MDSU University Main Exam Form 2023 Apply Online महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन यहां से करे – जो अभ्यर्थी महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर परीक्षा 2023 के लिए आवेदन के लिए इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह इंतजार खत्म हो चुका है महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की ओर से मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं।महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाये जा रहे हैं ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र भरकर डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस हेतु जारी विज्ञप्ति में वर्णित तिथि के अनुसार रहेगी। इस बाबत परीक्षा शुल्क व ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु ई-मित्र कियोस्क तथा ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था है । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर मुख्य परीक्षा 2023 लेटेस्ट संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है ।

MDSU Exam Application Form 2023 Latest News
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन mdsu की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुका है । जो अभ्यर्थी महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 14 दिसंबर 2022 से 25 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं ।
कक्षा | बिना विलम्ब शुल्क | विलम्ब शुल्क रू. 100/– सहित | परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क सहित |
नियमित, पूर्व छात्र एवं स्वयंपाठी छात्र स्नातक परीक्षाएँ ( पास / ऑनर्स) भाग- प्रथम एवं तृतीय यथा- बी.ए./बी.कॉम / बी.एस.सी. / बी. एस. सी (गृह विज्ञान) / बी.एस.सी (आई.टी. नेचुरोपेथी, बायो टेक/बी.सी.ए./ बी.ए. एडीशनल
स्नातकोत्तर परीक्षाएँ (पूर्वार्द्ध एवं उत्तराद्ध)यथा- एम.ए. एम.कॉम एवं डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स |
14-12-2022 से 25-12-2022 | 26-12-2022 से 29-12-2022 | 30- 12- 2022 से 31&12&2022 |
उपरोक्त वर्णित सभी परीक्षाओं के प्रिन्टेड आवेदन पत्र (हार्ड कॉपी-दो प्रतियों में) संबंधित महाविद्यालय / केन्द्र / विभाग में जमा कराने की अंतिम तिथि | 27- 12- 22 | 30- 12- 22 | 31–12–22 |
उपरोक्त वर्णित सभी परीक्षाओं के आवेदन पत्र की विश्वविद्यालय प्रति मय सभी संलग्नकों के जाँच पश्चात् महाविद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालय में जमा कराने की अंतिम | 02–01–23 | 04–01–23 |
MDSU University Main Exam Form 2023 हेतु आवश्यक निर्देश
परीक्षार्थी सर्वप्रथम वैबसाईट www.mdsuexam.org अथवा www.mdsuexam.net पर visit करें। फार्म भरते समय समस्त प्रविष्टियां सावधानी पूर्वक भरे अधूरे भरे अथवा गलत भरे फार्म स्वतः निरस्त समझे जायेंगे फॉर्म में छात्र / छात्रा का नाम पिता एवं माता का नाम अक्षरतः वही हो जो उनकी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की अंकतालिका में अंकित है। नाम आगे श्री श्रीमती अथवा कुमारी अंकित नहीं किया जाये वैबसाईट का नियमित अवलोकन करते रहे।
- ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन करते समय अभ्यर्थी कियोस्क के ऑपरेटर को आवेदन भरते समय निम्नलिखित सावधानी रखने हेतु सूचित करें स्वयं के स्तर पर आवेदन भरने की स्थिति में भी निम्नलिखित सावधानी स्वयं रखें।
- वैबसाईट पर बताये अनुसार चरणबद्ध तरीके से अपनी प्रविष्टियां भरें।
- जो छात्र जिस परीक्षा के लिये आवेदन करना चाहते हैं वे सम्बंधित कक्षा का चयन करने के पश्चात् जो आवेदन-पत्र खुलता है उसमें सभी प्रविष्टियों को ध्यानपूर्वक भरें।
- जो आवेदन पत्र ई-मित्र कियोस्क पर भरे गये है उनके परीक्षा शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकेंगे।
- भरे गए आवेदन पत्र के आधार पर एक “Payment invoice” Generate होगी। जिसमें कि भरी गई समस्त प्रविष्टियों का विवरण तथा परीक्षा शुल्क की गणना अंकित होगी। इस “Payment invoice” की एक प्रति ई-मित्र कियोस्क से प्राप्त करें / छाप ले ।
- “Payment invoice” में दर्शायी गई समस्त प्रविष्टियों की भली प्रकार से जांच कर लें। यदि कोई संशोधन हो तो पुनः नया आवेदन-पत्र भर कर नई “Payment invoice” Generate करें। “Payment invoice” में भरी गई प्रविष्टियों से संतुष्ट होने के पश्चात ही भुगतान करें। एक बार परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के पश्चात् वह किसी भी स्तर पर लौटाया नहीं जायेगा।
- भुगतान करने के पश्चात् टोकन नम्बर / ट्रांजेक्शन आई.डी. तथा फॉर्म नम्बर डालने के पश्चात् फाईनल आवेदन-पत्र दो प्रतियों में (एक प्रति संबंधित महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र तथा दूसरी प्रति विश्वविद्यालय हेतु) मुद्रित किया जा सकेगा।
- नियमित एवं पूर्व छात्र ऑनलाईन पद्धति से भरे गए परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी ( दो प्रतियों में) मय संलग्नकों के संबंधित महाविद्यालय में जमा करवायेंगे।
- स्वयंपाठी छात्र ऑनलाईन पद्धति से भरे गये परीक्षा आवेदन-पत्र की (दो प्रतियों में) हार्ड कॉपी निकालने के बाद मय संलग्नकों के सम्बंधित महाविद्यालय में जांच एवं अग्रेषण हेतु जमा करवायेंगे। इसके पेटे अग्रेषण राशि रू.10/- स्वयंपाठी छात्रों को संबंधित महाविद्यालय में अलग से जमा करानी होगी।
- जो छात्र स्नातक प्रथम वर्ष (UG Part-1 ) अथवा स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध (PG-Prev.) परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं तथा उनका विश्वविद्यालय में पूर्व में नामांकन नहीं है, ऐसे छात्रों हेतु परीक्षा आवेदन पत्र के साथ ही नामांकन आवेदन पत्र भी ऑनलाईन प्रिन्ट होगा। ऐसे छात्र नामांकन आवेदन पत्र की समस्त प्रविष्टियों को भली भाँति जांच कर परीक्षा आवेदन-पत्र के साथ नामांकन आवेदन-पत्र का भी प्रिन्ट प्राप्त करें।
- ( अ ) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (RBSE ) से उत्तीर्ण विद्यार्थी, जो नामांकन आवेदन पत्र सहित परीक्षा फॉर्म जमा करवा रहे हैं। वे अर्हकारी (qualifying) परीक्षा की मूल अंकतालिका / डुप्लीकेट अंकतालिका जो कि बोर्ड द्वारा जारी की गई हो, जमा करावें
- (ब) RBSE के अलावा अन्य बोर्ड यथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आदि से उत्तीर्ण विद्यार्थी अपनी मूल अंकतालिका ( Original marksheet ) के साथ मूल माइग्रेशन प्रमाण-पत्र भी संलग्न करें ।
- ( स ) अन्य सभी अभ्यर्थी जो कि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में वर्तमान में नामांकित (Enrolled ) हैं यथा स्नातक द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष स्नातकोत्तर आदि, वे अर्हकारी (Qualifying) परीक्षा / परीक्षाओं की अंकतालिका की स्व प्रमाणित छाया प्रति (फोटो स्टेट) संलग्न करें ।
- (द) नियमित अभ्यर्थी उक्त दस्तावेज नामांकन आवेदन पत्र (Enrollment Form साथ संलग्न करें तथा पूर्व छात्र (Ex) एवं स्वयंपाठी (Non-Collegiate ) अभ्यर्थी उक्त दस्तावेज परीक्षा आवेदन पत्र (Exam Form के साथ संलग्न करें।
- जिन अभ्यर्थियों ने अपना प्रवजन प्रमाण-पत्र (migration certificate ) इस विश्वविद्यालय से निकलवा लिया है एवं अन्यत्र विश्वविद्यालय में जमा करवा दिया है. ऐसे अभ्यर्थी संबंधित विश्वविद्यालय का मूल प्रवजन प्रमाण-पत्र (migration certificate) प्राप्त कर इस विश्वविद्यालय के परीक्षा आवेदन पत्र के साथ आवश्यक रूप से जमा करावे ।
- सम्बंधित महाविद्यालय परीक्षा आवेदन-पत्र जमा करने से पूर्व यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थी उस कक्षा की पात्रता पूर्ण करता है तथा उसके परीक्षा आवेदन पत्र की सम्पूर्ण प्रविष्टियां पूर्ण रूप से सही भरी जा चुकी हैं। यदि आवेदन पत्र में किसी प्रकार की प्रविष्टि जैसे परीक्षार्थी के निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर, पूर्व में उत्तीर्ण किये गये अनिवार्य प्रश्न-पत्रों के नाम, पूर्व की कक्षा में प्राप्त किए गए अंक का विवरण पूर्व की परीक्षा के अनुक्रमांक तथा परीक्षार्थी के नामांकन आदि नहीं पाये जाते हैं तो उन्हें परीक्षार्थी द्वारा पूर्ण करवाने के पश्चात् ही परीक्षा आवेदन पत्र जमा करें आवेदन-पत्र की फोटो प्रति पर प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर एवं महाविद्यालय की मोहर अंकित कर परीक्षार्थी को रसीद के रूप में प्रदान करें। परीक्षार्थी द्वारा आवेदन-पत्र दो प्रतियों में जमा करवाया जायेगा जिसमें से एक महाविद्यालय प्रति तथा दूसरी विश्वविद्यालय प्रति होगी ‘महाविद्यालय प्रति को संबंधित महाविद्यालय अपने कार्यालय में संधारित करें तथा विश्वविद्यालय प्रति मय संलग्नकों के विश्वविद्यालय को निर्धारित तिथियों तक भिजवाने की व्यवस्था करे।
- विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क (स्पोर्टस बोर्ड शुल्क रू.70/- केवल नियमित के लिए एवं विकास शुल्क रू. 50/- नियमित पूर्व एवं स्वयंपाठी के लिए) सम्मिलित करते हुए आवेदन पत्र में अलग से दर्शाया गया है। महाविद्यालय हेतु विकास शुल्क की राशि रू. 50/- सम्बंधित महाविद्यालय द्वारा ही प्राप्त की जानी है।
- विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं के नियमित पूर्वछात्र एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाईन फॉर्म भरने की प्रारंभिक एवं अन्तिम तिथियां अलग से विज्ञप्ति में प्रकाशित की गई हैं।
- जिन छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर रखा है तथा उनका पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है ऐसे छात्र जिस कक्षा के लिए वर्तमान में पात्रता रखते हैं उस कक्षा के लिए निर्धारित समय अवधि में ऑनलाईन आवेदन-पत्र प्रस्तुत करें। पुनर्मूल्यांकन के पश्चात् यदि इनका परिणाम परिवर्तित होता है तो उसके द्वारा भरे गये आवेदन पत्र को पुनर्मूल्यांकन परिणाम अनुसार परिवर्तित कर दिया जायेगा। इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा अलग से विश्वविद्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित समय अवधि के पश्चात् परीक्षा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्धता प्राप्त समस्त महाविद्यालयों की सूची वेबसाईट पर आवेदन करते समय उपलब्ध रहेगी। परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केन्द्र आवंटित करने संबंधी सूचना उनके परीक्षा प्रवेश पत्र पर उपलब्ध करवाई जायेगी। (यह आवश्यक नहीं है कि विद्यार्थी ने जिस महाविद्यालय में आवेदन-पत्र जमा करवाया है वही उसका परीक्षा केन्द्र हो)Bबी.ए. परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा 3 साहित्य (Literature) विषयों का चयन नहीं किया जा सकेगा ।
- परीक्षा आवेदन-पत्र भरने हेतु समस्त जानकारियाँ जैसे दिशा निर्देश, परीक्षा फीस का विचरण एवं महाविद्यालयों संबंधी सूचना वैबसाईट पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी पूर्ण रूपेण भरे हुये परीक्षा फार्म की फीस (e-mitra) के माध्यम से विज्ञप्ति में दर्शायी गई तिथि अनुसार जमा करायें। ऐसे छात्र जो परीक्षा आवेदन पत्र भरकर फीस का भुगतान करने के पश्चात् निर्धारित तिथि में आवेदन पत्र को संबंधित महाविद्यालय में जमा नहीं कराते हैं, उन्हें सिर्फ परीक्षा शुल्क जमा कराने एवं ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।
- जो परीक्षार्थी स्नातक (बी.ए./बी.कॉम./ बी.एससी.) स्तर पर श्रेणी सुधार (अध्यादेश 169-E) के तहत करना चाहते हैं तथा उनका कोई वैकल्पिक विषय प्रायोगिक हो तो उसे पुन प्रायोगिक परीक्षा में प्रविष्ट होना अनिवार्य है।
- जो परीक्षार्थी परीक्षा स्नातक (कला, विज्ञान, वाणिज्य) में स्वयंपाठी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा आवेदन-पत्र भर रहे हैं उन्हें निर्देशित किया जाता है कि प्रायोगिक विषय के चयन करने वाले परीक्षार्थी केवल उसी परीक्षा केन्द्र से परीक्षा आवेदन-पत्र भरें जहां पर नियमित छात्रों के लिए वह विषय उपलब्ध है।
- विषय जो कि साथ नहीं लिये जा सकते हैं उन्हें न ले ।
- विस्तृत जानकारी हेतु विश्वविद्यालय के अध्यादेश ( ordinance) का अवलोकन करें। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय की परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि विश्वविद्यालय में आवेदन पत्र की एक प्रति जिस पर “UNIVERSITY COPY” अंकित है. प्रेषित की जानी है एवं इसके साथ केवल अर्हकारी कक्षा की अंकतालिकाओं की प्रति यथा तृतीय वर्ष हेतु प्रथम व द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण की एवं द्वितीय वर्ष हेतु प्रथम वर्ष उत्तीर्ण की अंकतालिकाओं की मात्र एक प्रति ही संलग्न की जानी है। इसके अतिरिक्त किसी अन्य दस्तावेज यथा जाति प्रमाण-पत्र, आधार प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड फीस इन्वॉईस महाविद्यालय का परिचय पत्र इत्यादि किसी भी दस्तावेज की प्रति संलग्न किये जाने की आवश्यकता नहीं है ।
How to Apply Online MDSU University Main Exam Form 2023
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा 2023 के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए वह प्रोसेस को फॉलो करके महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करें।
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर ‘Examination Portal पर क्लिक करना होगा।
- परीक्षा फॉर्म पोर्टल से Exam Form 2023 पर जाएं।
- परीक्षा फॉर्म 2023 में Category, UG/PG, Class/Faulty Type, College, Payment Mode का चयन करें।
- परीक्षा फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें।
- परीक्षा फॉर्म में दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर) अपलोड करें।
- अब निर्धारित परीक्षा फॉर्म शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- अंत में परीक्षा फॉर्म और फीस रसीद का प्रिंट आउट ले लें।
- अपने कॉलेज में परीक्षा फॉर्म और फीस रसीद का प्रिंट आउट जमा करें।
MDSU University Main Exam Form 2023 Important Links
MDSU University Main Exam Form 2023 Start Date | 14-12-2022 |
Last Date MDSU University Main Exam Form 2023 | 25-12-2022 |
Apply Online Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
MDSU University Main Exam Form 2023 Latets FAQs
MDSU University Main Exam Form 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर मैन एग्जाम फॉर्म 2023 के लिए आवेदन फॉर्म करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2022 है ।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर मैन एग्जाम फॉर्म 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर मैन एग्जाम फॉर्म 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी और सीधा लिंक ऊपर दिया गया है।
Must Read>>>
- Gas Cylinder New Rate राजस्थान में अब गैस सिलेंडर ₹500 में मिलेगा
- Rajasthan English Medium Teacher Recruitment 2023 राजस्थान में 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में निकली नई भर्ती , यहां से करे आवेदन
- SSC CHSL Answer Key 2023 एसएससी सीएचएसएल आंसर की जारी , यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan CET Senior Secondary Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की ऑफिशियल आंसर की यहां से डाउनलोड करे
- IPL Schedule 2023 आईपीएल शेड्यूल, टीम लिस्ट, खिलाड़ी, मैच, स्थान और समय आदि की लिस्ट जारी , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी