Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 25 September 2022

RAJEXAMNEWS.COM पर आप सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 🙏
WhatsApp Group (209) Join Now
Telegram Group (180K+) Join Now
Instagram Follow Now

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 25 September 2022 : नमस्कार दोस्तों यदि आप भी रोजाना करंट अफेयर पढ़ने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए करंट अफेयर के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आएं हैं। यह प्रशन आपके आने वाले एग्जाम के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाले हैं। अंत आप निचे दिए गए प्रशनो को जरूर पढ़ें। 

Free Day by Day modern affairs in Hindi

यहां हमने करंट अफेयर को बहुत ही आसान तरीके से समझाया हैं। हमने करंट अफेयर को प्रश्नोत्तरी के रूप में बदल दिया है, इसका फायदा यह होगा कि आपको करंट अफेयर आसान लगने लगेगा और अधिक समय तक याद रहेगा। इसके साथ ही हमने प्रत्येक प्रश्न को व्याख्या सहित समझाया हैं। आप आने वाली किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं कि तैयारी कर रहे हैं लेकिन यहां दी गई करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी सभी परीक्षाओं के लिए आवश्यक है। यह करंट अफेयर हमने सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संग्रहित की है।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 25 September 2022

Q. चेन्नई ओपन 2022 का खिताब किसने जीता है ?

(a) विनस विलियम्स

(b) लिंडा हविर्टोवा

(c) सानिया मिर्जा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: लिंडा हविर्टोवा

व्याख्या – चेन्नई ओपन 2022 का खिताब लिंडा हविर्टोवा ने जीता है ।

Q. कौन सा तैराक उत्तर अंग्रेजी चैनल को पार करने वाला सबसे उम्रदराज भारतीय बन गया है ?

(a) एल्विस अली

(b) फारुख शेख

(c) निशित गुप्ता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: एल्विस अली

व्याख्या – एल्विस अली तैराक उत्तर अंग्रेजी चैनल को पार करने वाला सबसे उम्रदराज भारतीय बन गया है।

Q. भारतीय नौसेना ने वाईजैग में कौन से 2 डाइविंग सपोर्ट बेसल लॉन्च किए है ?

(a) निस्तार

(b) निपुण

(c) उपरोक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: उपरोक्त दोनों

Q. 10वें IBSA त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय आयोग के सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की ?

(a) न्यूयॉर्क

(b) जापान

(c) चीन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: न्यूयॉर्क

व्याख्या – 10वें IBSA त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय आयोग के सम्मेलन की मेजबानी न्यूयॉर्क देश ने की।

Q. भारत सरकार ने किसे राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के नए महानिदेशक के रूप में नामित किया ?

(a) दिनकर गुप्ता

(b) राजेश प्रकाश

(c) भारत लाल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: भारत लाल

व्याख्या – भारत सरकार ने भारत लाल को राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के नए महानिदेशक के रूप में नामित किया।

Q. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने किसे ब्रांड एंबेसडर नामित किया है ?

(a) रोहित शर्मा

(b) रितिका सजदेह

(c) उपरोक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: रितिका सजदेह

व्याख्या – मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने रितिका सजदेह को ब्रांड एंबेसडर नामित किया है।

Q. स्वस्थ बेटी अभियान’ की शुरुआत राजस्थान के किस जिले से की गई है –

(a) भीलवाड़ा

(b) अलवर

(c) सवाई माधोपुर

(d) बूंदी

Ans: अलवर

व्याख्या – स्वस्थ बेटी अभियान’ की शुरुआत राजस्थान के अलवर जिले से की गई है।

Q. चुप्पी तोड़ो- सयानी बनो अभियान का संबंध है?

(a) बालिका उच्च शिक्षा

(b) बालिकाओं में कौशल विकास

(c) बालिकाओं में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन

(d) बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण

Ans: बालिकाओं में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन

Q. राजस्थान में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ‘मिशन सुरक्षित बचपन’ अभियान किस जिले में चलाया जाएगा?

(a) डूंगरपुर

(b) सवाई माधोपुर

(c) बूंदी

(d) बीकानेर

Ans: बूंदी

व्याख्या – राजस्थान में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ‘मिशन सुरक्षित बचपन’ अभियान बूंदी जिले में चलाया जाएगा।

Q. शिक्षा ‘प्रकाश एक अभियान’ किस जिले में चलाया जा रहा है

(a) जैसलमेर

(b) नागौर

(c) उदयपुर

(d) डूंगरपुर

Ans: नागौर

व्याख्या – शिक्षा ‘प्रकाश एक अभियान’ नागौर जिले में चलाया जा रहा है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपको दैनिक समसामयिकी और 25 September Current Affairs in Hindi के बारे में बताया है। यदि आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपको जरूर मदद करेगा। हमारे पुराने करंट अफेयर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

2 thoughts on “Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 25 September 2022”

  1. Hello just wanted to give you a quick heads up. The text in your post seem to be running off the screen in Firefox. I’m not sure if this is a format issue or something to do with browser compatibility but I thought I’d post to let you know. The style and design look great though! Hope you get the issue resolved soon. Cheers

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top