Rajasthan Board Supplementary Exam 2022 RBSE 10th 12th Class Exam date : ऐसे छात्र जो किसी कारणवश फेल हुए हैं, वे भी पूरक परीक्षा यानी कंपार्टमेंट एग्जाम देकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं। राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 में जिन स्टूडेंट्स को 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल नहीं हुए हैं वे कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं । राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र इस परीक्षा में शामिल होकर अपने मार्क्स सुधार सकेंगे । परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य उपकरण लेक जाना निषेध है । पूरक परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त 2022 से किया जाएगा । वहीं पूरक प्रैक्टिकल का एग्जाम 21 जुलाई 2022 से आयोजित होगा । नीचे से आप संपूर्ण प्रक्रिया जान सकते हैं कि राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करना है ।

Rajasthan Board 10th 12th Supplementary Exam date 2022
राजस्थान बोर्ड के अभ्यर्थी एवं संबंधित अध्यापक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । पूरक परीक्षा प्रायोगिक का आयोजन गुरुवार 21 जुलाई 2022 को किया जाएगा । पूरक परीक्षा सैद्धांतिक का आयोजन गुरुवार 4 अगस्त 2022 को किया जाएगा ।
RBSE Supplementary Exam Application Form Important Dates 2022
परीक्षा शुल्क का प्रकार | परीक्षार्थियों द्वारा शाला में शुल्क जमा कराने तथा शालाओं द्वारा चालान मुद्रण करने की अंतिम तिथि | परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि | शाला द्वारा बैंक रशीद एवं अग्रेषण सूची बोर्ड कार्यालय को भेजने की अंतिम तिथि |
सामान्य परीक्षा शुल्क | 11 जुलाई 2022 | 14 जुलाई 2022 | 25 जुलाई 2022 |
एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित | 18 जुलाई 2022 | 21 जुलाई 2022 | |
असाधारण विलंब शुल्क रुपए 1500 तथा एक परीक्षा शुल्क ₹600 सहित कुल 2100 रुपए | परीक्षा प्रारंभ होने तक (शुल्क केवल पूरक परीक्षा केंद्र पर बैंक ड्राफ्ट द्वारा जमा होगा) | ||
पूरक परीक्षा 2022 की तिथियां | |||
पूरक परीक्षा प्रायोगिक | 21 जुलाई 2022 | ||
पूरक परीक्षा सैद्धांतिक | 4 अगस्त 2022 से |

Rajasthan Board 10th 12th Supplementary Exam Fees 2022
परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिये 800/-तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिये 650/-निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क रू. 100/- प्रति | विषय पृथक से देना होगा। विद्यालय एवं परीक्षार्थी मूल अंकतालिकाओं का इन्तजार नहीं करें तथा पूरक परीक्षा शुल्क जमा कराने की कार्यवाही शीघ्र करें। विशेष योग्यजन (दिव्यांग) तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र/पुत्रियों/ पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है, किन्तु इन्हे टोकन शुल्क 50/-रु. जमा कराना होगा।
सभी विद्यालयों को पूरक परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा कराना अनिवार्य है। नियमित परीक्षार्थियों का पूरक परीक्षा शुल्क संबंधित विद्यालय तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का शुल्क उनके मुख्य परीक्षा केन्द्र द्वारा ऑनलाईन जमा कराना होगा। पूरक परीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट स्वीकार नहीं किये जायेगें। असाधारण विलम्ब शुल्क रू. 1500/- एवं एक परीक्षा शुल्क रू. 600/- सहित रू. 2100/- का बैंक ड्राफ्ट संबंधित पूरक परीक्षा के केन्द्र पर जमा करवाकर परीक्षा में प्रवेशाज्ञा दी जा सकेगी।
Rajasthan Board 10th 12th Supplementary Exam Application Process
- विद्यालयों द्वारा पूरक परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा कराने की व्यवस्था – बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर School login करके की जा सकती है ।
- पूरक परीक्षा 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा, तत्पश्चात् शाला का नाम तथा उनके पूरक परीक्षा योग्य समस्त परीक्षार्थियों के नामांक, नाम, पिता का नाम, इत्यादि सूचना प्रदर्शित होगी।
- शाला द्वारा जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क जमा कराना है इनके नामांक के समक्ष सही का चिन्ह (1) पर क्लिक करें ।
- तत्पश्चात् बडौदा राज, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अथवा आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में किसी भी एक बैंक का चयन करें तथा शाला द्वारा शुल्क जमा कराये जाने वाले परीक्षार्थियों की सूची व चयनित बैंक का परीक्षा शुल्क का चालान मुद्रित करना होगा।
- परीक्षार्थियों की मुद्रित सूची व चालान बैंक में प्रस्तुत कर परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराए। शेष रहे परीक्षार्थी जो पूरक परीक्षा नहीं देना चाहते अथवा जिनका पूरक परीक्षा शुल्क नहीं जमा किया है, नामावली (NOMINAL ROLL) में उनके नामांक के समक्ष स्वतः ही NAP (NOT APPLIED) मुद्रित हो जायेगा ।
- ऐसे परीक्षार्थी पूरक परीक्षा के केन्द्र पर असाधारण विलम्ब शुल्क एवं एक परीक्षा शुल्क का बैंक ड्राफ्ट जमा करवाकर पूरक परीक्षा में बैठ सकेगें।
- OnlineChalan मुद्रण दिनांक से निर्धारित अंतिम तिथि तक परीक्षा शुल्क की राशि बैंक में जमा करायी जा सकेगी।
- चालान में शुल्क जमा कराने की प्रारम्भिक एवं अन्तिम तिथि मुद्रित होगी, इस अवधि में ही बैंक में शुल्क जमा कराना अनिवार्य है। बैंकों द्वारा रू. 12/- प्रति चालान कमीशन चार्ज किया जायेगा।
Supplementary Exam महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा में इन पर रहेगी पाबंदी :परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य उपकरण लेके जाना निषेध है ।
परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराना :-परीक्षा शुल्क का चालान 4 पर्ण एवं प्रतिपर्ण में मय शुल्क विवरण व अग्रेषण सूची भी दो प्रतियों में मुद्रित की जानी है। चालान व अग्रेषण सूची की एक-एक प्रतियाँ एवं परीक्षा शुल्क निर्धारित अवधि में बैंक में नकद जमा कराना है। शुल्क जमा करने के पश्चात् अग्रेषण सूची की एक प्रति तथा चालान फार्म की 3 प्रतियाँ सील लगाकर बैंक द्वारा वापस लौटा दी जायेगी, जिस पर Transaction No. भी अंकित किया जायेगा।
एक से अधिक बार ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु :पहले ऊपर दिया गया प्रोसेस अपनाए । शाला द्वारा बैंक में जमा किये शुल्क के चालान की विद्यालय प्रति एवं अग्रेषण की एक प्रति स्वंय के पास सुरक्षित रखी जाये तथा परीक्षार्थियों की दूसरी सूची एवं शुल्क जमा चालान की दो प्रतियां बोर्ड कार्यालय को स्पीड पोस्ट से अनिवार्यतः भेजें। अधिक जानकारी हेतु बोर्ड के नियत्रंण कक्ष के दूरभाष कमांक 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क करें।
10th and 12th Supplementary Exam 2022 Important Links
Supplementary Exam Notification 2022 | Release |
Supplementary Exam Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
RBSE Supplementary Exam 2022 FaQs
पूरक परीक्षा सैद्धांतिक का आयोजन गुरुवार 4 अगस्त 2022 को किया जाएगा ।
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि सामान्य शुल्क और विलंब शुल्क सहित दोनों ऊपर नोटिफिकेशन में दी हुई है । अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय में संपर्क करें। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा कब आयोजित होगी ?
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?
Must Read>>>
- Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen किसानों के लिए खुशखबरी फसल खराब होने पर सरकार दे रही मुआवजा ऐसे करें आवेदन
- MDSU University Time Table 2023 एमडीएसयू यूनिवर्सिटी बीए , बीएससी , बीकॉम परीक्षा 2023 के लिए टाइम टेबल जारी होने की डेट जारी
- Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या में वृद्धि , यहां से देखे आवेदन करने संबंधित संपूर्ण जानकारी
- IGNOU Recruitment 2023 इग्नू भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
- RSMSSB News Notifications 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया एक महत्वपूर्ण नोटिस , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
2049189