायरेक्ट पीडीएफ उपलब्ध करवा दी है । राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन कोर्स 2022 में आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी नहीं से उपलब्ध करवा दिया है ।
Rajasthan GNM Course Admission Form 2022 Notification PDF in Hindi
राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन कोर्स 2022 में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन Rajasthan Nursing Council की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है जो अभ्यर्थी राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन कोर्स 2022 में आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए वह लिंक या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस नोटिफिकेशन को देख सकते हैं । Rajasthan GNM Admission Form 2022, Rajasthan GNM Nursing Online Form 2022, Rajasthan Nursing Council Application Form Date 2022, How to fill Rajasthan GNM Nursing admission Form 2022, www.rncjaipur.org Application Form Link भी नीचे उपलब्ध करवा दिया है और विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध है ।

Rajasthan GNM Course Admission Form 2022 Kab Se Shuru Honge
राजस्थान जीएनएम कोर्स 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जो अभ्यर्थी इच्छुक है वह 17 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । जो उम्मीदवार राजस्थान जीएनएम कोर्स 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं वो rajswasthya.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । राजस्थान जीएनएम कोर्स 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट और क्लीकेबल लिंक नीचे टेबल में उपलब्ध करवा दिया है ।
Rajasthan GNM Course Application Form 2022 Online Form start | 17/10/2022 |
Rajasthan GNM Course Application Form 2022 Online Form End | 10/11/2022 |
Rajasthan GNM Course Application Form 2022 Application Fees
राजस्थान जीएनएम कोर्स ऐडमिशन 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा यह आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए अलग – अलग रखा गया है । आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी है ।
- General = 220/-
- OBC = 220/-
- EWS = 220/-
- SC = 110/-
- ST = 110/-
Rajasthan GNM Course Application Form 2022 Age Limit
राजस्थान जीएनएम कोर्स एप्लीकेशन फॉर्म 2022 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग – अलग रखी गई है । राजस्थान जीएनएम कोर्स आवेदन फॉर्म भरने के लिए पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है । महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 34 वर्ष रखी गई है । राजस्थान जीएनएम कोर्स आवेदन फॉर्म भरने के लिए विभिन्न वर्गों को आयु सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी जिसकी जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन से ले सकते हैं ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है ।
Rajasthan GNM Course Application Form 2022 Education Qualification
राजस्थान जीएनएम एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए शैक्षिक योग्यता की जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन से ले सकते हैं । राजस्थान जीएनएम एप्लीकेशन फॉर्म एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है ।
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 + 2
- जीव विज्ञान वर्ग (PCB विषयों से उत्तीर्ण) अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
- यदि जीव विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी उपलब्ध नही हो पाते हैं तो अन्य विषय वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु उसी जाति वर्ग में विचार किया जायेगा ।
- सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग (OBC), अति पिछडा वर्ग (MBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिये 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 35 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक अनिवार्य हैं।
Rajasthan GNM Course Application Form 2022 Timing
राजस्थान जीएनएम कोर्स कितने समय का होता है इसकी सभी अभ्यर्थी जानकारी लेना चाहते हैं । राजस्थान जीएनएम कोर्स में आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को बता दिया जाए कि जीएनएम कोर्स 3 वर्ष का होता है , जिसमें 6 माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है। जीएनएम प्रशिक्षण की अवधि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्थाई कार्मिकों के लिए भी तीन वर्ष निर्धारित है। विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके एक बार अवश्य पढ़ ले ।
How To Apply Rajasthan GNM Course Application Form 2022
- जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु राजकीय / निजी नर्सिंग स्कूल्स में प्रवेश के लिए दिनांक 17-10-2022 (प्रातः 10 बजे) से दिनांक 10-11-2002 (मध्यरात्रि) तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है ।
- ई-मित्र / सीएससी नेटवर्क के माध्यम से आवेदन किए जा सकते है ।
- आवेदन शुल्क व आनलाईन आवेदन पत्र भरने के निर्धारित शुल्क की राशि ई मित्र एवं पेमेन्ट गेटवे (क्रेडिट / डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग) के माध्यम से स्वीकार्य की जायेंगी।
- अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुरूप आवेदन शुल्क ई-मित्र के माध्यम से जमा करा सकेगा आवेदन शुल्क जमा कराते समय अभ्यर्थी स्वयं का नाम, पिता का नाम जाति वर्ग, श्रेणी, जन्म तिथि, मूल निवास आदि का वर्णन सादा पेपर पर अंकित कर ई-मित्र पर प्रस्तुत करेगा। जिस माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कराया जा रहा है वहां से उसकी जमा रसीद / Acknowledgement प्राप्त कर लेवें।
- अभ्यर्थी को अपने हस्ताक्षर आवेदन के समय स्केन कर निर्धारित स्थान पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है (दिये गये स्पेशिफिकेशन के अनुसार ) जाति प्रमाण पत्र आवेदन के समय स्केन कर अपलोड किया जाना अनिवार्य है (दिये गये स्पेशिफिकेशन के अनुसार)।
- जन्म तिथि हेतु सैकेण्डरी अथवा समकक्ष (राजस्थान बोर्ड से मान्यतानुसार) की अंकतालिका अथवा प्रमाण पत्र, आवेदन के समय स्केन कर अपलोड किया जाना अनिवार्य है (दिये गये स्पेशिफिकेशन के अनुसार)
- सीनियर सैकेण्डरी / समकक्ष (राजस्थान बोर्ड से मान्यतानुसार) की अंकतालिका स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रति आवेदन के समय स्कैन कर अपलोड किया जाना अनिवार्य है (दिये गये स्पेशिफिकेशन के अनुसार)।
- यदि निःशक्तजन है तो मेडिकल बोर्ड से जारी निःशक्तता प्रमाण पत्र आवेदन के समय स्केन कर अपलोड किया जाना अनिवार्य है। निशक्तता प्रमाण पत्र तीन वर्ष से पुराना नहीं होना चाहिए (दिये गये स्पेशिफिकेशन के अनुसार)।
- विभागीय कर्मचारी (नियमित / स्थायी) जो इस प्रशिक्षण हेतु अपना आवेदन कर रहा है. यह अपने नियंत्रण अधिकारी से 5 वर्ष की नियमित (स्थायी) सेवाओं का प्रमाण पत्र प्रपत्र ‘स’ में प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ स्केन करवा कर अपलोड करेगा ( दिये गये स्पेशिफिकेशन के अनुसार )
- आवेदक द्वारा दस्तावेज अपलोड करने से पूर्व फोटो स्कैन हस्ताक्षर आवश्यक दस्तावेज (सैकेण्डरी / सीनियर सैकेण्डरी की अंकतालिका) स्वयं द्वारा जांच लिये जाये कि समस्त दस्तावेज समुचित व सही है बाद में इस संबंध में कोई परिवेदना स्वीकार नहीं की जायेगी।
- आवेदन पत्र ऑनलाइन सबमिट हो जाने के बाद एडिटिंग की अनुमति नहीं होगी है। अभ्यर्थी विशेष रूप से यह नोट कर लें कि आवेदन शुल्क जमा कराने की रसीद में दर्ज विवरण ही ऑनलाईन आवेदन पत्र में स्वतः दर्ज हो जावेगी।
- आवेदक आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के पश्चात् प्रिन्ट आऊट (हार्ड कॉपी) डाउनलोड कर लेबे तथा उसे अपने पास सुरक्षित रखे ताकि विभाग द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत कर सके। आवेदक को आवेदन से संबंधित कोई भी दस्तावेज कार्यालय में ऑफलाईन भेजने की आवश्यकता नही है कार्यालय में भेजे गये दस्तावेजों पर कोई कार्यवाही / विचार नहीं की जावेगी।
- अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त उन्हें आवेदन कमांक (Ap (ID) उपलब्ध होगा और यदि आवेदन क्रमांक उपलब्ध नहीं होता है तो इसका अर्थ आवेदन पत्र जमा (सबमिट नही हुआ है।
- ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक: से निर्धारित अन्तिम तिथि: तक भरे जा सकेंगे। इसके उपरान्त ऑनलाईन लिंक स्वतः ही निष्क्रिय हो जायेगा (विभाग का विशेष परिस्थितियों में परिवर्तन करने का पूर्ण अधिकार होगा।
Rajasthan GNM Course Application Form 2022 Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Rajasthan GNM Course Application Form 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
राजस्थान जीएनएम कोर्स एप्लीकेशन फॉर्म 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है ।
Rajasthan GNM Course Application Form 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
राजस्थान जीएनएम कोर्स एप्लीकेशन फॉर्म 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक पर दिया गया है।
Must Read>>>
- Kota University Time Table 2023 UOK BA, BSc, BCom Time Table 2023 कोटा यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम का टाइम टेबल जारी , यहां से डाउनलोड करें
- JNVU Admit Card 2023 जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम के एडमिट कार्ड जारी , यहां से डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
- SSC New Exam Calendar 2023 pdf download एसएससी ने जारी किया 2023 के लिए नया परीक्षा कैलेंडर यहां से डाउनलोड करें नोटिस
- Rajasthan SET Answer Key 2023 राजस्थान स्टेट एबिलिटी टेस्ट की आंसर की जारी , यहां से डाउनलोड करें
- RTE Rajasthan School Admission Form 2023 राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चो को फ्री में पढाएं, यहां से करे आवेदन
Dear rajexamnews.com owner, Keep the good content coming!
Dear rajexamnews.com admin, You always provide in-depth analysis and understanding.
To the rajexamnews.com owner, Thanks for the in-depth post!
Dear rajexamnews.com owner, Good job!
Hi rajexamnews.com admin, Your posts are always well thought out.
Hi rajexamnews.com webmaster, Thanks for the informative and well-written post!
Hello rajexamnews.com admin, Thanks for the educational content!
Hi rajexamnews.com owner, Your posts are always well-referenced and credible.
Hi rajexamnews.com administrator, You always provide great information and insights.
Howdy! I know this is kinda off topic but I was wondering if you knew where I could find a captcha plugin for my comment form? I’m using the same blog platform as yours and I’m having difficulty finding one? Thanks a lot!
Hello rajexamnews.com administrator, Your posts are always a great source of information.
Dear rajexamnews.com webmaster, Your posts are always well-referenced and credible.
Dear rajexamnews.com owner, Your posts are always well-received by the community.
Hi rajexamnews.com administrator, You always provide valuable information.
Hi there! This is my first visit to your blog! We are a group of volunteers and starting a new initiative in a community in the same niche. Your blog provided us useful information to work on. You have done a outstanding job!
To the rajexamnews.com owner, Your posts are always well-cited and reliable.
Hello rajexamnews.com owner, You always provide practical solutions and recommendations.
Dear rajexamnews.com owner, Thanks for the well-structured and well-presented post!
Dear rajexamnews.com administrator, You always provide helpful information.
To the rajexamnews.com admin, Keep up the good work, admin!
To the rajexamnews.com owner, You always provide valuable information.
Dear rajexamnews.com owner, Nice post!
Hello rajexamnews.com administrator, Excellent work!
Hi rajexamnews.com admin, Thanks for the well-organized and comprehensive post!
Hi rajexamnews.com administrator, Good job!
To the rajexamnews.com administrator, Your posts are always well-referenced and credible.
To the rajexamnews.com owner, Great job!