Rajasthan Daily current affairs रट लों ! ऐसे ही सवाल प्रतियोगी परीक्षा में छपते हैं । Free Daily Current affairs 25 may 2022

©® – Rajexamnews.com
1. सेवा नियमों में संशोधन कर अधिकतर भर्तियों से साक्षात्कार हटाया – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 44 सेवा नियमों में संशोधिन करते हुए अधिनस्थ वह चार अन्य सेवाओं में साक्षात्कार का भारांश कुल अंकों का अधिकतम 10% कर दिया है । एम एल कुमावत समिति के सुझाव पर ये निर्णय लिया गया ।
2. राज्य का प्रथम दृष्टि बाधित बालिका शिक्षण संस्थान – हाल ही में राज्य के प्रथम दृष्टि बाधित बालिका शिक्षण संस्थान का उद्घाटन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया है । इस दृष्टि बाधित बालिका शिक्षण संस्थान (दिव्य ज्योति बालिका शिक्षण संस्थान एवं पुनर्वास केन्द्र )की स्थापना जयपुर में की गई है जो राज्य का प्रथम दृष्टि बाधित बालिका संस्थान है ।
3. राजस्थान फ़सल सुरक्षा योजना – राजस्थान फ़सल सुरक्षा योजना के अंतर्गत आगामी 2 वर्षों में 1.25 करोड़ मीटर तारबंदी के लिए राजस्थान राज्य के किसानों को 125 करोड़ रुपए के अनुदान की मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है । कृषि बजट 2022-23 के अंतर्गत लाई गई 11 योजनाओं में से ये एक योजना है जो किसानों के खेतों की सुरक्षा के लिए है तारबंदी योजना ।
4. सौर ऊर्जा में सिरमौर बना राजस्थान – मेरकॉम इंडिया प्रोजेक्ट सोलर ट्रैकर के अनुसार सम्पूर्ण भारत में राजस्थान पहला राज्य बन गया है जिसने 10 गीगावाट की क्षमता को प्राप्त कर लिया है राज्य में स्थापित कुल विधुत क्षमता 32.5 गीगावाट है जबकि अक्षय ऊर्जा का योगदान 55% है तापीय ऊर्जा 43% शेष 2% परमाणु ऊर्जा का योगदान है । राज्य में स्थापित संपूर्ण बिजली क्षमता का 36% और नवीनीकरण ऊर्जा का 64% सौर ऊर्जा का योगदान है । नवीनतम सौर ऊर्जा नीति 2019 का उद्देश्य 2024-25 तक 30 गीगावाट तक सौर ऊर्जा का लक्ष्य हासिल करना है ।
5. Indian premier league (IPL) 2022 राजस्थान – वर्तमान में चल रहे आईपीएल 2022 जों की 15 वां संस्करण चल रहा है इस सीजन राजस्थान के 10 खिलाड़ी खेल रहे हैं । 1. खलील अहमद 2. महिपाल लोमरोर 3. रवि विश्नोई 4. कमलेश नागरकोटी 5 . दीपक चाहर 6. राहुल चाहर 7. अभिजीत तोमर 8. अशोक शर्मा 9. शुभम गढ़वाल 10. मुकेश चौधरी ।
इंडियन प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण (2008) को राजस्थान रॉयल्स ने जीता था और 14 वहां संस्करण चन्नई सुपर किंग्स ने जीता था ।
दोस्तों आशा करते हैं कि Rajasthan Daily current affairs 2022 के इस नए आर्टिकल से आप रोजाना राज्य में आयोजित होने वाली आगामी RAS / RPSC फर्स्ट ग्रेड /सेकंड ग्रेड / और तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती/ रीट 2022 / पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी/ पुलिस कांस्टेबल/ वन विभाग /विभिन्न प्रतियोगी प्रतीक्षा में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स की तैयारी में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी । ऐसे ही करंट अफेयर्स के लिए हमारे Telegram और Whatsapp ग्रुप में अवश्य जुड़े !!
Must Read>>>
- Rajasthan BSTC Cut Off Marks 2023 राजस्थान बीएसटीसी में इतने नंबर आ रहे हैं तो कॉलेज पक्की
- SKRAU Recruitment 2023 स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
- PM Yashasvi Scholarship Entrance Test Admit Card 2023 Related Big News Exam Cancel
- CTET Result 2023 Check link सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी , यहां से चेक करे
- RSPCB Recruitment 2023 राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती 2023 का शॉर्ट नोटीफिकेशन जारी