Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Vitran Yojana Merit List 2022 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना वरीयता सूची जारी : कालीचाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना में स्कूटी ( 10वी उत्तीर्ण) हेतु ऑनलाईन छात्रवृति आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिला शिक्षा अधिकारियों की अनुशंषा से FORWARD होकर मुख्यालय जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग 10वीं उत्तीर्ण) को प्राप्त आवेदन पत्रों की अस्थाई वरीयता सूची जारी की जा रही है जिसका अवलोकन विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर करावें। अभ्यर्थी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं ।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2022
अस्थाई वरीयता सूची में उल्लेखित छात्राओं का विवरण यथा नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, प्राप्तांक प्रतिशत, वर्ग, विद्यालय का नाम, विशेष योग्यजन वर्ग, आय आदि में किसी भी प्रकार की त्रुटि तथा दोहरा नाम अंकित हो गया हो, के संबंध में यदि किसी व्यक्ति (जिला शिक्षा अधिकारी छात्रा, अभिभावक, संबंधित विभाग या अन्य) को आपत्ति है, तो वो दिनांक-11.11.2022 तक लिखित में संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को अवगत करावें। सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी आयुक्तालय की ई.मेल आई.डी. sch.cce@rajasthan.gov.in के माध्यम से पूर्ण विवरण अंकित कर दिनांक 15.11.2022 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उक्त तिथि पश्चात् प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा। छात्रा द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जानकारी छिपाकर स्कूटी प्राप्त की जाती है यथा माता-पिता / अभिभावक की आय केन्द्रीय कर्मचारी / राज्य कर्मचारी / राजकीय उपक्रम / निगम बोर्ड कर्मचारी / वित्तपोषित संस्था का कर्मचारी जिनके द्वारा फॉर्म नम्बर 16 या आयकर विवरणी प्रस्तुत नहीं कर आवेदन पत्र में असत्य जानकारी अंकित की गई है तथा स्कूटी स्वीकृति पश्चात् स्वीकृतकर्ता अधिकारी को किसी भी माध्यम से जानकारी प्राप्त होती है तो सम्बन्धित छात्रा / अभिभावक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। दिव्यांग छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर ट्राईसाईकिल माँग करने पर प्राथमिकता से प्रदान की जायेगी। कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना 2020 के दिशा निर्देश क्रमांक- 2137 दिनांक 24.12.2020 में अनुसूचित जनजाति (ST) (10वीं उत्तीर्ण) की छात्राओं हेतु (जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग) सैकण्डरी उत्तीर्ण छात्राओं (TSP एवं NON- TSP) को ही स्टेट लेवल पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम 1000 छात्राओं का चयन कर स्कूटी देय होगी। जिसमें से 50 प्रतिशत स्कूटी अनुसूचित क्षेत्र की मूल निवासी छात्राओं के लिये आरक्षित है।

यदि अस्थाई वरीयता सूची में उल्लेखित छात्रा द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा गया है / छात्रा की निर्धारित उपस्थिति पूरी नहीं है / किन्हीं कारणों से छात्रा का नाम विद्यालय से पृथक कर दिया गया है, तो ऐसी छात्राओं की सूची संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी दिनांक 15.11.2022 तक उक्त ईमेल आईडी पर आयुक्तालय को प्रस्तुत करें। उक्त तिथि तक प्राप्त आपत्तियों के निराकरण पश्चात पात्र छात्राओं को स्कूटी स्वीकृति की सूची जारी कर दी जावेगी।
How to Check Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2022
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना अस्थाई मेरिट लिस्ट जारी हो गई है । जो अभ्यर्थी काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना की स्थाई मेरिट लिस्ट देखना चाहते हैं वह अभ्यर्थी नीचे दिए वह प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना की मेरिट लिस्ट को देख सकते हैं ।
- सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।
- इसके बाद Scholarship के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद काली बाई भील मेधावी छात्रवृत्ति स्कूटी योजना मेरिट लिस्ट 2021-22 के लिंक पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी तथा उसमें आप देख सकते हैं ।
Important Links
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Merit List (03/11/2022) ![]() |
Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
Must Read>>>
- Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen किसानों के लिए खुशखबरी फसल खराब होने पर सरकार दे रही मुआवजा ऐसे करें आवेदन
- MDSU University Time Table 2023 एमडीएसयू यूनिवर्सिटी बीए , बीएससी , बीकॉम परीक्षा 2023 के लिए टाइम टेबल जारी होने की डेट जारी
- Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या में वृद्धि , यहां से देखे आवेदन करने संबंधित संपूर्ण जानकारी
- IGNOU Recruitment 2023 इग्नू भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
- RSMSSB News Notifications 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया एक महत्वपूर्ण नोटिस , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I have truly enjoyed surfing around your blog posts. After all I’ll be subscribing to your rss feed and I hope you write again very soon!