MNREGA Ka Payment Kaise Check Karen : मनरेगा का पेमेंट घर बैठे ऐसे चेक करे 5 मिनट में – देश के बहुत से ऐसे नागरिक है जो मनरेगा में कार्य करते हैं, देश सभी जॉबकार्ड धारक नागरिक जिस भी कार्य को करते हैं उस कार्य का निश्चित धनराशि सरकार द्वारा उनके खाते में भेज दी जाती है । अब बहुत से ऐसे नागरिक हैं जो यह जानना चाहते हैं कि उनके खाते में यह राशि आई है या नहीं आई है तो वह घर बैठे मनरेगा में चेक कर सकते हैं कि हमने कितने दिन काम किया है और वह राशि हमारे खाते में जमा हुई है या नहीं हुई । उन सभी नागरिकों को अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आज की इस पोस्ट में हमने विस्तार से जाना है कि मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें । जो भी नागरिक या जॉब कार्ड धारक मनरेगा का पेमेंट चेक करना चाहते हैं वह नीचे दिए हुए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर के आसानी से घर बैठे मनरेगा का पेमेंट चेक कर पाएगा।
योजना का नाम | महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी |
लाभार्थी | ग्रामीण जॉब कार्ड धारक नागरिक |
उद्देश्य | ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना |
आधिकारिक वेबसाइट | nrega.raj.nic.in |
मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें: MNREGA Ka Paisa Kaise Check Karen
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत यानी मनरेगा के तहत देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर व बेरोजगार नागरिकों को रोजगार दिया जाता है। सरकार देश के सभी आवेदकों को जॉबकार्ड प्रदान करवाती है, जिसके माध्यम से कार्डधारकों को प्रतिदिन किये जाने वाले कार्य के आधार पर निर्धारित धनराशि सीधा उनके बैंक या पोस्ट ऑफिस खातों में ट्रांसफर करवाई जाती है । बहुत से नागरिक ऐसे होते हैं जो बैंक के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हमारे खाते में मनरेगा के पैसे आए हैं या नहीं आए हैं और उसके लिए वो चिंतित रहते हैं तो उनको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आज की इस पोस्ट में विस्तृत रूप से बताया गया है कि आप घर बैठे कैसे मनरेगा की लिस्ट में देख सकते हैं कि हम को कितना पेमेंट और कब ट्रांसफर किया है । जो भी जॉब कार्ड धारक या मनरेगा के कार्मिक यह देखना चाहते हैं कि मनरेगा का पेमेंट कब हमारे खाते में आया है तो नीचे दिए वह प्रोसेस को फॉलो करके वह आसानी से देख पाएंगे ।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2022 | Nrega Job Card List Rajasthan | Download Mgnrega List Rajasthan @nrega.raj.nic.in job Card
Nrega Job Card List Rajasthan 2022, nrega list 2022 rajasthan , नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान ,राजस्थान नरेगा लिस्ट 2022 ,nrega.nic.in 2022 list rajasthan , नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2022,Mnrega Payment Check Online Kaise Kare,Mnrega Official Website,Mnrega Card Download Online,Mnrega Payment Check Online kare मनरेगा का लाभ लेने के लिए आपका नाम जॉब कार्ड में होना आवश्यक है जिनका भी जॉब कार्ड में नाम होता है वह इसके लिए पात्र होता है । उन्हें यह जॉब कार्ड इसलिए मिलता है, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। नरेगा जॉब कार्ड में लाभार्थी परिवार के कार्यों का विवरण दिया रहता है। राजस्थान में मनरेगा की लिस्ट देखने के लिए जो भी नागरिक हैं वह नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से देख पाएंगे । राजस्थान मनरेगा के पेमेंट की भी जानकारी जो लेना चाहते हैं वह नागरिक नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके मनरेगा के पेमेंट की जानकारी भी ले सकते हैं । राजस्थान मनरेगा के पेमेंट की जानकारी लेने के लिए आपको इधर उधर कहीं पर भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे बिना किसी प्रॉब्लम के राजस्थान मनरेगा के पेमेंट की लिस्ट या पेमेंट की जानकारी देख सकते हैं । राजस्थान मनरेगा लिस्ट 2022 देखने के लिए राजस्थान के सभी नागरिक नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें ।
How to Check MNREGA payment : मनरेगा का पेमेंट ऐसे चेक करें
सरकार द्वारा प्रतिदिन करवाए जा रहे मनरेगा के कार्य की हाजिरी और पेमेंट की जानकारी सभी जॉब कार्ड धारक नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं । नरेगा जॉब कार्ड धारकों को पेमेंट की जानकारी लेने के लिए कुछ भी नहीं करना है बस उनको नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करना है । नीचे दिए वह प्रोसेस को फॉलो करने के बाद में मनरेगा का पेमेंट आसानी से चेक कर पाएंगे ।
- सबसे पहले आवेदक को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , डायरेक्ट ऑफिशियल वेबसाइट जाने के लिए ब्लू कलर के आधिकारिक वेबसाइट टेक्स्ट पर क्लिक करें ।
- होम पेज पर आवेदकों को Transparency & Accountability का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ आपको Job Cards के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर राज्यों क लिस्ट खुलकर आ जाएगी, जिसमे से आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
- जैसे ही आप राज्य के नाम पर क्लिक करने करेंगे आपके सामने कुछ नया फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि को दर्ज करना होगा।
- अब आपको Proceed के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपने राज्य के जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल लोगों की सूची दिखाई देगी, जिसमे उनके नाम और जॉब कार्ड नंबर प्रदान किए गए होंगे।
- यहाँ आपको अपने नाम को ढूँढ़कर अपने job card number पर क्लिक करना होगा।
- फिर जॉब कार्ड से संबंधित सारा विवरण प्राप्त हो जाएगा, यहाँ आपके द्वारा योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की सूची प्राप्त हो जाएगी, जिसमे से आप जिस भी कार्य या वर्ष के पेमेंट भुगतान की जाँच करना चाहते हैं, आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको नीचे District Number Of Musterol Used का विकल्प दिखाई देगा, जिसके आगे दी गई सख्या पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने मस्टरोल डिटेल्स खुलकर आ जाएगी जिसमे आपको मस्टरोल रोल संख्या, तारीख, कार्य का नाम, संख्या आदि जानकारी के साथ प्रतिदिन किये गए कार्य की उपस्थिति के अनुसार आपकी हाजरी की जानकारी, और हाजरी के आधार पर प्रदान की गई पेमेंट के कुल भुगतान आदि की जानकारी प्रदान की गई होती है।
Important Links
Check MNREGA payment Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Conclusion
तो आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि मनरेगा की पेमेंट की जानकारी हम कैसे घर बैठे नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं । जो भी नागरिक मनरेगा के पेमेंट की जानकारी लेना चाहते हैं वह ऊपर दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से मनरेगा के पेमेंट की जानकारी ले सकते हैं । यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने तमाम दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले!
Nrega FaQs
Rajasthan Nrega 2022 की पेमेंट लिस्ट क्या हम ऑनलाइन देख सकते है?
Ans – हाँ, आप नरेगा पेमेंट लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते है, ऑनलाइन लिस्ट देखने के लिए ऊपर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे ।
Rajasthan Mnrega 2022 का पैसा कैसे चेक करे?
Ans – राजस्थान मनरेगा का पैसा देखना बहुत ही आसान है आप नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के नरेगा पेमेंट की जानकारी ले सकते हैं ।
Must Read>>>
- Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen किसानों के लिए खुशखबरी फसल खराब होने पर सरकार दे रही मुआवजा ऐसे करें आवेदन
- MDSU University Time Table 2023 एमडीएसयू यूनिवर्सिटी बीए , बीएससी , बीकॉम परीक्षा 2023 के लिए टाइम टेबल जारी होने की डेट जारी
- Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या में वृद्धि , यहां से देखे आवेदन करने संबंधित संपूर्ण जानकारी
- IGNOU Recruitment 2023 इग्नू भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
- RSMSSB News Notifications 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया एक महत्वपूर्ण नोटिस , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
I really appreciate this post. I?¦ve been looking all over for this! Thank goodness I found it on Bing. You’ve made my day! Thank you again
Super-Duper website! I am loving it!! Will be back later to read some more. I am bookmarking your feeds also
Heya i’m for the first time here. I came across this board and I find It really useful & it helped me out a lot. I hope to give something back and help others like you aided me.