myScheme.gov.in Portal : एक क्लिक में जाने किस – किस योजना का लाभ आपको मिल सकता है इस पोर्टल से : भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है लेकिन विभिन्न नागरिकों को कुछ ऐसी योजनाएं होती है जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं मिलने के कारण उस योजना में आवेदन नहीं कर पाते हैं और उस योजना से वह वंचित रह जाते हैं तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं वहां से आप कुछ नॉर्मल बेसिक जानकारी डाल कर के आप किन – किन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं , उन योजना की सूची देख सकते हैं , तथा वहां से ही आप डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन के साथ उस योजना से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं तो हमारे साथ ही इस पोस्ट में बने रहे हम आपको उस वेबसाइट के बारे में विस्तृत से बताते है जहां से आप बेसिक जानकारी डालकर योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हो कि आप उसमे पात्र है या नही।

myScheme क्या है?
myScheme सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए एक ई-मार्केटप्लेस है। myScheme का उपयोग करके आप विभिन्न सरकारी योजनाओं का पता लगा सकते हैं, अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। myScheme उपयुक्त सरकारी योजनाओं की खोज में नागरिकों के समय और प्रयास को कम करेगा। myScheme का आसान यूजर इंटरफेस आम लोगों को योजनाओं की खोज और आवेदन करने में बहुत मदद करता है।
myScheme Portal का उद्देश्य
myScheme एक राष्ट्रीय प्लैटफ़ॉर्म है जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाएं खोजने के लिए “वन स्टॉप” समाधान प्रधान करना है। यह एक परिवर्तनकारी एवं प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान प्रदान करता है जिसमे नागरिक की योग्यता के आधार पर योजना के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाती है। यह पोर्टल नागरिकों को उनके लिए सही सरकारी योजनाओं को खोजने में मदद करता है। यह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया को भी दर्शाता है। myScheme नागरिक को भिन्न भिन्न सरकारी वेबसाइटों पर जाने की समस्या को समाप्त करता है। myScheme प्लैटफ़ॉर्म का निर्माण, प्रबंधन और संचालन नैश्नल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) और केंद्रीय तथा राज्य मंत्रालयों एवं विभागों के सहयोग से किया गया है । myScheme.gov.in पोर्टल से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है।
myScheme Portal से लाभ
- पात्रता जांच – भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के जारी होने के बाद में उन योजनाओं की जानकारी भारत के किसी नागरिक तक उस योजना के बारे में जानकारी नहीं मिलने के कारण वह इस योजना में आवेदन नहीं कर पाता है इसलिए भारत सरकार ने myScheme.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया है इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि इस पोर्टल के माध्यम से जो भी उम्मीदवार योजना की जानकारी लेना चाहता है वह कुछ ही बेसिक डिटेल डाल कर उस योजना के बारे में पात्रता की जांच सेट कर सकता है। पोर्टल से आप विभिन्न मानदंडों और व्यक्तिगत विशेषताओं का उपयोग करके योजनाओं के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं ।
- योजना खोजक – भारत सरकार की ऐसी भी योजनाएं हैं जिनका नाम और प्रचार बहुत कम है लेकिन उन योजनाओं से लाभ अधिक है लेकिन भारत के एक सामान्य व्यक्ति तक उस योजना के बारे में जानकारी नहीं पहुंच पाने के कारण वह उन योजनाओं से वंचित रह जाता है इसके लिए myScheme.gov.in पोर्टल से विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए फिल्टर आधारित ड्रिल डाउन के साथ तेज और आसान खोज करके वो अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकता है।
- योजना विस्तार से – जो व्यक्ति myScheme.gov.in पोर्टल से अपनी बेसिक डिटेल जानकर योजना की जानकारी ले रहा है तो यदि उनके सामने जिन योजनाओं की लिस्ट आ रही है जिसमें वह पात्र हैं तो वह व्यक्ति उस योजना से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी इसी पोर्टल के माध्यम से ले सकता है तथा आवेदन करने का प्रोसेस और पात्रता संबंधित संपूर्ण जानकारी इसी वेबसाइट पर उस योजना से रिलेटेड उपलब्ध हो जाएगी तथा वह यदि आवेदन करना चाहता है तो वहां से डायरेक्ट ही आवेदन कर ।
myScheme.gov.in Portal से योजना की क्या – क्या जानकारी मिलती है?
भारत सरकार द्वारा जारी myScheme.gov.in Portal से किसी भी योजना की पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और उस योजना के तहत दिए जा रहे लाभों के बारे में विवरण मिलता है। साथ ही myScheme पोर्टल से योजना के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQs) का भी उत्तर उपलब्ध करवाता है । इस पोर्टल का इंटरफेस ईजी होने के कारण इसका उपयोग कोई भी कर सकता है।
myScheme Portal में कौन से क्षेत्रों की योजनाओं की जानकारी मिलती है ?
- कृषि
- ग्रामीण और पर्यावरण
- व्यवसाय और उद्यमिता
- शिक्षा
- स्वास्थ्य और कल्याण
- आवास और आश्रय
- बैंकिंग
- वित्तीय सेवाएँ और बीमा
- सार्वजनिक सुरक्षा
- कानून और न्याय
- विज्ञान
- आईटी और संचार
- कौशल और रोजगार
- सामाजिक कल्याण और अधिकारिता
- खेल और संस्कृति
- कर और राजस्व
- परिवहन और बुनियादी ढांचा
- यात्रा और पर्यटन, उपयोगिता और स्वच्छता
जैसे क्षेत्रों की लगभग 100 योजनाओं को एक विस्तृत श्रृंखला में योजनाएँ और सेवाओं की जानकारी myScheme Portal पर हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है ।
myScheme के माध्यम से योजना में अपनी पात्रता की जांच कैसे करे
मैंने आपको ऊपर बताया कि myScheme Portal के माध्यम से हम विभिन्न योजनाओं में अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं तो आप सभी के मन में सवाल होगा कि myScheme पोर्टल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में कैसे पात्रता की जांच कर सकते हैं तो उनको नीचे दिए वह प्रोसेस को फॉलो करना होगा उसके बाद मेरे नई स्कीम पोर्टल के माध्यम से किसी भी योजना में अपनी पात्रता को चेक कर पाएंगे ।
- सबसे पहले व्यक्ति जो योजना में पात्रता चेक करना चाहता है उसको myscheme.gov.in पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ फिर आपको होम पेज नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार दिखेगा ।
- उसके बाद में व्यक्ति को Find Schemes For You के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको अपने लिंग व आयु का चयन करना होगा और फिर Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की आपको फोटो में नीचे दिखाया जा रहा है ।
- फिर उपयोगकर्ता को राज्य का चयन करना होगा और अपने निवास क्षेत्र का चयन करना होगा और Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद में उपयोगकर्ता को अपनी सामाजिक श्रेणी का चयन करना होगा और Next के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको ऊपर दिए हुए फोटो के अनुसार दिव्यांगता व अल्पसंख्यक का चयन करना होगा और के Next के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब यहां पर आपको यह चयन करना होग कि आप विद्यार्थी और रोजगार करते है या नहीं औऱ Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- ऊपर फोटो दिए अनुसार एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपनी बी.पी.एल श्रेणी का चयन करना होगा और पारिवारीक आय का चयन करना होगा ।
- चयन करने के बाद Next पर क्लिक करना है , फिर नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार विभाग वाइज कितनी भर्तियों में आप पात्र हो उसकी लिस्ट दिखेगी ।
- अब आप जिन विभाग की भर्ती की जानकारी लेना चाहते है उस पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक करना है फिर आपके सामने नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार सभी योजनाएं आ जाएगी जिनमे आप पात्र हो । ( ये आपकी उन डिटेल्स के आधार पर बताएगा जो आपने पहले जानकारी दी है )
- उपयोगकर्ता पात्र योजनाओं की सूची से चयन कर सकता है और विस्तृत जानकारी, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों और आवेदन के साथ समर्पित योजना पृष्ठ से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है। प्रक्रिया करें और आवेदन करने के लिए आवेदन URL पर जाएं।
Important Links
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Conclusion
आज की इस खास पोस्ट में हमने आपको myscheme पोर्टल के माध्यम से योजना की पात्रता में जांच करने के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर अवश्य करें ताकि वह भी किसी भी योजना के बारे में जानकारी तुरंत ही कुछ बेसिक जानकारी डालकर प्राप्त कर सकें !!
Must Read>>>
- Gas Cylinder New Rate राजस्थान में अब गैस सिलेंडर ₹500 में मिलेगा
- Rajasthan English Medium Teacher Recruitment 2023 राजस्थान में 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में निकली नई भर्ती , यहां से करे आवेदन
- SSC CHSL Answer Key 2023 एसएससी सीएचएसएल आंसर की जारी , यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan CET Senior Secondary Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की ऑफिशियल आंसर की यहां से डाउनलोड करे
- IPL Schedule 2023 आईपीएल शेड्यूल, टीम लिस्ट, खिलाड़ी, मैच, स्थान और समय आदि की लिस्ट जारी , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी