Rajasthan Army Agniveer Female Bharti 2022, राजस्थान आर्मी अग्निपथ अग्निवीर महिला भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन : इंडियन आर्मी में नौकरी की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है कि सरकार ने हाल ही में अग्निवीर भर्ती की शुरुआत की थी उसके तहत राजस्थान में महिलाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है ।
राजस्थान आर्मी अग्निपथ अग्निवीर महिला भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 9 अगस्त 2022 से 7 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं। रैली का आयोजन 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा। जबकि एडमिट कार्ड 12 नवंबर 2022 के बाद जारी कर दिए जाएंगे । Agniveer Female Recruitment 2022 के माध्यम से राज्य की बेरोजगार महिलाओं को रोजगार पाने का मौका मिलेगा । राजस्थान आर्मी अग्निपथ अग्निवीर महिला भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अगस्त 2022 से शुरू है नीचे दिए हुए लिंक से आवेदन कर सकते है ।
Latest Update – राजस्थान आर्मी अग्निवीर फीमेल रैली भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त 2022 से 7 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं।
Rajasthan Army Agniveer Female Bharti से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है । राजस्थान आर्मी अग्निपथ अग्निवीर महिला भर्ती 2022 हेतु आवेदन शुरू , इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।
Rajasthan Army Agniveer Female Vacancy 2022 Age Limit
राजस्थान आर्मी अग्निपथ अग्निवीर महिला भर्ती 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं । उनके लिए बता दें कि उनको तय आयु सीमा में होना अनिवार्य है । तो ही आप आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष तक रखी गई है जबकि इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष तक रखी गई है जबकि प्रथम वर्ष में अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 2 साल की आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। यानी इस वर्ष फिलहाल 23 वर्ष तक के युवा इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इसमें आयु की गणना 1 अक्टूबर 2022 के आधार पर की जाएगी।
Rajasthan Army Agniveer Female 2022 Education Qualification
राजस्थान आर्मी अग्निविर महिला भर्ती 2022 में आवेदन करने के योग्यता 10 वीं पास रखी गई है ।
- Class 10th/ Matric Pass with 45% marks inaggregate and 33% in each subject.
Rajasthan Army Agniveer Female Bharti 2022 Application Fee
राजस्थान आर्मी रैली भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए अभी कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यानी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं ।
Rajasthan Army Agniveer Female Bharti Physical And Medical
राजस्थान आर्मी अग्निपथ अग्निवीर महिला भर्ती 2022 के लिए फिजिकल एबिलिटी को नीचे समझ आया हुआ है विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं ।
Post Name | Height | Weight |
Female Agniveer (GD) in Women Military Police | 162 cm | Proportionate to Height and Age |
Physical Fitness Test (At Rally (Site) | Remarks |
---|---|
(a) 1.6 Km Run (1) Upto 7 Min 30 Sec – Group (2) Upto 8 Min – Group-II (b)Long Jump 10 Feet -Need to qualify (c)High Jump 3 Feet Need to qualify |
Provisions for Extra Time for 1.6 Km Run in Hilly Terrain is as follows: (i) Between 5000 Ft to 9000 Ft Add 30 Secs to all timings. (ii) Between 9000 Ft to 12000 Ft – Add 120 Secs to all timings. |
Indian Army Agniveer Female Recruitment 2022 Benifits Details
- सैलरी के साथ हार्डशिप अलाउंस, यूनीफॉर्म अलाउंस, सीएसडी कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि एक रेगुलर सैनिक को मिलती है, ट्रैवल अलाउंस भी मिलेगा ।
- साल में 30 दिन छुट्टी मिलेगी. मेडिकल लीव अलग हैं,
- सेना में 4 साल तक सेवाएं देने वाले युवकों को अच्छे वेतन के साथ ही सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा।
- इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के युवा भर्ती हो सकेंगे। इस साल के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष तक की गई है ।
- अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले युवकों को 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
- अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए युवकों को 10–12वीं क्लास पास करनी होगी।
- इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवकों को अग्निवीर कहा जाएगा। अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान बलिदान होता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि के साथ ही 1 करोड़ रुपए और बाकी नौकरी का वेतन भी मिलेगा।
- वहीं अगर सेवा के दौरान कोई अग्निवीर डिसेबल (दिव्यांग) हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही उसे बाकी नौकरी का वेतन भी मिलेगा।
- अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक यह पैकेज 6.92 लाख हो जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
- चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस सेवा निधि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
- इस स्कीम के तहत अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय, CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने की घोषणा की गई है।
- अग्निवीरों को सैन्य सेवा के बाद सरकारी विभागों में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही अगर वे कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो सस्ती दर पर कर्ज भी दिया जाएगा।
- विस्तृत जानकारी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे ।
How To Apply Rajasthan Army Agniveer Female Recruitment 2022
राजस्थान सेना अग्निवीर महिला भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी हमने ली से स्टेप बाय स्टेप दी हुई है इस को फॉलो करके आप अग्निपथ भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

- सबसे पहले आप indianarmy.nic.in पर जाइए ।
- यह पर आपको Rajasthan Army Agniveer Female Application Form पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपने डिटेल भरनी है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- उसके बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
- भविष्य में उपयोग के लिए Rajasthan Army Agniveer Female फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले ।
Important Links
Official Notification | Click here |
Apply Online | Click here |
ZRO JAIPUR ( RAJASTHAN) , RECRUITMENT RALLY FOR AGNIVEER GENERAL DUTY ( WOMEN ) MILITARY POLICE | Click Here |
Official Website | Click Here |
FaQs
राजस्थान आर्मी अग्निवीर फीमेल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त 2022 से 7 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं। रैली का आयोजन 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा।
राजस्थान आर्मी अग्निपथ अग्निवीर महिला भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Rajasthan Army Agniveer Female Bharti 2022 के लिए फॉर्म हेतु अंतिम तिथि क्या है ?
Rajasthan Army Agniveer Female Bharti 2022 के लिए नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?
Must Read>>>
- Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen किसानों के लिए खुशखबरी फसल खराब होने पर सरकार दे रही मुआवजा ऐसे करें आवेदन
- MDSU University Time Table 2023 एमडीएसयू यूनिवर्सिटी बीए , बीएससी , बीकॉम परीक्षा 2023 के लिए टाइम टेबल जारी होने की डेट जारी
- Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या में वृद्धि , यहां से देखे आवेदन करने संबंधित संपूर्ण जानकारी
- IGNOU Recruitment 2023 इग्नू भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
- RSMSSB News Notifications 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया एक महत्वपूर्ण नोटिस , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
Pingback: Indian Navy Driver Recruitment 2022 भारतीय नौसेना में निकली ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती, यहां से करे आवेदन - Raj Exam News
I’m not sure exactly why but this web site is loading extremely slow for me. Is anyone else having this problem or is it a problem on my end? I’ll check back later on and see if the problem still exists.
I view something truly interesting about your blog so I saved to my bookmarks.