Guest Faculty in Mahatma Gandhi Govt English Medium School प्राइवेट टीचर्स को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का बड़ा मौका

RAJEXAMNEWS.COM पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏
WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Follow Now

Guest Faculty in Mahatma Gandhi Govt English Medium School प्राइवेट टीचर्स को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का बड़ा मौका : ऐसे बेरोजगार युवा जो पढ़े लिखे होने के बावजूद भी नौकरी की तलाश में भटक रहे है, उन सभी के लिए सरकार के द्वारा विद्या संभल योजना की शुरुआत की गई है | विद्या संबल योजना के अंतर्गत निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर ने विद्या सम्बल योजना के तहत महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में “विद्या सम्बल योजना 2022” के अनुसार गैस्ट फेकल्टी के रूप में शिक्षकों को लगाए जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश सरकार द्वारा जारी किए है। इसके अनुसार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में गैस्ट फेकल्टी नियुक्त की जाएगी जिसके संबंध में इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

Guest Faculty in Mahatma Gandhi Govt English Medium School
महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल स्कूल में गेस्ट फैकल्टी

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम विद्यालयों में गैस्ट फेकल्टी योग्यता

Mahatma Gandhi राजकीय अंग्रेजी मीडियम विद्यालयों में गैस्ट फेकल्टी में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा उचित योग्यता का होना आवश्यक होगा । जिसके तहत जो योग्य उम्मीदवार है वो आवेदन कर सकते है । नीचे योग्यता संबंधित जानकारी दी जा रही है ,विस्तृत जानकारी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य देखे ।

निजी पदवार हेतु न्यूनतम अर्हता

पद नाम शैक्षिक अर्हता प्रशैक्षिक अर्हता
व्याख्याता (जीव विज्ञान) प्राणी विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / जीव-प्रौद्योगिकी में वि.अ.आ. द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी स्नातकोत्तर या समतुल्य परीक्षा परन्तु उन्होंने स्नातक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान का अध्ययन किया हो B.Ed
व्याख्याता (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) सुसंगत विषय में विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य परीक्षा B.Ed
वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय भाषा) वैकल्पिक विषय के रूप में सम्बन्धित विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
वरिष्ठ अध्यापक(विज्ञान) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी जैव रसायन विज्ञान में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान) इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र लोक प्रशासन दर्शन शास्त्र में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) न्यूनतम 50% अंको सहित गणित/ अंग्रेजी (संबंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ -द्वितीय अंग्रेजी माध्यम में स्नातक B.Ed / D.Ele.Ed न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नही की गई हो।
अध्यापक लेवल प्रथम 50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण B.Ed / D.Ele.Ed न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नही की गई हो।
शारीरिक शिक्षा शिक्षक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा C.P.Ed. or D.P.Ed. or B.P.Ed.
पुस्तकालयाध्यक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान मे डिप्लोमा में
प्रयोगशाला सहायक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी या समतुल्य परीक्षा

सेवा निवृत्त अभ्यर्थियों हेतु वांछित योग्यता

सेवा निवृत्त शिक्षक सेवा निवृत्ति के समय जिस पद पर कार्यरत था, केवल उस पद हेतु गैस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु पात्र होगा ।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Important Documents

राजस्थान विद्या संबल योजना हेतु आवेदन करने के लिए नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है । इसलिए ये सभी डॉक्यूमेंट्स आवेदनकर्ता तैयार रखे । आवेदन करने के लिए शिक्षकों को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे-

  • निवास प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • शैक्षिक और प्रशिक्षण दस्तावेज
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • भूमि प्रमाण पत्र एसएसी से संबंधित

गेस्ट फैकल्टी हेतु अधिकतम मानदेय Maximum Honorarium for Guest Faculty

पद कक्षा प्रति घण्टा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय
अध्यापक, लेवल-प्रथम लेवल द्वितीय 1 to 8 300/ 21000/
वरिष्ठ अध्यापक 9 to 10 350/ 25000/
प्राध्यापक 11 to 12 400/ 30000/
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक 300/ 21000/
प्रयोगशाला सहायक 300/ 21000/

गैस्ट फैकल्टी का सिलेक्शन या चयन प्रक्रिया Selection process in English Medium Schools under Vidya Sambal Yojana 

  • रिक्त रहे पदों पर विद्या सम्बल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकेगी।
  • इन गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में उनके अतिरिक्त 02 वरिष्ठतम शिक्षकों की कमेटी द्वारा महात्मा गाँधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के स्तर पर की जाएगी।
  • यदि दो वरिष्ठतम शिक्षक उपलब्ध नहीं हो तो समिति में संबंधित CBEO ब्लॉक के अन्य MGGES विद्यालयों में से दो वरिष्ठ सदस्यों की नियुक्ति करेंगे।
  • संस्था-प्रधान द्वारा विभागीय वेबसाईट एवं विद्यालय नोटिस बोर्ड एवं अन्य सार्वजनिक प्लेट फार्म पर किया जाकर योग्य आशार्थियों के आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर आमंत्रित किए जाएगें। उक्त प्रकाशन के लिए कलैण्डर निदेशालय से जारी होगा।
  • किसी भी रिक्त पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर वरीयता सूची तैयार कर वरीयतानुसार नियुक्ति दी जाएगी।
  • सेवा निवृत्त अध्यापक यदि B.Ed उत्तीर्ण है। तो अध्यापक लेवल द्वितीय के लिए संबंधित विषय अनुसार एवं यदि BSTC/D.El.Ed उत्तीर्ण है। तो अध्यापक लेवल प्रथम के लिए पात्र होंगे।
  • वरीयता सूची का निर्माण पद की न्यूनतम वांछित योग्यताओं में शैक्षणिक योग्यता का 75% व प्रशैक्षणिक योग्यता का 25% लिया जाकर कुल प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
  • एक जैसे नंबर होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के Candidates को प्राथमिकता दी जाएगी ।
  • आवेदन प्राप्त करने की अवधि व नियुक्ति जारी करने का कलैण्डर निदेशालय से जारी किया जाएगा।
  • चयनित अभ्यर्थी को गैस्ट फैकल्टी के पद हेतु दिये गये प्रस्ताव पर सात दिवस में सहमति प्रदान करनी होगी। इसके साथ ही संस्था प्रधान द्वारा तय किये गये समय पर वे कार्य करने आएंगे।
  • गैस्ट फैकल्टी को पूरी तरह ट्रेम्परेरी बेस पर रखा जाएगा।
  • गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों को उन्हीं दिशा-निर्देशों के अध्यधीन रखा जाएगा। जो वित्त विभाग के परिपत्र दिनांक: 30.03.2021 में वर्णित है।

Guest Faculty in Mahatma Gandhi School Important Links

Official Notification Click Here
Join Telegram Click Here
Apply Online Coming Soon…

4 thoughts on “Guest Faculty in Mahatma Gandhi Govt English Medium School प्राइवेट टीचर्स को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का बड़ा मौका”

  1. I like this web site very much, Its a very nice place to read and get information. “There is no human problem which could not be solved if people would simply do as I advise.” by Gore Vidal.

  2. When I initially commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get three e-mails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Appreciate it!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top