Paytm Se Loan Kaise Le पेटीएम से लोन कैसे ले , यहां से 3 लाख का लोन ले बिना किसी झंझट के 2 मिनट में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paytm Se Loan Kaise Le पेटीएम से लोन कैसे ले , यहां से 3 लाख का लोन ले बिना किसी झंझट के 2 मिनट में – : Hello Guys जैसा कि आप सब लोगों को पता है कि हम आपके लिए नई जानकारी लेकर समय समय पर आते रहते हैं। ताकि आपकी आई किसी भी समस्या को समय पर हल किया जा सकें। आज हम लेकर आए हैं एक रोचक नई व अत्यंत उपयोगी जानकारी जो की कभी जरूरत के समय आपके बहुत काम आ सकती हैं। ज़ी हां आज हम आपको बतायेंगे कैसे जब हमारे पास पैसा ना हो और ज़रूरत के समय दोस्तों से मांगने पर भी नहीं मिलता है। लेकिन आप फ़िक्र ना करें आपकी परेशानी को हल करने के लिए हम हाज़िर है।

PayTm लोन कैसे देता है ?
PayTm लोन कैसे देता है ?

एक आसान सा उपाय लेकर जो की बिना ब्याज बिना किसी ऑफिस या दफ्तर के चक्कर कांटे ना ही कोई काग़ज़ी कारवाई का लोड और ना ही रिश्तेदारों और दोस्तों के सामने हाथ फैलाने की ज़रूरत है। क्योंकि इन सब बिमारियों का एक रामबाण इलाज आपके हाथ में है जिससे आप अभी ये पोस्ट पढ़ रहे हैं वो हैं आपका स्मार्टफोन। आप यूं समझ लीजिए की आपका फोन इतना स्मार्ट है की जरूरत के समय में आपकी समस्या को हल करने का माद्दा रखता है।

Paytm se loan kese le, Paytm postpaid loan, Paytm personal loan

आपकी जिज्ञासा को शांत करते हैं तो आईये चलों शुरू करते हैं –

पेटीएम (PayTm) क्या है ?

वर्तमान डिजिटल समय में अधिकांश लोग जानते हैं फोन पै क्या है लेकिन जो लोग अब भी नहीं जानते तो बता देते हैं। ये एक UPI ( यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस ) पर आधारित एक ऐप है जो कि ये ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का एक हिस्सा है जिसके माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान कर सकते हैं। PayTam App के माध्यम से उपयोगकर्ता एक दिन में एक लाख रुपए किसी भी खाते में आसानी से भेज सकता है। आप अपने मोबाइल से किसी भी खाताधारक के अकाउंट में तथा मोबाइल वालैट में पैसे डाल सकते हैं।



प्रश्न ये है कि आखिरकार PayTm लोन कैसे देता है ?

वर्तमान डिजिटल प्रतिद्वंद्वीता युक्त बाजार में हर कोई कम्पनी अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए उनके लिए नित नए प्लान और योजनाएं लेकर आतीं हैं उसी योजना का हिस्सा है PayTm से loan लें। Paytm अपने यूजर्स को Postpaid loan उपलब्ध कराता है जिसको उपभोगकर्ता को तय समय में लौटना पड़ता है।

PayTm से लोन कौन लें सकता हैं ?

पेटीएम से लोन लेने के लिए वैसे तो कोई विशेष अहर्ता नहीं है लेकिन वो भारतीय होना चाहिए। और उसके पास एंड्रॉयड या एप्पल संचालित स्मार्टफोन होना चाहिए जिससे कि गुगल प्लें स्टोर से और apple store से पेटीएम का ऐप डाउनलोड किया जा सकें क्योंकि बिना ऐप के लोन कैसे लिया जा सकता हैं। व्यक्ति की उम्र 23 साल से 60 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए।

बैंक लोन नहीं लेकर PayTm लोन क्यूं लें ?

  • आपके दिमाग में ये प्रश्न आया हीं होगा तों वजह साफ है कि Paytm पूर्णतः ऑनलाइन हैं आपकों आफलाइन भटकना नहीं पड़ेगा।
  • कम से कम काग़ज़ी दस्तावेज कार्रवाई के लोन उपलब्ध कराता हैं।
  • भारत में कहीं से भी अपने घर बेठे आवेदन कर सकते है।
  • आपके बैंक खाते में तुरंत डाल दिया जाता है ।




PayTm से कितना लोन लिया जा सकता हैं ?

सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न ये हैं कि लोन कितने रूपए तक मिलता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम से आप 4000 रूपये सें लेकर 3 लाख रूपए तक लोन लें सकते हों। लेकिन ये हर यूजर्स के उपयोग के अनुसार लिमिट अलग अलग हो सकती हैं।

PayTm लोन पर कितना ब्याज लेता है?

हम चाहें कोई भी लोन लें लेकिन हम सबसे पहले उसके इंटरेस्ट रेट देखते हैं। चाहे बैंक से लोन लिया जाये अथवा और किसी माध्यम से लिया गया हों तो आपको बता दें कि 30 दिन कि अवधि तक पेएटीम आपसे कोई ब्याज राशि नहीं लेता हैं। मतलब 0% ब्याज राशि उसके बाद कंपनी के Terms and conditions के अनुसार ब्याज राशि 3% देय होंगी।यदि आपकी ईएमआई और किस्त बकाया रहतीं हैं तो कंपनी 500 रूपए चार्ज वसुल सकतीं हैं।



Paytm लोन कितने दिनों में चुकाना पड़ता है ?

पर्सनल लोन की राशि को 18 से लेकर 36 महिने (3 साल) के अंदर लोक चुकता करना जरूरी है , नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जा सकती है।

पेटीएम का लोन कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं?

  • लोन के माध्यम से आप बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
  • मोबाइल बिलों का भुगतान कर सकते हों।
  • मकान किराए का बिल भर सकते हों।
  • शोपिंग का बिल भर सकते हों।
  • कोई भी सामान खरीद सकतें हो स्कैन और पै कर सकतें हों ।
  • पढ़ाई कि फिस भर सकते हों।
  • और भी कई कार्य है जो पेटीएम लोन के माध्यम से संपादित किए जा सकते हैं।




PayTm postpaid loan Documents

ज्यादा काग़ज़ी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आपके पास एक वैध Address proof और आईडी कार्ड होना आवश्यक है। उदाहरण स्वरुप – पासपोर्ट, डाइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आधार कार्ड इत्यादि जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हों।

लोन लेने की क्या है संपूर्ण प्रक्रिया? आइए जानते हैं

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन से गुगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से Paytm का ऐप डाउनलोड करें।
  2. App install होने के बाद नये यूजर्स अपना खाता पेटीएम ऐप पर बनाएं।
  3. खाता बनाने के लिए यूजर के पास अपनी वेलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर डालकर लॉगिन कर ले।
  4. मोबाइल नंबर वहीं डालें जो आपकी बैंक अकाउंट से जुड़े हुए हो अन्यथा लोन लेने में दिक्कत हो सकती हैं।
  5. खाता बनने के बाद यूजर अपनी KYC और बैंक डिटेल सत्यता के साथ भर दें।
  6. KYC और बैंक अकाउंट वेरीफाई सोनें के बाद यूजर्स अपनी पेएटीम यूपीआई आईडी बना लें।
  7. अब आप Paytm से लोन लेने के लिए Loans and credit Tab में जाए।
  8. Paytm postpaid पर क्लिक करें कुछ मांगी गई बेसिक जानकारी आपको देनी है।
  9. फिर आगे आपकों अपने व्यवसाय की जानकारी देनी है।
  10. अंत में आपकों बैंक ऑफर के साथ personal लोन के लिए अप्लाई कर देंना है।
  11. मात्र कुछ मिनटों के अंदर लोन राशि आपके खाते में जमा हो जायेंगी।
  12. अब आप किसी भी बिल का भुगतान करने के लिए Paytm postpaid money का उपयोग कर सकते हैं ।

Download Paytm App : Click here

Paytm Personal Loan Apply Online : Click Here

Earn Money From Paytm : Click Here

मित्रों हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्णतः विश्वास है पेटीएम से लोन कैसे ले 3 लाख का लोन कि हमारे द्वारा दी गई में अत्यंत उपयोगी जानकारी आपकी मुश्किल घड़ी में काम आयेंगी। और यदि आपको ये जानकारी अच्छी और ज्ञानवर्धक लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ साझा किजिएगा ताकि हमारी टीम द्वारा एकत्रित की गई इस जानकारी का अधिकतम लोगों को लाभ मिल सकें ।

Leave a Comment