Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2022 यहां से करे आवेदन और पाएं पूरे ₹36000

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2022 प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में यहां से करे आवेदन : भारत सरकार ने असंगठित श्रमिकों के लिए वृद्धावस्था सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन नामक असंगठित श्रमिकों के लिए एक पेंशन योजना शुरू की है। इससे पहले देशभर के विभिन्न किसान प्रतिवर्ष 6000 की राशि प्राप्त करके पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है। बहुत से किसानों को एक और नई योजना चलती है जिसकी जानकारी नहीं है उसकी जानकारी इस पोस्ट के देखे वाले है । प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ उठाकर 1 साल में ₹36000 प्राप्त कर सकते हैं । यह योजना 60 साल बाद ₹3000 की राशि प्रति महीने यानी 1 साल में ₹36000 की राशि प्रदान करती है । इस योजना का लाभ उठाने के लिए उसके बचत बैंक खाते/जन-धन खाते से ‘Auto-Debit’ सुविधा के माध्यम से किया जाएगा। अभिदाता को पीएम-एसवाईएम में शामिल होने की आयु से 60 वर्ष की आयु तक निर्धारित योगदान राशि का योगदान करना आवश्यक है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 2022 की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है ।

Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2022

प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) नामक असंगठित श्रमिकों के लिए एक पेंशन योजना शुरू की है।असंगठित कामगार ज्यादातर घर पर काम करने वाले, रेहड़ी-पटरी वाले, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चलाने वाले, भूमिहीन मजदूर, खुद के अकाउंट वर्कर, खेतिहर मजदूर के रूप में लगे हुए हैं। निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य श्रमिक और इसी तरह के अन्य व्यवसाय करने वाले के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है । प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ उठाकर 1 साल में ₹36000 प्राप्त कर सकते हैं । यह योजना 60 साल बाद ₹3000 की राशि प्रति महीने यानी 1 साल में ₹36000 की राशि प्रदान करती है । अभिदाता को पीएम-एसवाईएम में शामिल होने की आयु से 60 वर्ष की आयु तक निर्धारित योगदान राशि का योगदान करना आवश्यक है।

Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2022 श्रम योगी मानधन योजना से लाभ

  • योजना के अंतर्गत देश के असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहें 42 करोड़ से अधिक श्रमिक नागरिकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • 18 वर्ष 40 वर्ष की आयु तक के सभी श्रमिक नागरिकों को योजना के अंतर्गत सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य है असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिक नागरिकों को सुविधाएँ प्रदान करना।
  • यह श्रमिक नागरिकों को वृद्धवस्था जीवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना प्रदान करने हेतु शुरू की गयी है।
  • जिसमें नागरिकों को 55 रूपए से लेकर 200 रूपए का बीमा लेना होगा। प्रतिमाह बीमा प्रीमियम राशि जमा करने पर 3 हजार रूपए की राशि का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • नागरिकों को यह पेंशन राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।
  • आवेदक नागरिक की उम्र 60 वर्ष पूर्ण हो जाने पर वह पेंशन राशि प्राप्त करने का अवसर प्राप्त कर सकते है।
  • नियमित अंशदान जमा करने वाले पात्र व्यक्ति की अगर किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी के द्वारा प्रीमियम राशि का भुगतान किया जा सकता है।
  • जिसके बाद योजना के माध्यम से पत्नी को बीमा अवधि पूर्ण होने के बाद पेंशन राशि का लाभ प्राप्त होगा।
  • आवेदक व्यक्ति 10 वर्ष की कम अवधि के अंदर इस योजना को छोड़ देता है तो उसे जमा की गयी कुल राशि का केवल उस पर ब्याज की बचत बैंक के साथ वापस प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
  • विस्तृत जानकारी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखे , डायरेक्ट लिंक निचे दिया हुआ है ।

Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2022 Age Limit

श्रम योगी मानधन योजना के आधार पर एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है जहां लाभार्थी द्वारा निर्धारित आयु-विशिष्ट योगदान और चार्ट के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा मिलान योगदान दिया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति 29 वर्ष की आयु में योजना में प्रवेश करता है, तो उसे 60 वर्ष की आयु तक प्रति माह 100/- रुपये का योगदान देना आवश्यक है, केंद्र सरकार द्वारा 100/- रुपये की समान राशि का योगदान दिया जाएगा।

Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2022 यहां से करे आवेदन और पाएं पूरे ₹36000
Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2022 यहां से करे आवेदन और पाएं पूरे ₹36000

Pradhan Mantri Shramayogi Maandhan Yojana 2022 Document

  • मोबाइल फोन
  • बचत बैंक खाता
  • आधार नंबर
  • जनाधार
  • 2- पासपोर्ट साइज फोटो
  • विस्तृत जानकारी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखे ।

Premium Amount in Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 Entry Age and Monthly Contribution

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को कुछ राशि का योगदान करना आवश्यक है । उसके बचत बैंक खाते/जन-धन खाते से ‘ऑटो-डेबिट’ सुविधा के माध्यम से किया जाएगा। अभिदाता को पीएम-एसवाईएम में शामिल होने की आयु से 60 वर्ष की आयु तक निर्धारित योगदान राशि का योगदान करना आवश्यक है।  प्रवेश आयु और मासिक योगदान की जानकारी नीचे टेबल में दी हुई है :

Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Member’s monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govt’s monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
18 60 55.00 55.00 110.00
19 60 58.00 58.00 116.00
20 60 61.00 61.00 122.00
21 60 64.00 64.00 128.00
22 60 68.00 68.00 136.00
23 60 72.00 72.00 144.00
24 60 76.00 76.00 152.00
25 60 80.00 80.00 160.00
26 60 85.00 85.00 170.00
27 60 90.00 90.00 180.00
28 60 95.00 95.00 190.00
29 60 100.00 100.00 200.00
30 60 105.00 105.00 210.00
31 60 110.00 110.00 220.00
32 60 120.00 120.00 240.00
33 60 130.00 130.00 260.00
34 60 140.00 140.00 280.00
35 60 150.00 150.00 300.00
36 60 160.00 160.00 320.00
37 60 170.00 170.00 340.00
38 60 180.00 180.00 360.00
39 60 190.00 190.00 380.00
40 60 200.00 200.00 400.00

 

Pradhanmantri Pension Yojana 2022 PradhanMantri Shramayogi Maandhan Yojana 2022 Eligibility

  • आवेदक की न्युनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य श्रमिक और इसी तरह के अन्य व्यवसाय जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये प्रति माह या उससे कम है।
  • आवेदक नई पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत आवेदक का लाभ न उठा रहा हो।
  • इसके अलावा, वह आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मोबाइल फोन, बचत बैंक खाता और आधार नंबर होना आवश्यक है।
  • इस योजना हेतु आवेदक नागरिक का जनधन बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है।

How to Apply Pradhanmantri Pension Yojana 2022

योजना में आवेदन करने के लिए नीचे संपूर्ण जानकारी दी हुई है । प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है । नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

  1. PradhanMantri Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा , डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
  2. होम पेज पर जाने के बाद में Click Here To Apply Now के ऑप्शन में क्लिक करें।
  3. इसके पश्चात आवेदक को Self enrollment के विकल्प का चुनाव करना है।
  4. अब नागरिक को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और प्रोसीड के ऑप्शन में क्लिक करें।
  5. इसके बाद आवेदन नागरिक को अपना नाम ईमेल आईडी कॅप्टचा कोड दर्ज करके जेनेरेट OTP में क्लिक करना है।
  6. नए पेज में आवेदक नागरिक को otp कॉलम में ओटीपी नंबर को वेरिफाई करना होगा।
  7. इसके बाद स्क्रीन में प्राप्त आवेदन पत्र में दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
  8. सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अटैच करें।
  9. इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें।
  10. आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखे।

PMSYM Scheme 2022 Important Links

Pradhanmantri Pension Yojana 2022 Registration Click Here
Status Check Click Here
Official Website Click Here

 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेतु कौन आवेदन कर सकता है ?

असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिक नागरिक जो घरेलू दवा, चालक, प्लंबर, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक, धोबी और खेतिहर मजदूर आदि प्रकार का कार्य करते है वह सभी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेतु पात्र नागरिक है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 का रजिस्ट्रेशन करने की संपूर्ण प्रोसेस में डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

 

 

 

Leave a Comment