Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 23 September 2022 : नमस्कार, कैसे हो दोस्तों रोजाना कि तरह आज भी हम आपके लिए Current Affairs के Important Questions लेकर आएं हैं। जिस प्रकार आप rajexamnews.com पर विश्वास करते हैं उसी तरह हमारे द्वारा बनाए गए दैनिक समसामयिकी के प्रशन भी आपको आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल कराने में मददगार साबित होगा। यदि आप हमारे द्वारा तैयार किए गए Free Day by Day modern affairs के प्रश्नों को रोजाना पढ़ते हैं तो आप राजस्थान और केंद्र लेवल की किसी भी परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं।

Free Day by Day modern affairs in Hindi
यहां हम आपको हाल ही में घटित घटनाओं से सम्बंधित करंट अफेयर और प्रश्नों के साथ ही उनकी व्याख्या सहित बताया गया है। यहां दिए गए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के है। और इसी प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाने हैं। इसलिए आप इन सभी प्रश्नों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें। यहां दी गई सभी जानकारी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संग्रहित की गई हैं।
Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 23 September 2022
Q. मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति टी राजा
(b) न्यायमूर्ति रमणा
(c) न्यायमूर्ति दिनकर गुप्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: न्यायमूर्ति टी राजा
व्याख्या – मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति टी राजा नियुक्त किया गया है।
Q. 18वें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि कौन होगा ?
(a) राजनाथ सिंह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: अमित शाह
व्याख्या – 18वें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि अमित शाह जी होंगे।
Q. ऑस्कर 2023 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में किस भारतीय फिल्म को नामांकित किया गया है ?
(a) थाई जशे
(b) धुनकी
(c) छेलो शो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: छेलो शो
व्याख्या – ऑस्कर 2023 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में छेलो शो भारतीय फिल्म को नामांकित किया गया है।
Q. USAID और UNICEF द्वारा कौन सी श्रृंखला शुरू की गई है ?
(a) हाथ जोड़कर नमस्ते
(b) दूर से नमस्कार
(c) दूर से नमस्ते
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: दूर से नमस्कार
व्याख्या – USAID और UNICEF द्वारा दूर से नमस्कार श्रृंखला शुरू की गई है।
Q. रेड पांडा ट्रांसबाउंड्री कंजर्वेशन के लिए किन संगठनों ने भागीदारी की है ?
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउंडेशन
(b) वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर – इंडिया
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: उपरोक्त दोनों
Q. एशिया पैसिफिक फोरम की गवर्नेस कमेटी के सदस्य के रूप में किसे चुना गया है ?
(a) अरुण कुमार
(b) राजेश गुप्ता
(c) संजय कपूर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: अरुण कुमार
व्याख्या – एशिया पैसिफिक फोरम की गवर्नेस कमेटी के सदस्य के रूप में अरुण कुमार को चुना गया है।
Q. विदेश मंत्री ने UNGA के दौरान किन देशों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की ?
(a) फ्रांस
(b) UAE
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: उपरोक्त दोनों
Q. राजस्थान में नि:शकतायुक्त विशेष योग्यजनों को पेंशन के अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी?
(a) 500
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2000
Ans: 1000
व्याख्या – राजस्थान में नि:शकतायुक्त विशेष योग्यजनों को पेंशन के अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपए कि अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
Q. छठी एशिया पेसिफिक डेफ सीनियर बैडमिंटन एकल पुरुष युगल में अभिनव शर्मा ने कौन सा पदक जीता है?
(a) रजत
(b) स्वर्ण
(c) कांस्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: कांस्य
व्याख्या – छठी एशिया पेसिफिक डेफ सीनियर बैडमिंटन एकल पुरुष युगल में अभिनव शर्मा ने कांस्य पदक जीता है।
Q. भारत चीन सीमा पर मदद पहुंचाने वाले वायु सेना के चिनूक हेलीकॉटर की कमान राजस्थान की किस महिला फाइटर द्वारा संभाली जा रही है?
(a) स्वाति राठौड़
(b) मोहना सिंह
(c) स्नेहा शेखावत
(d) शिवांगी राठौड़
Ans: स्वाति राठौड़
व्याख्या – भारत चीन सीमा पर मदद पहुंचाने वाले वायु सेना के चिनूक हेलीकॉटर की कमान राजस्थान की स्वाति राठौड़ महिला फाइटर द्वारा संभाली जा रही है।
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने आपको दैनिक समसामयिकी और Free Day by Day modern affairs के बारे में बताया है। यदि आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपको जरूर मदद करेगा। हमारे पुराने करंट अफेयर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
Must Read>>>
- SSC CHSL Answer Key 2023 एसएससी सीएचएसएल आंसर की जारी , यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan CET Senior Secondary Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की ऑफिशियल आंसर की यहां से डाउनलोड करे
- IPL Schedule 2023 आईपीएल शेड्यूल, टीम लिस्ट, खिलाड़ी, मैच, स्थान और समय आदि की लिस्ट जारी , यहां से देखे संपूर्ण जानकारी
- Rajasthan Board Yearly Exam Time Table 2023 कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए वार्षिक परीक्षा हेतु टाइम टेबल जारी यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan Free Unit Electricity 2023 फ्री की 100 यूनिट का लाभ लेना है तो 31 मार्च तक करें ऐसा, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ
Hey very nice blog!! Man .. Excellent .. Amazing .. I will bookmark your website and take the feeds also…I am happy to find a lot of useful information here in the post, we need develop more techniques in this regard, thanks for sharing. . . . . .
I haven’t checked in here for a while because I thought it was getting boring, but the last several posts are great quality so I guess I will add you back to my everyday bloglist. You deserve it my friend 🙂